Oppo Reno 8T 5G Review: शानदार डिजाइन के साथ अच्छे कैमरा फीचर्स वाला ओप्पो फोन

Published by atharv on

प्रीमियम स्पेक्स के साथ ओप्पो के इस फोन का लुक भी काफ़ी क्लासी लगता है। है। Reno सीरीज़ के इस फोन में स्लिम Snapdragon प्रोसेसर और SuperVOOC चार्जिंग सिस्टम दी गई है। फोन  5G को सपोर्ट करता है। चलिए जानते है की कैसा हे यह फोन इसके रिव्यु मै।

Oppo Reno8 T 5G Review in hindi

Oppo Reno 8T 5G Review: कीमत

ओप्पो रेनो 8T 5G के 88GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 26,999 रूपए है। फोनको 2 रंगो सनराइज गोल्ड (Sunrise Gold) और मिडनाइट ब्लैक (Midnight Black) मे उपलब्ध है.स्मार्टफोन एक सिल्वर-ग्रेइश बॉक्स में आता है जिसमें यूएसबी डेटा केबल,एडाप्टर, बुकसेफ्टी ओर प्रोटेक्टिव फोन केस जैसी चीजे साथ मै आती है।

Oppo Reno8 T 5G: डिज़ाइन कैसी है

डिजाइन की बात करे तो इस Reno 8T 5G के पैनल में ऊपरी बाएँ कोने में एक ओवल आकर का कैमरा मॉड्यूल मीलता है. और बैक पैनल में Oppo ग्लो डिज़ाइन मीलती है जो सूरज की रोशनी से अपना रंग बदलती है।

इस OPPO Reno 8T फोन के बेक पैनल पर किसी भी प्रकार के उँगलियों के निशान नहीं पडते और नाही इस पर कोई गंदगी लगती हैस्मार्टफोन स्टाइलिश लुक्स और वज़न में हल्का होने के कारण से इसे एक हाथ से आराम से पकड़ा जाता है साथ ही साथ स्मार्टफोन दिखने में भी शानदार लगता है।

यह भी पढ़े Samsung Galaxy S23 Ultra आज तक का सबसे पावरफुल फोन

Oppo Reno 8T 5G Review: डिस्प्ले कैसी है

OPPO Reno 8T 5G review hindi

डिस्प्ले की बात करे तो Oppo Reno 8T T 5G में 6.7 इंच की curved dragon tell स्टार 2 AMOLED पैनल दीया गया है, जिसमें FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ 93% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिल जाता और 16.7 मिलियन कलर्स हैं। स्मार्टफोन मे 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. डिस्प्ले एक्सपीरियंस की बात करे तो फोन में वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आती है फोन की वीडियो क्वालिटी काफी पसंद आई इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले है.

Oppo Reno 8T 5G Review: कैमरा

कैमरे की बात करे तो Oppo Reno 8T 5G मे बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दीया गया है। इसमें 108MP का मेन कैमरा सेंसर, 2MP का डेप्थ कैमरा और 40x माइक्रोलेंस कैमरा मीलता है। कैमरा के साथ फोन में नाईट मोड, पोर्ट्रेट मोड, वीडियो, एक्स्ट्रा एचडी, स्लो-मो, पैनोरमा, डुअल व्यू वीडियो जैसे बहुत से फीचर्स दिए हुए हैं। साथ ही इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा भी मीलता है फोन के कैमरे से अच्छी फोटोज कैप्चर की जा सकती है साथ ही इसमे सेल्फीज भी क्रिस्प और क्लियर आती है।

Oppo Reno 8T 5G: परफॉरमेंस कैसी है

परफॉर्मेंस की बात करे तो Oppo Reno 8T समाटॅफोन Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट द्वारा संचालित है जिसमें 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मीलती है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोनमे एक App से दूसरी App पर जाने के दौरान इसमे कोई लैग इश्यू दिखाई नही दीया हांलाकी फोन मे प्री इंस्टॉल्ड बोलटेयर मीलते हे इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 13 बेस्ड ColorOS 13 है, जो आपको कई सारे कस्टमाइज़ेशन के ऑप्शन देता है। 

यह भी पढ़े Vivo y100 price कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ धांसू फोन हुआ लॉन्च

Oppo Reno 8T Review: बैटरी लाइफ

Oppo Reno 8T 5G में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी लाइफ की बात करे तो फोनके नोबेल उपयोग के साथ बैटरी पूरे दिन चलती है, हालांकि ज्यादा इस्तेमाल करने पर फोन की बैटरी को चार्ज करने की जरूरत पड़ती है लेकिन 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट से यह स्मार्टफोन लगभग 50 मिनट में 0 से 100% चार्ज हो जाता है, 

इसके हिसाब से यह स्मार्टफोन उन लोगों के लिए अच्छा है जो 40 हजार से कम कीमत के अंदर एक ऑल राउंडर फोन खरीदना चाहते हैं। 


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।