Fire Boltt Supernova Smartwatch ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इस कीमत पर हुई लॉन्च
वियरेबल ब्रांड Fire Boltt ने अपनी एपल वॉच अल्ट्रा जैसी दीखने वाली नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Supernova को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टवॉच काफी हद तक वेसी ही है। ऐसे में आप कम कीमत में एपल वॉच अल्ट्रा का मजा ले सकते हैं। Fire Boltt Supernova के अंदर सभी तरह के हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं। ओर साथ ही ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है । चलिए जानते हे इसकी कीमत ओर फीचर्स के बारे मे
Fire Boltt Supernova स्मार्टवॉच स्पेसिफिकेशन
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Fire Boltt Supernova में 1.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो Always On डिस्प्ले फीचर भी है। 500 निट्स डिस्प्ले ब्राइटनेस के साथ 368×448 का पिक्सल रिजॉल्यूशन है मेटल बॉडी के साथ रोटेटिंग क्राउन बटन दीया गया है Fire Boltt की इस वॉच के साथ 123 स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं। हेल्थ फीचर्स के तौर पर इसमे ब्लड ऑक्सीजन के लिए SpO2 मॉनिटरिंग के अलावा 24/7 हार्ट रेट ट्रैकिंग की सुविधा ओर स्लीप मॉनिटरिंग भी है। इसमे गुगल वाइस आसीसटंट और सिरी का भी सपोर्ट हे
यह भी पढ़े Best phone under 15000 india
कनेक्टिविटी के लिए Fire Boltt Supernova मे ब्लूटूथ 5.0 है। इसके अलावा इसमें कॉलिंग के लिए इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन है। कंपनी ने कॉलिंग के लिए स्मूथ कनेक्टिविटी का दावा किया है। कॉलिंग के लिए इसमें आप कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं। इसमें डायलपैड भी मील जाता है वॉटर रेसिस्टेंट के लिए समाटॅवोच को IP67 की रेटिंग मिली है और इसे एंड्रॉयड फोन के साथ आईफोन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़े Smart watches Under 2000 in India 2023
बैटरी बैकअप की बात करे तो Fire Boltt Supernova की बैटरी को लेकर 5 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। Fire Boltt Supernova से आप म्यूजिक फोन के कैमरे, को भी कंट्रोल कर सकेंगे।कीमत की बात करे तो Fire Boltt Supernova 3,499 रुपये की रखी गई है और इसे यलो, ऑरेंज, ब्लू, लाइट गोल्ड,ब्लैक और गोल्ड कलर में खरीद सकते हो इसे कंपनी की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है।