Fire-Boltt Talk Ultra SmartWatch 5 शानदार फीचर्स
भारतीय कंपनी Fire Boltt ने अपनी एक नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Talk Ultra को लॉन्च कर दीया है। यह स्मार्टवॉच मे मिलने वाले खास फीचर्स की बात करें तो इसमें AI वॉयस असिस्टेंट, ब्लूटूथ कॉलिंग और HD डिस्प्ले के साथ मेटल बॉडी मिलती हैं।
देशी कंपनी फायर बोल्ट ने अपनी नई Fire-Boltt Talk Ultra SmartWatch को लॉन्च कर दी है। इसमें कंपनी ने कई आकर्षित फीचर्स दिये हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। और इस स्मार्टवॉच की कीमत कितनी है।
Fire-Boltt Talk Ultra स्मार्टवॉच के फीचर्स
इस स्मार्टवॉच में 1.39 इंच की गोल स्क्रीन दी गई है एचडी डिस्प्ले के साथ आने वाली इस वोचमें 240 X 240 रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा। स्मार्टवॉच AI वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है जिसके द्वारा यूजर्स केवल वॉयस कमांड देकर इसमे रिमाइंडर, अलार्म सेट करने के साथ और भी कई काम कर सकते हैं।
स्मार्टवॉच मे ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स भी मौजूद हे इस स्मार्टवॉच से अपने कैमरे और म्यूजिक को भी कंट्रोल किया जा सकता है। ओर मौसम को ट्रैक करने, गेम खेलने, रिमाइंडर जेसे फीचर्स दिए गए है।इस स्मार्टवॉच में स्टेप काउंटर, डिस्टेंस कैलकुलेटर, हार्ट रेट मॉनिटर और एक्सरसाइज ड्यूरेशन टाइमर जैसे फीचर्स भी मीलते है ओर इसमे 123 जीतने स्पोर्ट्स मोड दिए हैं। कंपनी का दावा है कि टॉक अल्ट्रा स्मार्टवॉच में सारा डेटा रियल-टाइम में सिंक होकर ऐप पर अपलोड हो जाएगा जिसे बाद मे आपके हिसाब से इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टवॉच शॉर्ट गेम्स को भी सपोर्ट करती है। जीससे इसमे गेम भी खेल सकते हो।
यह भी पढ़े Smart watches Under 2000 in India 2023
इस स्मार्टवॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन फीचर भी दिया गया जीससे कंपनी के अनुसार आप किसी भी महत्वपूर्ण संदेश, नोटिफिकेशन या मीटिंग को मिस नहीं करोगे एक है, फायर-बोल्ट टॉक अल्ट्रा स्मार्टवॉच में SpO2 और हार्ट मॉनिटर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। स्मार्टवॉच में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर के साथ लाइट सेंसर भी मील जाते हैं। डस्ट ओर वाटर रेसिस्टेंट के लिए इस स्मार्टवॉच को IP68 की रेटिंग भी दी गई है कंपनी के मुताबिक इस स्मार्टवॉच में 7 दिनों की बैटरी लाइफ मिलती है।
Fire-Boltt Talk Ultra smartwatch की कीमत
Fire-Boltt Talk Ultra SmartWatch को 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश की गई है। यह फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस नई स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, रेड, ग्रे, पिंक और टील जैसे रंगों में खरीद सकते हो।
यह भी देखे Best phone under 20000 फ्लैगशिप फीचर्स के साथ