Xiaomi 13 Pro: 50MP कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग से होगा लैस
Xiaomi के नए स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro को Snapdragon 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। वहीं फोन में 6.73 इंच की 2K OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है।
स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को भारत मे 26 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन के फीचर्स को लेकर भी कूछ जानकारी सामने आई है। इस इस फोन को कंपनी ने पहले ही घरेलू मार्केट में पेश कर दिया है। इस Xiaomi 13 Pro को भारत में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा।
Xiaomi 13 Pro की भारत मे कीमत
कंपनी के फोन का एक पोस्टर शेयर किया है, जीसमे इस फोन को भारत मे 26 फरवरी को भारतीय समय के अनुसार रात 9:30 बजे लॉन्च करने की बात कही गई है। Xiaomi ने अब तक इस फोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है। हालांकी कंपनी ने हाल ही में इस फोन को घरेलू मार्केट में 4,999 चीनी युआन करीबन 61,000 रुपये में लॉन्च किया है। भारत में भी इस फोन की इसी कीमत पर पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़े Vivo Y56 5G: बहुत कम कीमत पर डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक
Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
फोनके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो कंपनी ने अब तक फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, जैसा कि इस फोन को पहले ही घरेलू मार्केट में पेश कर दिया गया है। जीससे भारत में भी Xiaomi 13 Pro को इन्हीं स्पेसिफिकेशन से लैस किया जा सकता है। फोन के चाइनीज वेरियंट के अनुसार देखा जाए तो फोन को स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। वहीं फोन में 6.73 इंच 2K OLED डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है। फोन मे 12 जीबी LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिल सकती हे
Xiaomi 13 Pro का कैमरा फीचर्स
बात करें फोन के कैमरा सेटअप की तो भारत में इसे Leica की ब्रांडिंग वाले 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेटअप से लैस किया जाएगा। के सेल्फी के लिए फोन मे 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 4820 एमएएच की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन मे 50 वाट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी मिल सकती है।
फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और NFC का सपोर्ट मिलेगा। फोन मे वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिल सकती है।