7000 रुपये से कम में घर लाए डेढ़ लाख का फोन मीलता है 200MP कैमरा,12 जीबी रैम Galaxy S23 Series Offers मे

Published by atharv on

सैमसंग ने हाल ही में अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन की S23 सीरीज को लॉन्च किया था। सैमसंग के यह स्मार्टफोन की सेल शुरू हुई। इस S23 सीरीज के फोन्स को आप सैमसंग की आधिकारिक बेवसाइट और अमेजन पर से खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कई ऑफर्स और डिस्काउंट मिल रहे है तो आइये जानते हैं इसके ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में

Samsung Galaxy S23 Series Offers in Amazon

Samsung Galaxy S23 Series Offers : स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग ने फरवरी महीने की शुरूआत में अपनी Galaxy unpacked 2023 इवेंट में अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च किया था। जीसमे Samsung Galaxy S23, Samsung Galaxy S23 Plus और Samsung Galaxy S23 Ultra शामिल है। ये स्मार्टफोन्स 200MP प्राइमरी सेंसर के जैसै बहुत से ऐसे फीचर्स के साथ आते हैं, आज हम आपको इसके सेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जीसका लाभ आप अमेजन और कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी सेल से उठा सकते है।

सैमसंग गैलेक्सी की S23 Series की कीमत

सैमसंग के Galaxy S23 Ultra 12 जीबी रैम और 1टीबी वाले वेरिएंट की कीमत 1,54,999 रुपये हे और यह फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन कलर मे खरीद सकते है 

वहीं Galaxy S23 Ultra के 12 जीबी रैम और 512GB स्टोरेज को 1,34,999 रुपये फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन कलर मे खरीद सकते हो साथ ही Galaxy S23 Ultra के 12 रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,24,999 रुपये मे खरीद सकते हो 

इसके Galaxy S23+ की 8 जीबी रैम और 512GB स्टोरेज को 1,04,999 रुपये मै फैंटम ब्लैक, क्रीम कलर मे उपलब्ध है, वहीं Galaxy S23+ के 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज को फैंटम ब्लैक, क्रीम कलर की कीमत 94,999 रुपये है

वहीं Samsung Galaxy S23 के 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है   वहीं Galaxy S23 के 8 जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है इस फोन को फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लेवेंडर मे खरीद सकते हो.

यह भी पढ़े IQOO neo 7 Review: गेमिंग और कैमरा का दमदार फोन?

Samsung Galaxy S23 Series Offers: मिलेंगे शानदार डिस्काउंट ऑफर्स

Samsung Galaxy S23 सीरीज पर अलग-अलग छूट और ऑफर्स मिल रहे हैं। जहां एक तरफ कंपनी इस सैमसंग गैलेक्सी S23 स्मार्टफोन के लिए किश्तों में भुगतान करने का विकल्प दे रही है। वहीं इसे आप Standard EMI के साथ फोन को सिफॅ 6750.98/माह की शुरूआती कीमत पर खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि ये EMI विकल्प डेबिट कार्ड पर भी उपलब्ध हैं। 

सैमसंग अपने यूजर्स के लिए अलग से एक रेफरल एडवांटेज प्रोग्राम भी लाया है, जिसके जरिए आप 5,000 रुपये तक की छूट पाने के लिए एक रेफरल कोड का उपयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक Galaxy S23 सीरीज के किसी भी स्मार्टफोन की खरीदी पर Galaxy watch 4 क्लासिक 4G और Galaxy Buds 2 को केवल 4,999 रुपये देख कर पा सकते हैं। साथही साथ इस पर आप एक्सचेंज ऑपर के तहत अपने पुराने फोन के एक्सचेंज पर 8,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट पा सकते हैं।

Samsung Galaxy S23 Series Offers: स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज के स्मार्टफोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसका Galaxy S23 Ultra नए 200MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आता है, जिसे 3X और 10X ऑप्टिकल जूम के साथ 10MP के दो टेलीफोटो सेंसर के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, फोन मे 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर भी आता है।

यह भी पढ़े Oppo Reno 8T 5G Review: शानदार डिजाइन के साथ अच्छे कैमरा फीचर्स वाला ओप्पो फोन

वहीं Samsung Galaxy S23 और Galaxy S23+में 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ 10MP के 3X टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है।बैटरी की बात करें तो Galaxy S23 Ultra में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।वहीं गैलेक्सी S23 मे 3900mAh  और गैलेक्सी S23+ में 4500mAh की बैटरी है।  

Galaxy S23 अल्ट्रा में QHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.8-इंच एज डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। वहीं गैलेक्सी S23  6.6-इंच और गैलेक्सी S23+  में 6.1-इंच की FHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले आती हैं।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।