Vivo y100 price कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ धांसू फोन हुआ लॉन्च

Published by atharv on

वीवो के Y100 5G मे शानदार फीचर्स के साथ कलर चेंजिंग बैक पैनल मिल जाती है। Vivo Y100 सिंगल स्टोरेज वैरियंट में हुआ लॉन्च इसमे 16 जीबी तक रैम और 6.38 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दीया गया है 

Vivo y100 price in India

 Vivo Y100 Price in India  

Vivo Y100 स्मार्टफोन 6mm बेस्ड MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर और 8GB रैम के साथ 128GB सिंगल स्टोरेज वैरियंट में लॉन्च हुआ है। Vivo y100 price की बात करें तो स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन Twilight Gold, Pacific Blue और Metal Black जैसे तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा।  

वीवो Y100 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

वीवो के इस Vivo Y100 स्मार्टफोन में कलर बदलने वाला AG Fluorite Glass डिजाइन दिया गया है। फोन में 6.38 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 360Hz की सैंपलिंग रेट मीलती है इसमे 1300 निट्स ब्राइटनेस की सुविधा मिलती है।

बात करे प्रोसेसर की तो फोन में दमदार 6mm बेस्ड MediaTek Dimensity 900 प्रोसेसर मीलता है। इस Vivo Y100 फोनमें 8GB तक LPDDR4x रैम +128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाता है। स्टोरेज को हाइब्रिड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 1TB  तक इसका स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही साथ स्मार्टफोन में 8GB तक एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट ऑप्शन मिल रहा है। जीसके जरीऐ फोनमे 16GB तक रैम हो जाती है।

यह भी पढ़े Oppo Reno 8T 5G vs Oppo Reno 8 5G दोनो मे कोन है दमदार

Vivo Y100 स्मार्टफोन कैमरा फीचर्स कैसै है

बात करें कैमरा फीचर्स की तो Vivo Y100 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस OIS सपोर्ट के साथ आता हे इसमे 2 मेगापिक्सल का Bokeh कैमरा लेंस और 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस मिल जाता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए समाटॅफोन 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। 

Vivo Y100  बैटरी ओर कनेक्टीवी

स्मार्टफोन में 44W फ्लैश फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच OS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसके अलावा फोन को फोनको डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए खास IP54 रेटिंग मिली हुई है कनेक्टिविटी के लिए फोन में 2G, 3G, 4G और 5G और Wi-Fi Bluetooth जैसी सुविधा दी गई हैं। 


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।