Vivo Y100 Review : कलर चेंजिंग फीचर के साथ प्रीमियम डिजाइन वाला वीवो का नया स्मार्टफोन

Published by atharv on

वीवो ने अपनी वाय सीरीज के तहत अपना लेटेस्ट फोन वाई100 भारत मे लॉन्च कर दिया है और वीवो का यह फोन एक सुंदर कलर चेंजिंग करने वाले बैक पैनल के साथ आता है जीससे फोन को धूप में ले जाने पर जादू दिखाता है। फोनमे 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

Vivo Y100 Review hindi in India

फोन मे डाइमेंसिटी 900 चिप दी गई हे जो आसानी से डेइली युजेस के काम कर सकता हे फोन मे आपको पीछे की तरफ 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। Vivo Y100 में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। चलिए जानते हे यह कलर चेंजिंग वाले फोन Vivo Y100 Review मे

Vivo Y100 फोन की कीमत

वीवो Y100 को भारत में सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है।फोन को तीन अलग-अलग कलर ऑप्शन मे खरीदा जा सकता है जीसमे ट्वाइलाइट गोल्ड, पैसिफ़िक ब्लू और मेटल ब्लैक शामिल है.

Vivo Y100 Review :डिजाइन

वीवो के इस फोन की डिजाइन की बात करे तो कंपनी वास्तव में इसके डिजाइन पर कुछ काम किया है डिजाइन के मामले मे फोन बहुत ही आकर्षक डिजाइन के साथ आता है, ग्लास बैक और बड़े कैमरा लेंस के साथ फोन शानदार और यह काफी प्रीमियम लगता है। फोन को विना कवर के भी एक हाथ से आराम से इस्तेमाल कर सकते हे साथ ही इसमे कलर चेंजिंग के साथ फोन को जब आप धूप में ले जाते हो तब इसका  असली जादू दिखाता है। Vivo Y100 में रंग बदलने वाला बैक पैनल है जीससे सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर शानदार दीखता है

फोन का वजन लगभग 181 ग्राम है जीससे हाथ में काफी हल्का महसूस होता है साथ ही  इसमें IP54 रेटिंग फोन के दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मील जाते हे जबकि नीचे की तरफ टाइप-सी पोर्ट, लाउडस्पीकर और 3.5 एमएम का ऑडियो जैक दीया है।

यह भी पढ़े Poco X5 Pro Review : मीड रेंज का बेहतर गेमिंग फोन

Vivo Y100 Review :डिस्प्ले

वीवो Y100 में 6.38 इंच का AMOLED  फुल एचडी + डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता ​​है बाहर धुप मे ले जाने पर फोन की ब्राइटनेस अपने आप अडजसट हो जाती हेहालाँकि, वाटर ड्रॉप नॉच थोड़ा पुराना लगता है

साथ ही फोन पर युटुब मे विडिओ व्यूइंग एक्सपीरियंस अच्छा रहा फोनमे वीडियोज देखते समय कलसॅ एकदम क्लियर नजर आए वीडियो व्यूइंग के लिहाज से यह एक अच्छा डिस्प्ले है। साथ ही स्मार्टफोन एचआरडी10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है जिस वजह से आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अचछी क्वालिटी वाली एचडीआर कंटेंट को देख सकते है। 

यह भी पढ़े Oppo Reno 8T 5G Review: शानदार डिजाइन के साथ अच्छे कैमरा फीचर्स

Vivo Y100 Review : परफॉर्मेंस कैसा है

फोन के परफॉर्मेंस की बात करे तो वीवो वाई100 मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 चिपसेट है जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मीलती। साथ ही यह फोन मे रैम एक्सपेंशन फीचर मीलता हे जीससे आप  8 जीबी तक वर्चुअल रैम को बढ़ा सकते हो जीससे इसको कुल 16 जीबी रैम मील जाती हैपरफॉर्मेंस के हिसाब से फोन रोजमर्रा के काम आसानी से कर सकता है

