इस तरीके से व्हाट्सऐप पर डिलीट हुए मैसेज को पढ़े

Published by atharv on

अगर आपभी WhatsApp के अंदर डिलीट हुए मैसेज को पटना चाहते हो ओर आपके पास कोई भी Android फोन है, तो आपके लिए WhatsApp पर सेंडर के द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ना आसान हो जाएगा।

how to see deleted WhatsApp messages

how to see deleted WhatsApp messages Android यूजर्स को अपने फोन में ऑन करनी होगी Notification History की सेटिंग यह फीचर फोन में आने वाली सभी नोटिफिकेशन्स को रिकॉर्ड करता है इस फीचर के जरिए केवल टेक्स्ट मैसेज को भी पढ़ा जा सकता है

WhatsApp पर एक फीचर है जिसमें मैसेज भेजने वाला यूजर अपने भेजे हुए मैसेज को दोनों पक्षों के लिए डिलीट कर सकता है। यदि आप किसी को व्हाट्सऐप पर कोई मैसेज भेजते हैं और सेंड करने के बाद उसे डिलीट करने की सोचते हैं, तो इसमे आपको दो ऑप्शन मिलते है। यदि आप उस मैसेज के उपर प्रेस एंड होल्ड करते हैं, तो आप उस मैसेज को या तो केवल अपने लिए डिलीट कर सकते हैं या अपने ओर सामने वाले दोनों के लिए डिलीट कर सकते हैं। दूसरे ऑप्शन ‘Delete for everyone’ मे जिससे वह मैसेज रिसीवर के चैट से भी हट जाता है। अब क्या आप सेंडर द्वारा डिलीट किए गए मैसेज को बाद में पढ़ सकते हैं, तो हा हां आप WhatsApp पर डिलीट किए गए मैसेज को पढ़ सकते हैं। how to see deleted WhatsApp messages

डीलीट की गये मेसेज को पाने के लिए आपको अपने Android फोन पर एक खास सेटिंग को ऑन करना होगा। तो चलिए हम आपको इस सेटिंग को कुछ चंद स्टेप्स में आसानी से ऑन करने का तरीका बताने जा रहे हैं। यह सेटिंग्स केवल एंड्रॉयड फोन पर ही उपलब्ध है।

अगर आपके पास कोई भी Android फोन है, तो आपको WhatsApp पर सेंडर द्वारा डिलीट किए मैसेज को पढ़ना आसान हो जाएगा। आपको फोनमे ‘Notification History’ नाम की एक सेटिंग को ऑन करना होगा। हालांकि, यह भी ध्यान रहे कि यह सेटिंग व्हाट्सऐप के लिए केवल तब काम करेगी, जब आपके WhatsApp की सेटिंग Notification सेटिंग ऑन होगी।

यह भी पढ़े Vivo Y35 5G 15 हजार से कम कीमत पर 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

How to see deleted WhatsApp messages? व्हाट्सऐप मे डिलीट हुए मैसेज को कैसे पढ़ें?

सबसे पहले आप अपने फोन की Settings में जाएं। अब ‘Apps & Notifications’ ऑप्शन दीखेगा उस पर टैप करें। यहां ‘Notifications’ के ऑप्शन पर टैप करें। इसमे अब ‘Notification History’ ऑप्शन के अंदर जाएं और इस सेटिंग को ऑन करें। 

‘Notification History’ फीचर आपके फोन में WhatsApp के साथ-साथ सभी नोटिफिकेशन्स को रिकॉर्ड करता है। ऐसे में यदि आपको कोई मैसेज भेजता है और आपके फोन में वह मैसेज नोटिफिकेशन में आता है, तो वह मैसेज रिकॉर्ड हो जाएगा। इसके बाद यदि कोइ सेंडर उस मैसेज को डिलीट भी करता है, तो भी आप उसी मैसेज को नोटिफिकेशन हिस्ट्री ऑप्शन के अंदर पढ़ सकते हैं।

यहां आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि नोटिफिकेशन केवल Text डिटेल्स को रिकॉर्ड करता है। यदि आपको कोई फोटो, वीडियो व फाइल भेजी गई है और उसे बाद में डिलीट की गई है, तो आप उसे Notification History में नहीं देख सकेंगे। इसके अलावा, यदि आपका चैट बॉक्स ओपन है और आपको मिले मैसेज नोटिफिकेशन में रिकॉर्ड नहीं होगा , तो आप उस मैसेज को हिस्ट्री में नहीं देख पाएगे।

आखिर में, Notifications History केवल 24 घंटे में आए नोटिफिकेशन्स को ही रिकॉर्ड करता है, तो इस समय से पहले डिलीट हुए मैसेज को आप यहां देख नहीं सकेंगे। यह भी ध्यान रखें  


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।