सिनेमा घरों में भोंकाल मचाने
के बाद OTT पर
आ रही है Puspha 2
सिनेमा घरों में आने के लगभग 56 दिनों के बाद Pushpa 2 OTT पर दस्तक देने वाली है।
कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़कर Puspha 2 अब तक दुनिया भर में 1,800 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा कमाई भी कर चुकी है।
OTT पर Pushpa 2 को 20 मिनट के एक्स्ट्रा कॉन्टेन्ट के साथ पेश किया जा सकता है।
OTT प्लेटफॉर्म Netflix की ओर से पुष्टि की जा चुकी है कि Allu Arjun Starrer Pushpa 2 Netflix के प्लेटफॉर्म पर आएगी।
उम्मीद है कि पुष्पा 2 का ओटीटी रिलीज़ जनवरी के लास्ट वीक या फरवरी की शुरुआत में हो सकता है,
Pushpa 2 से पहले अल्लु अर्जुन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में
देखे