इसमे सोशल मीडिया स्क्रॉल करे या यूट्यूब पर वीडियोज देखे इसमे हमने घंटों तक इंस्टाग्राम स्क्रॉल किया और यूट्यूब पर वीडियो देखी ओर इसमे कीसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नजर नही आई फोन मे आसानी से मल्टीटास्किंग की जा सकती हे इसे एक ऐप्स से दूसरी ऐप के बीच स्विच करना भी स्मूथ था

गेमिंग एक्सपीरियंस की बात करे तो इस फोन पर आप लो-मीडियम सेटिंग्स के साथ इस पर अच्छी गेम खेल सकते हैं। इस पर कॉल ऑफ ड्यूटी जैसी गेम्स खेला तो फोनमे  कम ग्राफिक्स के साथ उच्च फ्रेम रेटपर एक्सपीरियंस बहुत शानदार रहा गेमिंग के दौरान फोन मे हीटिंग की समस्या देखने को नही मीली वीवो का यह फोन फनटच ओएस 13 पर चलता है जो एंड्रॉइड 13 पर आधारित है। फोनमे नवीनतम एंड्रॉइड वर्जन आउट ऑफ द बॉक्स प्रदान करता है।

यह भी पढ़े OnePlus Buds Pro 2R 39 घंटे की बैटरी लाइफ और ANC सपोर्ट के साथ हुए लॉन्च

Vivo Y100 Review: कैसा हे कैमरा

कैमरे की बात करे तो मे पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियोकोल के लिए फ्रंट में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

कैमरे परफॉर्मेंस मे फोन का प्राइमरी कैमरा दिन की रोशनी मे शानदार फोटोज कैप्चर किए जा सकते है कैमरे से लिए गए फोटोज मे डीटेलिंग भी अच्छी रही ओर डायनामिक रेंज वाइड थी और कंट्रास्ट लेवल भी अच्छा था। वहीं कम रोशनी मे कैप्चर किए गए शॉट्स भी अच्छे थे। फोटोज की डिटेलिंग अच्छी तरह से कैप्चर किए गए कैमरा के पोर्ट्रेट शॉट्स भी वास्तव में अच्छे आए। 

हालांकी फोन का मैक्रो लेंस उतना बेहतर फोटोज क्लिक नही कर पाता लेकिन स्थिर हाथो और अच्छे प्रकाश मे थोडे अच्छे शॉट्स लिए जा सकते है।

फोन का प्राईमरी लेंस 30fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है रिकॉर्ड की गई वीडियोज बहुत विस्तृत रहा OIS से इसके रिज़ॉल्यूशन को 1080P तक कम कर सकते हैं और  फोन का 16MP का फ्रंट कैमरा भी क्रिस्प और स्पष्ट सेल्फी लेता है। इससे ली गई सेल्फी उज्ज्वल और विस्तृत थीं। सेल्फी मे स्क्रीन का रंग एकदम नैचुरल लग रहा था

यह भी पढ़े Samsung Galaxy S23 Ultra आज तक का सबसे पावरफुल फोन

कैसी हे बैटरी लाइफ

Vivo Y100 में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है हालाँकि, फोन की बैटरी लाइफ अच्छी है फोन को आप बिना किसी समस्या के पूरे दिन का बैटरी बैकअप आसानी से प्राप्त कर सकते हैं

वही एक औसत यूजर इस फोन को बीना चार्ज किए आसानी से एक दिन तक यूज कर सकता है साथ ही इसके 44W के फास्ट चार्जिंग की मदद से फोन को 0 से 100 फीसदी तक फुल चार्ज होने में 55 मीनीट से भी कम समय लगता है।  

Vivo Y100 कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ एक प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ ध्यान आकर्षित करता है।साथ ही 64MP का प्राइमरी कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की डिस्पले ओर परफॉर्मेंस भी काफी दमदार है इस हिसाब से फोन इस प्राइस सेगमेंट मे एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। 


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।