Smart watches Under 2000 in India 2023
Smart watches Under 2000: क्या आप एक अच्छी स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं? क्या आपका बजट भी कम है? तो आज हम आपके लिए ऐसी स्मार्टवॉच की जानकारी दे रहे हैं जो 2000 के अंदर के बजट में भी आती है और जिसके फीचर्स भी बेहद दमदार हैं।
आज 2000 की कीमत मे सबसे अच्छी स्मार्टवॉच वो हैं जो न सीफॅ समय दिखाए बल्की साथ साथ म्यूजिक, कॉलिंग और टेक्स्टिंग के मामले में हैंड्स-फ्री अनुभव भी देती हैं। अभी ज्यादातर लोग एनालॉग या क्रोनोग्रफ़ बोच के बजाय स्मार्टवॉच का उपयोग करने की ओर बढ़ रहे हैं। तो यह स्मार्टवॉच उपयोगकर्ताओं को उनकी फिटनेस गतिविधियों को ट्रैक और मॉनिटर करने में मदद करती हैं। बजट स्मार्टवॉच हो या महंगी स्मार्टवॉच, यह सभी हार्ट रेट मॉनिटर, कैलोरी काउंटर, SpO2 लेवल ट्रैकर और बीपी मॉनिटर जैसे फीचर्स के साथ आती है। साथ साथ इन वोचेस में स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और भी बहुत कुछ है। इसमे यूजर्स अलग अलग खेल मोड को चुन सकते हैं और इन को ट्रैक कर सकते हैं। हमने यहा ऐसी कुछ स्मार्टवॉच की लिस्ट तैयार की हैं जो अमेज़न इंडिया Smart watches Under 2000 के अंदर उपलब्ध हैं।
2000 रूपए के अंदर उपलब्ध इस Fire-Boltt Phoenix से आप डायरेक्टली कॉल रिसीव कर पाएंगे। यह स्मार्टवॉच इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ आती है। इसमें कई स्मार्टवॉच फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 1.3 इंच का TFT कलर टच फुल टच स्क्रीन डिस्प्ले दि गई है। जीसका पिक्सल रेजोल्यूशन 240*240 है। यह 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। साथ ही इसमें एचडी कॉलिंग एक्सपीरियंस दिया गया है। इसमें ऑप्टिकल सेंसर्स दिए गए हे इससे आप अपनी ब्लड ऑक्सीजन माप सकते हैं। इसमें 100 से ज्यादा क्लाउड बेस्ड वॉच फैसेस मीलते हैं। इसमें टच स्क्रीन बटन्स, स्टेनलैस स्टील केस, टैंग बकल दिया गया है। साथ ही यह सभी एंड्रॉइड स्मार्टफोन और आईफोन दोनो के साथ काम कर सकती है।
Bluetooth Calling & इन-बिल्ट माइक
120 से ज्यदा स्पोर्ट्स मोड्स
हाटॅ रेट मॉनिटर और IP67 रेटिंग
Noise ColorFit Pulse 2
2000 कीमत के अंदर मिलने वाली स्मार्टवॉच मे दुसरे नंबर पर Noise ColorFit Pulse 2 स्मार्टवॉच आती हे वॉच में 1.8 इंच की टीएफटी LCD डिस्प्ले दी गई है। Noise ColorFit Pulse 2 में पांच कलर ऑप्शन्स मीलते हे जीसमे ब्लैक, Olive Green, Space Blue, Rose Pink और Mist Grey शामिल हैं। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए इस वॉच में IP68 की रेटिंग दी गई है। Noise ColorFit Pulse 2 में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल ट्रैकिंग के लिए SpO2, फीमेल साइकल के जैसे फीचर्स दिए गए है ट्रैकिंग, स्ट्रेस और स्लीप मॉनिटर जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमे 50 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड मीलजाते हे साथ ही यह स्मार्टवॉच 7 दिन की बैटरी बैकअप के साथ आती है।
स्लीप और Spo2 मॉनिटरिंग
10 दिन तक की बैटरी लाइफ
कॉल और SMS रिप्लाई
