12th Gen इंटेल Core i9 प्रोसेसर, 32जीबी रैम वाले Infinix zero Book Ultra price जाने

Published by atharv on

भारत में Infinix ने अपनी Laptop series Infinix Zero Book को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लैपटॉप में दो मॉडल Infinix Zero Book और Zero Book Ultra को लॉन्च किया गया है। इसमे Zero Book Ultra को दमदार प्रोसेसर से लैस किया गया है। जो i9 CPU का सपोर्ट के साथ आता है। लेपटोप मे इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट भी है जीरो बुक सीरीज को शुरुआती कीमत 49,990 रुपये पर पेश किया गया है। आइए जानते हैं इनफिनिक्स के इस लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Infinix Zero Book Ultra price in Flipkart

Infinix Zero Book Ultra Price

Infinix Zero Book सीरीज को दो मॉडल और चार वेरियंट के साथ भारत मे पेश किया गया है। जीसमे Infinix Zero Book के Core i5 वेरिएंट मे 16 जीबी रैम / 512 जीबी SSD की कीमत 49,990 रुपये हे इसके Infinix Zero Book – Core i7 और 16 जीबी रैम के साथ 512 जीबी SSD स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये रखी गई हे

लैपटॉप की infinix Zero Book Ultra Price इसमे Core i9 के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,990 रुपये है साथ ही Infinix Zero Book Ultra के Core i9 के 32 जीबी रैम और 1 टीबी SSD स्टोरेज की कीमत 84,990 रुपये है। इन लैपटॉप को यूजर्स फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद सकते है।   

यह भी पढ़े 8GB रैम,13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ सिफॅ 8,499 रुपए मे Samsung Galaxy M04 हुआ लॉन्च

Infinix Zero Book Series के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Infinix Zero Book Series में 15.6 इंच का FHD IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो LED बैकलिट डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 1080 x 1920 पिक्सल रिजॉल्यूशन मीलता हे जो 16:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 100 प्रतिशत sRGB कलर गेमोट और 400 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिल जाती है लैपटॉप को 178 डिग्री व्यूइंग एंगल का सपोर्ट है। 

बात कर लैपटॉप के प्रोसेसिंग की तो Infinix Zero Book के साथ 12th Gen के Core i5 और Core i7 का ऑप्शन मिलता है। वहीं इसके Infinix zero Book Ultra को 12th Gen इंटेल Core i9 प्रोसेसर से लैस किया गया है। इनफिनिक्स जीरो बुक में 16 जीबी तक रैम के साथ 512 जीबी की NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज सपोर्ट मीलती हे और zero Book Ultra के साथ 32 जीबी तक की LPDDR5 रैम सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमे 1TB तक की NVMe PCIe 4.0 SSD स्टोरेज मिलती है।  

इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज के अन्य फीचर्स की बात करें तो लैपटॉप में FHD webcam है जो कि AI ब्यूटी कैम, फेस ट्रैकिंग और बैकग्राउंड ब्लर जैसे फीचर्स के साथ आता है।  इसमें Windows 11 होम का सपोर्ट दिया गया है। जीरो बुक सीरीज में नोटबुक AG ग्लास टचपैड और एक फुल साइज का बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड दिया गया है। इनफिनिक्स के इस लैपटॉप सीरीज के साथ पावर बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल जाता है। 

ऑडियो आउटपुट के लिए लैपटॉप के साथ ही में दो AI न्वाइज कैंसिलेशन माइक्रोफोन और डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ 4 स्पीकर का सपोर्ट दीया गया है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में USB Type-C Port , दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, 1 x HDMI 1.4 पोर्ट, के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। इनफिनिक्स जीरो बुक सीरीज में 96W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 70 Wh की बैटरी दी गई है।  


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।