Black adam OTT Release: ड्वेन जॉनसन स्टारर ऐक्शन-थ्रिलर सुपरहीरो फिल्म कब और कहां देखै
ड्वेन जॉनसन स्टारर ऐक्शन-थ्रिलर सुपरहीरो फिल्म ‘ब्लैक एडम’ अपनी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।देखे इसकी रिलीज की तारीख, ओर इसे कीस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते है.
Black adam ott Release Date on Amazon Prime: फैंस ब्लैक एडम की ओटीटी रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । इसी बीच यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है DCEU की ड्वेन जॉनसन स्टारर फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी और अंग्रेजी में अमेज़न प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी
Black adam ott Release Date और कहां देखें
फिल्म 20 अक्टूबर 2022 को दुनियाभर मे रिलीज हुई थी और अब 15 मार्च, 2023 से भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम में स्ट्रीमिंग होगी.
Black adam ott Release Date कलाकार और कहानी
ड्वेन जॉनसन के साथ इस फिल्म में क्विंटेसा स्विंडेल, एल्डिस हॉज, Noah Centineo, मारवान केंजारी और Pierce Brosnan जैसे कलाकार लीड रोल मे नजर आते हैं। ब्लैक एडम 2019 की फिल्म शाज़म! का एक स्पिनऑफ़ है, जिसमें ड्वेन जॉनसन को लिए रोल मै नजर आते है.
फिल्म की कहानी ब्लैक एडम पर है, जिसे लगभग 5,000 साल पहले मिस्र के देवताओं की शक्तियाँ दी गई थीं और उसे कैद किया गया था,
यह भी पढ़े waltair veerayya OTT Release: चिरंजीवी और श्रुति हासन स्टारर एक्शन फिल्म यहाँ
साउथ की दमदार कार्तिकेय 2 Hindi dubbed movie देखे बिल्कुल फ्री मे यहां से
March release movies : अजय देवगन, रणबीर कपूर, मे से बॉक्स ऑफिस पर किसका दिखेगा जलवा