Xiaomi 13 Ultra: DSLR जैसी मीलेगी फोटो, 1 पर्सेंट बैटरी भी 1 घंटा चलेगी

Published by atharv on

स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने अपना Xiaomi 13 Ultra को लॉन्च कर दीया है इसमें कंपनी ने Hibernation मोड दिया है जिसे लेकर दावा है कि यह बैटरी को काफी हद तक ऑप्टिमाइज करके सिफॅ 1 पर्सेंट बैटरी बचने के बाद भी फोन को 60 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Xiaomi 13 Ultra camera

शाओमी ने अपने नए फ्लैगशिप फोन Xiaomi 13 Ultra को चीन में लॉन्च कर दिया है। Xiaomi 13 Ultra के साथ Leica की ब्रांडिंग के साथ 1 इंच का कैमरा दिया गया है फोन में 16जीबी रैम और 1टिबी स्टोरेज के साथ आता है Xiaomi 13 Ultra के साथ शाओमी ने Hibernation मोड दिया गया है जिसको लेकर दावा है कि यह बैटरी को काफी हद तक ऑप्टिमाइज करता है। जीसहे इस मोड की मदद से सिर्फ 1 फीसदी बैटरी बचने के बाद भी स्मार्टफोन को 60 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।

Xiaomi 13 Ultra की कीमत

कीमत की बात करे तो Xiaomi 13 Ultra के 12GB रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 चीनी युआन यानी लगभग 71,600 भारतीय रुपये है, वहीं इसके 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 6,499 चीनी युआन यानी लगभग 77,500 रुपये है। फोन को 16 जीबी रैम के साथ 1TB स्टोरेज वेरियंट को भी पेश कीया है जीसकी कीमत 7,299 युआन यानी करीबन 87,000 रुपये है। हालांकि यह फोन भारत में कब लॉन्‍च होगा इसको लेकर फिलहाल कोई खबर नहीं है। इस Xiaomi 13 Ultra को ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन कलर मे खरीद सकते है।

Xiaomi 13 Ultra की स्पेसिफिकेशन 

Xiaomi 13 Ultra में 6.73 इंच की एमोलेड WQHD+ डिस्प्ले मीलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट  और 1,300 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। फोन में 4nm वाला स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ फोन में 16 जीबी तक LPPDR5X रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज है। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित MIUI 14 है। वहीं, ग्राफिक्स के लिए Adreno 740 GPU मीलता है।  

Xशाओमी 13 Ultra में Leica का सपोर्ट के साथ चार रियर कैमरे दीए हैं जिसमें पहला लेंस 50 मेगापिक्सल का 1 इंच वाला IMX989 सेंसर है। अन्य तीन लेंस 50 मेगापिक्सल के IMX858 सेंसर के साथ आते हैं। फोनमें सेल्फी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 13 Ultra की बैटरी 

Xiaomi 13 Ultra में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 90W की वायर और 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। कंपनी का दावा है कि फोनको महज 34 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकेगा। साथ ही फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।