Poco X5 Pro Review : मीड रेंज का बेहतर गेमिंग फोन

Published by atharv on

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G 108 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ पोको अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Poco X5 Pro 5G से मिड-रेंज सेगमेंट में से एक है। स्मार्टफोन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। 

Poco X5 Pro Review in hindi

भारत मे POCO X5 Pro 5G के लॉन्च के साथ, एक मीड रेंज बजट फ़ोन की लिस्ट में शामिल हो गया है। POCO ने X5 Pro स्मार्टफोन, Poco X4 Pro के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया गया था चलिए जानते है की कैसा हे यह फोन Poco X5 Pro Review मे.

कैसी हे डिजाइन

डिजाइन  की बात करे तो पोको X5 Pro 5G मे लाइट वेट के साथ एक फ्लैट डिजाइन के साथ आता है फोन की बॉडी प्लास्टिक बॉडी बनी हे फोन के बेक पेनल मे चमकदार टेक्सचर मील जाता है. जो काफी शानदार लगता है फोन के पीछे की तरफ तीन कैमरा सेंसर और एक एलईडी फ्लैश मील जाती है। 

फोन का रियर पैनल और साइड फ्रेम पॉलीकार्बोनेट से बना हुआ है सामने की तरफ ऑल-स्क्रीन है जिसके किनारों पर छोटे बेजल्स दीये हैं फोन के दायीं तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर मीलते हैं,

Poco X5 Pro 5G Review hindi

फोन के उपर पर 3.5mm हेडफोन जैक,और एक सेकेंडरी नॉइज़ कैंसलेशन माइक्रोफोन जबकी इसकी नीचे की ओर टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है। फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मीलता है साथ मी इस फोन को धूल और पानी की छीटों से बचाने के लिए IP53 सर्टिफिकेशन मीला हुआ है।

Poco X5 Pro Review: Display कैसी है

डिस्प्ले की बात करे तो POCO X5 Pro 5G में 6.67-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले मीलती है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है, जिसका पिक्सेल रेज़ॉल्यूशन 2,400 x 1,080p है। फोन 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेशियो प्रदान करता है, जो आपको स्क्रीन पर आसानी से सर्फ करने की अनुमति देता है और गेमिंग की बात आने पर यह बड़ी मदद करता है।

POCO X5 Pro 5G में आप अपनी सहूलियत के हिसाब से रिफ्रेश रेट को 60Hz तक भी कर सकते हैं। डिस्प्ले में डॉल्बी विजन और एचडीआर 10+ सपोर्ट है। फोन 500 निट्स और 900 स्क्रीन विजिबिलिटी के साथ आता है, जो अमेज़न प्राइम जेसे पर वीडियोज व्यूइंग एक्सपीरियंस बहुत शानदार बनाता बनाता है फोन डॉल्बी एटम्स सर्टिफिकेशन के साथ स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है जीसे मूवी देखने और वीडियो गेम खेलने मे शानदार साउंड प्रदान करता है। 

यह भी पढ़े Vivo Y56 5G: बहुत कम कीमत पर डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक

Poco X5 Pro 5G Review : परफॉरमेंस कैसा है

पोको X5 प्रो मे 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर  सपोर्ट मिलता है फोन 5G को सपोर्ट करता है, इस चिपसेट में 2.4GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ आठ Kyro 670 कोर मीलता हैं। ग्राफिक्स के लिए चिपसेट में Adreno 642L GPU का सपोर्ट है, POCO X5 Pro में पहले से इंस्टाल MIUI 14 है, जो कि Android 12 पर काम करेगा, 

पोको का यह फोन 6GB/8GB रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। हालाँकि आप इसकी स्टोरेज को + 3 जीबी तक वर्चुअल रैम मे बढ़ा सकते है।पोको x5 मे कस्टम स्किन में बहुत सारे मॉडिफिकेशन और पर्सनलाइजेशन के विकल्प मीलते है। युजर अपने हिसाब से इसे इस्तेमाल कर सकते हे इसमे ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले स्क्रीन वॉलपेपर और थीम बदल सकते है, इसी तरह के अन्य सभी ऑप्शन मीलते है। 

यह भी पढ़े OnePlus 11R 5G Price in India स्नैपड्रैगन 8 प्लस Gen 1 5G प्रोसेसर

स्मार्टफोन में कुछ थर्ड पार्टी app पहले से ही इंस्टॉल आती हैं, जैसे की Prime Video, Moj । यदि आप चाहें तो आप इन ऐप्स को हटा सकते हैं। कंपनी की ओर से  X5 प्रो स्मार्टफोन के लिए 2 साल के प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट की गारंटी देता है।

Poco X5 Pro 5G पर मैं गेमिंग के दौरान फोन मे कोई दिक्कत नजर नही आई ओर ना ही कोई लेंग इश्यू दिखाई दीया इसमे कोल ऑफ ड्युटी जैसी गेम्स भी आसानी से खेल सकते है। POCO x5 Pro गेमिंग का शौक रखते हैं उन users के लिये एक बेहतरीन चॉइस है,

Poco X5 Pro 5G Review: कैसा है कैमरा फीचर्स

पोको X5 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दीया गया है, जिसमें 108MP का Samsung ISOCELL HM2 प्राइमरी सेंसर f / 1.9 के अपर्चर के साथ आता हे, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियोकोल के लिए फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा है।

Poco X5 Pro Review in hindi

डिफ़ॉल्ट रूप से कहा जाए तो 108MP सेंसर केवल 12MP रेज़ॉल्यूशन वाली छवियों को रिकॉर्ड करता है। इससे लिए गए फोटोज धूप में या दिन के समय में अच्छी आइ पोको X5 Pro के प्राइमरी कैमरे से ली गई तस्वीरें दिन के शॉट्स में अच्छी डिटेलींग और कलर वाइब्रेंसी देती हैं। नाइट मोड की बात करे तो इससे रात के समय मे भी अच्छी फोटोज क्लिक कर सकते है     

सेल्फी और वीडियोकोल के लिए फोन में f/2.4 अपर्चर वाला 16MP का सेल्फी लेंस है। जीससे ली गई सेल्फी काफी हद तक अच्छी आती है लेकिन इसे जुम करने पर उतनी बेहतर डीटेलिंग नही आती। इसका 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर उतना अच्छा एक्सपीरियंस नही देता।

Poco X5 Pro 5G Review: बैटरी लाइफ

इस पोको X5 प्रो 5G 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी लाइफ की बात करे तो इसमे वीडियो देखना गेमिंग करना, इन सब के बाद भी इसे एक दिन तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते है 

फोन 67W के फास्ट चार्जर के साथ आता है, जो 15 मिनट में 44% तक बैटरी को चार्ज करता  है और फोन की बैटरी को पूरी तरह से चार्ज करने में इसे 50  मिनट तक का का समय लगता है।

Poco X5 pro 5G वीडियो व्यूइंग एक्सपीरियंस शानदार रहा साथ ही इसमे एक अच्छी बैटरी लाइफ मील जाती है साथ ही इसका गेमिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा प्रदर्शन करता है और इसका प्राइमरी कैमरा भी बेहतर डीटेलिंग देता हे हालांकी इसमे Android 13 नही मीलता है

साथ ही यह हालही मे Redmi Note 12 Pro Plus और Realme 10 को कड़ी टक्कर देने वाला है। Poco X5 Pro 5G की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। 


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।