Zebronics ZEB-Sound Bomb X1 wireless Earbuds 1399 मे इयरबड्स,स्पीकर और टोचॅ तीनो एक साथ

Published by atharv on

Zebronics ZEB- Sound Bomb X1 टच कंट्रोल के साथ स्पलैश रेसिस्टेंस

1399 मे 3 in 1 डिवाइस जीसमे इयरबड्स,स्पीकर और इन-बिल्ट टॉर्च भी सामिल

Zebronics ZEB- Sound Bomb X1

Zebronics ने भारतीय मार्केट में अपने नए 3 in 1 डिवाइस Zebronics ZEB- Sound Bomb X1 को लॉन्च कर दिया है। यह एक ब्लूटूथ वायरलेस ईयरबड्स है, लेकिन इसके साथ इसमे वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर के साथ इन-बिल्ट टॉर्च का सपोर्ट भी मिलता है। कंपनी का दावा है कि ईयरबड्स के साथ प्लेबैक टाइम 30 घंटे की बैटरी बैकअप मिलता 

Zebronics ZEB- Sound Bomb X1 की कीमत 

कंपनी ने इन 3 in 1 साउंड डिवाइस Sound Bomb X1 को ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में लॉन्च किया गया है। इस ईयरबड्स की कीमत 1,399 रुपये रखी गई है। ईयरबड्स को आप AMAZON ओर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते है।  

यह भी पढ़े Samsung Galaxy buds 2 Pro Review : डिजाइन ओर साउंड हे दमदार

Zebronics ZEB- Sound Bomb X1 की स्पेशिफिकेशन 

Zebronics के यह ईयरबड्स क्लियर ऑडियो क्वालिटी के साथ आते हैं। इसके साथ इनमे 13mm ऑडियो ड्राइवर्स का सपोर्ट मिलता है। Sound Bomb X1 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिल जाता है। 

वहीं इसके ब्लूटूथ स्पीकर की बात करे तो इसमे 36mm डायनामिक ड्राइवर और एलएडी टॉर्च के लिए इन-बिल्ट बैटरी का सपोर्ट मिलता है। ब्लूटूथ स्पीकर पावरफुल साउंड और बास के साथ आता है। ईयरबड्स में आपको टच कंट्रोल ओर इन-बिल्ट माइक का सपोर्ट मिलता है। ईयरबड्स को स्पलैश प्रूफ की रेटिंग भी मिलती है। 

यह भी पढ़े Realme 10 5G: 8GB RAM के साथ 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी 15000 के अंदर

Zebroncs ZEB- Sound Bomb X1 की बैटरी 

इसकी बैटरी को लेकर दावा हे की यह 30 घंटे का बैटरी बैकअप देते है। वहीं ब्लूटूथ स्पीकर के साथ 19 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दिया गया है। ईयरबड्स को आप स्मार्टफोन, टैबलेट और अपने लैपटॉप के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है।ईयरबड्स में केस के साथ क्विक चार्जिंग के लिए यूएसबी-टाइप सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है।  


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।