1500 रुपये से कम कीमत पर ब्लूटूथ-कॉलिंग के साथ 122 स्पोर्ट्स मोड वाली NoiseFit Crew Smartwatch लॉन्च
हाल ही में Noise ने अपनी एक ओर 122 स्पोर्ट्स मोड और 100 से अधिक कस्टमाइड वॉच फेस वाली नई स्मार्टवॉच NoiseFit Crew को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टवॉच की कीमत 1499 रुपये है। चलिए जानते हे इसके फीचर्स के बारे में
लोकप्रिय बियरेबल ब्रांड Noise ने अपने यूजर्स के लिए अपनी नई NoiseFit Crew Smartwatch को ब्लूटूथ-कॉलिंग फीचर के साथ लॉन्च किया है। इसमे राउंड डायल और 100 से अधिक क्लाउड-आधारित वॉच फेसेस मिलते हैं। यह स्मार्टवॉच एडवांस कॉलिंग और फिटनेस फीचर्स के साथ आती है,
स्मार्टवॉच की कीमत
इस NoiseFit Crew की कीमत भारत में 1,499 रुपये रखी है और इस कॉलिंग स्मार्टवॉच को आप नॉइस की ऑफिशियल वेबसाइट gonoise.com या ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टवॉच को 5 रंगों मे खरीद सकते है जीसमे जेट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, सिल्वर ग्रे, फॉरेस्ट ग्रीन और रोज पिंक शामिल है।
यह भी पढ़े Fire-Boltt Blizzard Smartwatch कॉलिंग फीचर के साथ भारत में लॉन्च, Rolex की तरह दीखती है
NoiseFit Crew Smartwatch के स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टवॉच में1.38-इंच टीएफटी राउंड डिस्प्ले दी गई है, जो 240×240-पिक्सेल रिज़ाल्यूशन के साथ 500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
वॉच मे मैटेलिक फिनिश के साथ नॉन-एमोलेड डिस्प्ले भी है। इसके अलावा स्मार्टवॉच सीमलेस डिवाइस पेयरिंग के लिए सिंगल-चिप ब्लूटूथ v5.3 पर काम करता है।
स्मार्टवॉच मे ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के लिए, नॉइज़फिट क्रू में इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफ़ोन दीया गया है, जिसके मदद से यूजर्स स्क्रीन पर डायल पैड से सीधे वॉच से कॉल कर सकते हैं।
हेल्थ फीचर्स के लिए, NoiseFit Crew एक इनबिल्ट नॉइज हेल्थ सूट के साथ आता है, जीसमे SpO2 मॉनिटरिंग, हार्ट रेट,स्लीप मॉनिटर के साथ सांस लेने के पैटर्न और गतिविधि के स्तर को ट्रैक करता है। स्मार्टवॉच में महिला साइकिल ट्रैकिंग की मीलता है इसमे 122 स्पोर्ट्स और 100 से ज्यादा कस्टमाइड वॉच फेस भी मीलते हैं।
यह भी पढ़े Zebronic ICONIC Smartwatch Review कैसी हे ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच
बैटरी की बात करे तो NoiseFit Crew स्मार्टवॉच मे सात दिनों तक की बैटरी लाइफ मीलती है। स्मार्टवॉच एक मैग्नेटिक चार्जर के साथ आती है। स्मार्टवॉच iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन दोनों के साथ कम्पैटिबल है। वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिलता है।