10000 रुपये से कम कीमत वाला दमदार फोन! मीलता हे शानदार कैमरा देखे Infinix Note 12i Review मे

Published by atharv on

भारत मे Infinix ने हालही मे अपने नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Infinix Note 12i को लॉन्च किया है। फोन कै कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद हम आपके लिए इसका रिव्यु लेकर आए है।

Infinix Note 12i Review फ्लिपकार्ट

Infinix Note 12i Review: Infinix का Note 12i स्मार्टफोन एक एंट्री-लेवल मॉडल है, फोन को भारत मे 9,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इस फोन में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, साथही इसमे 6.72-इंच का AMOLED डिस्प्ले दी गई है चलिए जानते है कैसा है इनफिनिक्स का यह स्मार्टफोन में।

Infinix Note 12i Review : डिजाइन और डिस्प्ले

डिजाइन की बात करे तो फोन के रियर पैनल पर पॉलीकार्बोनेट के साथ मैट फिनिश दीया है। इसमें उभरा हुआ कैमरा मॉड्यूल दीया गया है, जीसमे एक एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे आते है। फोन इसके दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर के साथ पावर बटन मे इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दीया हे नीचे की तरफ 3.5 मिमी हेडफोन जैक मील जाता है  

डिस्पले की बात करे तो Note 12i में  6.72-इंच का AMOLED डिस्प्ले मीलतता है, जो 1,000nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। जीससे फोन को धूप मे ले जाने पर फोन की ब्राइटनेस को आप बढ़ा सकते हो ओर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हो 

यह भी पढ़े Vivo Y100 Review : कलर चेंजिंग फीचर के साथ प्रीमियम डिजाइन वाला वीवो का नया स्मार्टफोन

प्रोसेसर

परफॉर्मेंस क लीए इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर सपोर्ट दीया गया है, इसमें आपको 4GB LPDDR4x RAM के साथ 4GB तक की वर्चुअल RAM मिलती है।, फोन में गेमिंग मोड की सुविधा उपलब्ध है। जीससे आप इस पर हाई-एंड गेम चला सकते है, हालांकि हाई ग्राफिक सेटिंग्स की बजह से थोड़ी समस्या हो सकती है।

Infinix Note 12i Review: कैमरा

इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जो दिन की रोशनी  में बेहतर क्वालिटी की फोटो क्लिक कर सकता है। वहीं नाइट मोड की बात करें तो इसमे फोटो में थोड़ी कम क्लारिटी मिलती है। लेकिन बजट रेंज के हिसाब से कैमरा फीचर्स काफी सही है।

बता दें कि Note 12i फोन पर 30fps पर फुल एचडी वीडियो तक कैप्चर कीया जा सकता है। अच्छी लाइटिंग मे इससे शानदार वीडियोज रेकॉर्ड कर सकते हे वहीं इसके साथ यह 240 fps पर स्लो-मोशन वीडियो को शूट करता है।

बैटरी की बात करे तो Note 12i में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। जीसके साथ 33W फास्ट चार्जर मीलता है फोन को 1 घंटे 20 मिनट में फुल चार्ज कर सकता है। फुल चार्ज होने पर आप इस फोन को आराम से 1 दिन के आधिक समय तक चला सकते है।  

इसमें 50MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी और कई बेहतरीन फीचर्स मिल जाते है जो इस बजट के हिसाब से काफी सही है। अगर आप एक बजट फोन खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक सही स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़े Oppo Reno 8T 5G Review: शानदार डिजाइन के साथ अच्छे कैमरा फीचर्स वाला ओप्पो फोन


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।