Zebronic ICONIC Smartwatch Review कैसी हे ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच

Published by atharv on

Zebronics Iconic smartwatch AMOLED Display With Bluetooth Calling Features

कम कीमत पर जबरदस्त फीचर्स वाली स्मार्टवॉच जाने सब कुछ इस रिव्यू मे

Zebronics ICONIC Smartwatch Review

इस समय मार्केट मे काफी सारी स्मार्टवॉच मौजूद हैं और सभी अलग-अलग फीचर्स के साथ आते हैं लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे जिसमें आपको मल्टीपल फीचर्स के एक पैक के साथ आती है, इस स्मार्टवॉच मे एमोलेड डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, स्टाइलिश लुक और अलग-अलग हैल्थ फीचर्स भी मिलते है। हम बता रहे हैं Zebronics Iconic स्मार्टवॉच के बारे में जिसे भारत मे कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। यह एक बजट रेंज मे मिलने वाली वॉच है जिसको 5000 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद हम इस Zebronic Iconic Smartwatch Review आपके साथ शेयर करेंगे ।

यह भी पढ़े Realme Watch 3 Pro Review : 1.78″ AMOLED Display ब्लूटूथ कॉलिंग और GPS Tracking

Zebronic Iconic smartwatch Review डिजाइन
सबसे पहले इसके डिजाइन की बात करे तो स्मार्टवॉच देखने में काफी यूनिक और स्टाइलिश लुक के साथ आती है खास कर इसका मैटल लुक इसे काफी प्रीमियम भी बनाता है। इसके लुक में एक एड-ऑन एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जो है, इसमें रेगुलर वॉच स्ट्रैप की जगह मैटेलिक स्ट्रैप्स का इस्तेमाल किया गया है, इसका लुक ही इसका सबसे आकर्षक फीचर है जो इसे रेगुलर वॉच से काफी हद तक अलग बनाता है। साथही इसमें मैग्नेटिक सपोर्ट भी मिलता है जिससे यूजर्स इसे आसानी से वियर कर सकते है।

Zebronic Iconic Smartwatch का डिस्प्ले

डिस्पले की बात करे तो स्मार्टवॉच में 1.8 इंच का एक एमोलेड डिस्प्ले मिलता है सबसे अच्छा इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का ऑप्शन मिलता है, जिसे आप इस वॉच को बिना टच किए डेटा को आसानी से देख सकते हैं। इसके डिस्प्ले के कलर्स काफी वाइब्रेंट हैं जो स्क्रीन पर काफी नेचुरल दिखते हैं। हालांकि, इसके डिस्प्ले का जो टच रिस्पांस है वो थोड़ा स्लो लगा, जिससे इसे स्क्रॉलिंग करने में भी थोड़ी दिक्कत आती है। इसकी डिस्प्ले की ब्राइटनैस भी काफी अच्छी है जिससे आपको इसे धूप में या आउटडोर में इस्तेमाल करने में भी आसानी होती है।

यह भी पढ़े Samsung Galaxy buds 2 Pro Review : डिजाइन ओर साउंड हे दमदार

Zebronic Iconic के हेल्थ फीचर्स

Zebronic ICONIC में युजर हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए इसमे पेडोमीटर, कैलोरी बर्न, डिस्टेंस ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकर जैसे सभी जरूरी फिटनेस फीचर्स मिलते हैं। साथ ही हार्ट रेट, SpO2 और BP मॉनिटरिंग जैसी सुविधाएं आपको अपने फिटनेस टारगेट को बनाए रखने के लिए हेल्पफुल होंगी। इसमे 100 से भी ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड मील जाते हे।

Zebronic Iconic की बैटरी

बैटरी के बारे मे बताए तो चार्जिंग के लिए स्मार्टवॉच में 250mAh की बैटरी मिलती है। इसको यूज कर पता लगा कई इसे फुल चार्ज करने में 1 से 1.5 घंटे तक का समय लगता हे, साथ ही वॉच को एक बार  चार्ज करने मे साथ 2 से 5 दिन तक का बैकअप मीलता हे। वहीं इस वॉच पर कॉलिंग और सभी हेल्थ फीचर्स का इस्तेमाल किया तो ये वॉच 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है। मेरे हिसाब से इसकी बैटरी परफॉर्मेंस और बेहतर हो सकती थी क्योंकि इस रेंज मे मिलने वाले से कम हे

आप इस स्मार्टवॉच को AMAZON मे 4,999 रुपये में खरीद सकते  है। इस कीमत में आपको इस वॉच में काफी सारे ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो एक बेहद प्रीमियम सेगमेंट वाली वॉच में देखने के लिए मिलते हैं। वॉच में एक बड़ा ओर शानदार डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, वोईस असिस्टेंट, सपोर्ट्स मोड, हैल्थ ट्रेकिंग फीचर्स जैसी सुविधांए मिलती हैं। देखने में भी ये वॉच काफी स्टाइलिश और यूनिक लुक के साथ आती है, हालांकि  लुक्स और डे-टू-डे टास्क के लिहाज से एक बजट रेंज वाली वॉच खरीदना चाहते हैं तो इस स्मार्टवॉच को अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।