Vivo Y32t launched in India 8GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ
Vivo Y32t स्मार्टफोन आकर्षक बेहद खास फोन है जीसको को कंपनी ने दो अलग-अलग प्रोसेसर के साथ ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. इस वीवो स्मार्टफोन में आपको 3 कैमरे और 5000mAh की बैटरी दी गई है तो चलिए इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हे
वीवो ने हाल ही में अपने Vivo Y32t स्मार्टफोन को लॉन्च किया हे जीसमे कंपनी ने अपने 4जी एलटीई सपोर्ट के साथ लॉन्च कर दिया है. वीवो के इस फोन की खासियतों की बात करें तो इस मोबाइल फोन को 2 प्रोसेसर मॉडल्स के साथ मार्केट मे लाया गया है, तो आइए आपको वीवो इस वाई32टी के फीचर्स केसे हे यह जानते है।
प्रोसेसर :
जैसा कि हमने आपको बताया है कि इस वीवो मोबाइल फोन को मार्केट मे दो चिपसेट के साथ लाया गया है, एक मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर वाले वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी यूएफएस 2.1 स्टोरेज दिया गया है. इस वेरिएंट में ब्लूटूथ वर्जन 4.2 का सपोर्ट मिलता है. वहीं इसके दूसरे मोडेल मे स्नैपड्रैगन 680 के साथ 8 जीबी LPDDR4x रैम ओर 256 जीबी का यूएफएस 2.2 स्टोरेज मौजूद है और ये एडिशन ब्लूटूथ वर्जन 5 सपोर्ट के साथ लाया गया है. Vivo T1 44W Review: क्या यह स्मार्टफोन हे व्लॉग के लिए बढीया है ?
डिस्प्ले:
डिस्प्ले की बात करे तो फोन में 6.51 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी प्लस 720 x 1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन ऑफर करती है. इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 89 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ उतारा गया है.
कैमरा:
कैमरे मे फोनके बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमे 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है.
बैटरी:
इसमे 5000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है. जो 18 वॉट के फास्टचार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है कनेक्टिविटी की बात करे तो फोन डुअल-बैंड वाई-फाई के साथ, जीपीएस, डुअल-सिम, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, ब्लूटूथ और 4G VoLTE को सपोर्ट करता है. फोन की सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, इसी के साथ आपको इसमे फेस अनलॉक सपोर्ट भी इस मे मील जाता है। Vivo Y22 14,499 के अंदर 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन भारतीय मार्केट मे लॉन्च
Vivo Y32t की कीमत
इस वीवो y32t मोबाइल फोन के मीडियाटेक हीलियो जी70 मॉडल के 8 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत करीब 12,487 रुपये रखी है. वहीं इसके स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से पैक्ड 8 जीबी रैम/256 जीबी मॉडल की कीमत लगभग 14,759 रुपये के आसपास रखी गई हे।