Fire Boltt Rage स्मार्टवॉच
Smart watches Under 2000 के अंदर आने वाली स्मार्टवॉच मे Fire-Boltt की Fire-Boltt Rage वॉच है। इसे तीन कलर में खरीदा जा सकता है जीसमै ब्लैक, ग्रे और रोज गोल्ड शामिल है। इस स्मार्टवॉच की डिजाइन काफी हद तक Samsung Galaxy Watch 4 जैसी है। इसमें 1.28 इंच का सर्कुलर डिस्प्ले दीया है जो 240×240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है। इसमें साइड-माउंटेड बटन मीलता है। यह एंड्रॉइड और आईओएस के साथ आता है। यह वोच SPo2 सेंसर और स्लीप ट्रैकिंग फीचर के साथ आता है। वॉच के जरिए आप स्टेप काउंटिंग और कैलोरी बर्न को भी माप पाएंगे। एक बार चार्ज करने पर इस स्मार्टवॉच की बैटरी 7 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है। यह ब्लूटूथ 5.1 के साथ आती है इसमें 100 से ज्यादा वॉच फेस सपोर्ट दिया गया है। जीसे Boltt ऐप के जरिए कस्टमाइज किया जा सकेगा
राउंड टच 1.28″ डिस्प्ले
Sp02 ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटर
60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड
यह भी पढ़े Fire Boltt Gladiator Smartwatch 5 GPS मोड के साथ Apple Watch ultra जैसी 2,499 की कीमत पर
boAt Wave Lite
1.69 इंच का एचडी डिस्प्ले से लैस यह स्मार्टवॉच स्लीक मेटल बॉडी के साथ आता है। साथ ही इस स्मार्टवॉच में 140 से ज्यादा वॉच फेस दिए गए हैं। यह SpO2 लेवल मॉनिटर दिया गया हे इसके जरिए आप अपनी हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन को माप सकते हैं। यह वॉच Google और Apple Fit के जरिए आपकी हेल्थ को मॉनिटर करती है। इसे Boltt ऐप के जरिए कस्टमाइज किया जा सकेगा । साथ ही इसमें आप अपनी डेली एक्टिविटी को भी ट्रैक कर पाएंगे। इसमे वॉकिंग, रनिंग, साइकलिंग, क्लाइबिंग, योगा, बास्केटबॉल, फुटबॉल, बैटमिंटन, स्किपिंग और स्विमिंग जैसी चीजों को ट्रैक करने का फीचर भी दिया गया है। ओर मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। यह वॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है। अल्ट्रा स्लिम और लाइटवेट डिजाइन के साथ आने वाली स्मार्टवॉच मे 7 दिन की बैटरी लाइफ दी गई है
हार्ट रेट और SpO2 लेवल मॉनिटर
मल्टीपल वॉच फेस
एक्टिविटी ट्रैकर
Fire Boltt Ninja 3
Fire Boltt Ninja 3 कम कीमत में ये वॉच कई खूबियों के साथ आती है। इस वॉच में कंपनी ने 1.69 इंच की डिस्प्ले दी है जो 240×280 पिक्सल रिजॉल्यूशन को ऑफर करती हे। इसके साथ आपको कई वॉच फैस मिलेंगे जिन्हें आप अपनी पसंद अनुसार चुन सकेंगे। इस वॉच के साथ डायनामिक हार्ट रेट ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे अन्य फीचर्स मिलेंगे। साथ ही इसमे 60 स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट है। वोच को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली हुई है। यह 7 दिनों का बैटरी बैकअप देती है। 25 दिनों के स्टैंडबाय टाइम मील जाता हे ये वॉचमे वेदर अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हे।
100 से अधिक क्लाउड आधारित वॉच फेस
Sp02 ट्रैकिंग के साथ IP68
हाटॅ रेट और स्लीप मॉनिटरिंग
यह भी पढ़े Bluetooth Earphone under 1000