Latest Best laptop under 25000 India

Published by atharv on

अगर आप 25000 के अंदर एक अच्छा लेपटोप लेने की सोच रहे तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस रेंज मे HP, Lenovo, Asus जे कंपनी के अच्छे लैपटॉप भारत में उपलब्ध हैं और इसमे 4जीबी रेमंड के साथ लाइट वेट डिज़ाइन ओर विन्डोज 11 मील जाता है जो best laptop under 25000 मे हे।

Best laptop under 25000
best laptop under 25000

आज हम आपको भारत में मिलने वाले 25 हजार रुपये तक के रेंज के 5 सबसे अच्छे लैपटॉप के बारे में बताएंगे, जीसे आप खरीद सकते हो इन लैपटॉप के जरिये आप बहुत से जरूरी काम कर सकते हैं। आप ऑफिस के जरूरी काम हो या बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस हो, तो चलिए जानते हे Best laptop under 25000 के बारे मे।

Lenovo IdeaPad D330 Intel Celeron

Lenevo के इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें डिटैचेबल 2-इन -1 10.1 इंच की Windows 10 एचडी स्क्रीन दी गई है। लैपटॉप 300 निट्स की ब्राइटनेश के साथ Anti-Glare, IPS Technology और टच डिस्प्ले समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 4GB RAM और 128 GB का स्टोरेज मिलता है। इसमें ग्राफिक्स के लिए इंटीग्रेटेड इंटेल UHD ग्राफिक्स 600 के फीचर्स दिए गए हैं। इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटे तक की है। इस लैपटॉप में 2MP का फ्रंट कैमरा और 5MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। लेपटोप के स्पीकर की बात करें तो इसमे 1W x 2 Dolby ऑडियो प्रीमियम दिया गया है।

डीचेबल 2 इन 1 टचस्क्रीन

Windows 10

Acer Aspire 3 AMD 3020e

Laptop Lenovo 25000

Acer कंपनी की ये शानदार लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. साथ ही इस लैपटॉप में dual core AMD प्रोसेसर दिया गया है. इसमें  4 जीबी RAM और 1 टीबी की हार्ड डिस्क दी गई है. इसकी खास बात ये है कि इस लपटॉप की रैम को 12 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. Acer Aspire 3 AMD 3020e के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 14 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है और आंखों को हानिकारक blue light से बचाने के लिए, इसमें Acer BlueLightShield दी गई है कनेक्टीवी के लिए USB 3.2 Gen 1 और एक USB 2.0 सहित तीन USB टाइप-A पोर्ट मीलते है। HDMI पोर्ट के माध्यम से इसे दुसरे डिस्प्ले को भी कनेक्ट कर सकते हैं. Acer के इस लेपटोप में 8 घंटे के लंबे समय तक चलने वाली 36.7Wh की बैटरी दी गई है.

 4 जीबी Extended RAM और 1 टीबी की हार्ड डिस्क Drive

Windows 11

यह भी पढ़े Bluetooth Earphone under 1000

Lenovo V15 Intel Celeron N4020 

25000 ke andar laptop

25000 से कम कीमत पर मीलने वाले इस लेपटोप मे Intel Celeron प्रोसेसर N4020 के साथ 4जीबी रैम और 256GB SSD स्टोरेज मीलती हे रैम को 8जीबो तक बढाया जा सकता हे लेनोवो के इस लेपटोप मे 15.6 इंच की FHD एंटीग्लेयर डिस्प्ले के साथ इंटेल UHD ग्राफिक्स 600 मीलती है इसमे windows 10 होम दीया गया है 5.5 घंटे तक के बैटरी बैकअप के साथ 45W AC अडैप्टर ओर इंटीग्रेटेड ली-पॉलिमर 30Wh बैटरी मील जाती है। कोडेक स्टीरियो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो दीया गया है। 1.8 Kg के वजन के साथ आने वाले इस लेपटोप मे कनेक्टीवी के लिए USB , HDMI, USB 2.0 मीलता है

4जीबी रैम और 256GB SSD स्टोरेज

थीन ऐंड 1.85Kg लाइट वेट

ASUS VivoBook 15

ASUS VivoBook 15

Asus के इस VivoBook 15 मे 15.6-इंच की LED-बैकलिट LCD, HD डिस्प्ले दी गईहे जो (1366 x 768) के रेजोल्यूशन के साथ, 220nits की ब्राइटनेस पीक मीलती है। लेपटोप मे Intel Celeron N4020 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम मीलती है। लेपटोप मे 4GB RAM/256GB SSD ड्यूल स्टोरेज ऑप्शन मील ते है जीसमे आप SSD और HDD ड्राइव दी गई हे। इसके रैम को 8जीबी तक बढाया जा सकता हे इसमे 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ 37WHrs चार्जिंग सपोर्ट वाली, 2-सेल ली-आयन बैटरी मीलती है। 1.8 KG के इस लेपटोप की डिजाइन भी काफी शानदार है।

4GB RAM/256GB SSD स्टोरेज

windows 11 home

Lenovo E41-55 AMD

बेस्ट लैपटॉप अंडर 25000

Lenovo E41 15 मे 14.00 इंच का HD एंटीग्लारे डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। लेपटोप इंटीग्रेटेड AMD Radeon ग्राफ़िक्स के साथ आता हे AMD Athlon A3045B_Pro प्रोसेसर के साथ 4GB DDR4 RAM  ओर 1 TB HDD स्टोरेज मीलती हे इसमे प्रीलोडेड windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम दीया गया हे। 45W AC अडैप्टर के साथ 11 घंटे तक का बैटरी बैकअप मीलता है कनेक्टीवी के लिए 802.11ac 2×2 वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0,ऑडियो मोनो स्पीकर दीया गया है 1.59 Kg के साथ इक अच्छी डिजाइन मीलती है। 

4GB RAM/1TB HDD स्टोरेज

11 घंटा बैटरी लाइफ

Best phone under 15000 india


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।