Apple iphone 14 Yellow कलर की सेल शुरू मील रहा 57,800 रुपये तक का का डिस्काउंट
भारत में लॉन्च iPhone 14 और iPhone 14 Plus की सेल शुरू हो गई है. फोन के पीले वैरिएंट की कीमत पुराने कलर के मॉडल जीतने ही है. वहीं, Flipkart की और से नये पीले रंग का आईफोन 14 खरीदने पर बढ़िया ऑफर्स मील रहा है.
Apple iPhone 14 Yellow : अगर आप नये पीले कलर वाले आईफोन 14 लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी हे, iPhone 14 और iPhone 14 Plus का नया Yellow कलर का वैरिएंट की सेल भारत मे शुरु हो चुकी हैं. जीहां में Yellow कलर के iPhone 14 और iPhone 14 Plus की सेल शुरू हो गई है. आप इसे Apple की ऑफिशियल वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से बहूत बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते है.
इतनी है Apple iphone 14 Yellow वैरिएंट की कीमत
कीमत की बात करे तो भारत में iPhone 14 और iPhone 14 Plus की पीले कलर वैरिएंट की कीमत दुसरे कलर के समान ही है. जबकी नया रंग जूडने पर भी इसकी कीमत में बदलाव नहीं हुआ है. भारत में iPhone 14 (128GB) की कीमत 79,900 रुपये वहीं 256GB वाले मॉडल को 88,900 रुपये है. जबकी 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है. बहीं बात करे iPhone 14 Plus के बेस वैरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. ओर 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 99,900 रुपये वहीं इसके 512GB वाले मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है.
यह भी पढ़े Oppo Find N2 Flip: खुबसूरत डिजाइन और Hasselblad कैमरा के साथ इस कीमत मे हुआ लॉन्च
Apple दे रहा है इतना डिस्काउंट
Iphone 14 के पीले रंग की खरीदारी मे Apple ग्राहको के लिए एक ट्रेड-इन ऑफर भी लेकर आई है, जिसमें ग्राहक अपने पुराने iPhone को नए के साथ एक्सचेंज के तहत 57,800 रुपये तक का का डिस्काउंट दे रही है.
फ्लिपकार्ट पर मील रहे ये ऑफर
फ्लिपकार्ट पर आईफोन 14 का यलो कलर वेरिएंट 72,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है. इस फोन पर अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड वाले यूजर्स को EMI पर 1,000 रुपये की बचत कर सकते हैं. वहीं पेटीएम वॉलेट से पेमेंट करने पर आपको 100 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी.
साथ ही फ्लिपकार्ट पर एक्सचेंज भी मिल रहा है जीससे आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज कर 20,000 तक का एक्सचेंज बोनस पा सकते हो जो आपके पुराने फोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है. यह भी बता दें कि आईफोन 14 के ही अन्य कलर वैरिएंट को आप 65,999 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं.