Vivo Y35 5G 15 हजार से कम कीमत पर 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Published by atharv on

Vivo Y35 5G: 15 हजार से कम में लॉन्च हुआ वीवो का 5G Mobile, फीचर्स कर देंगे आपको इंप्रेस  

Vivo Y35 5G मोबाइल फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट और HD Plus Resolution वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है

Vivo Y35 5G

Vivo Y35 5G स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी Y सीरीज के अंदर एक नया स्मार्टफोन Vivo Y35 5G को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. इस वीवो 5G मोबाइल फोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिपसेट और एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है. तो आइए आप लोगों को vivo Y35 5G स्मार्टफोन में कौन-कौन से फीचर्स दिए गए हैं और इस की कीमत कितनी है. आइए आपको इसके बारे मे जानकारी देते हैं.

Vivo Y35 5G डिस्प्ले: फोन में की डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.51 इंच की एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी प्लस(1600 × 720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है. फोन मे 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 269 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है. इसके साथ ही इस में 120 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट मिलता हे।

यह भी पढ़े Realme 10 Pro plus 5G Review रीअलमी का ऑलराउंडर ?

प्रोसेसर: स्मार्टफोन में 8 जीबी तक LPDDR4X रैम और 128 जीबी ( UFS 2.2) स्टोरेज मीलती है. स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वीवो के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए जी57 जीपीयू मिल जाता है.  

कैमरा : फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जीसमे 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन मे 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दीया है.

बैटरी : फोनमे 5000 एमएएच की बैटरी दी गई हे जो 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है. 

इस स्मार्टफोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ कनेक्टिविटी के लिए 3.5 mm का ऑडियो जैक मिलेगा. सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड  माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ इस डिवाइस में फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.  

यह भी पढ़े Redmi Note 11 Pro Plus 5G Black Friday Sale मे कम कीमत पर

वीवो ने इस मोबाइल फोन के तीन वेरिएंट्स उतारे हैं, जीसमे 4 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज. इन मॉडल्स की की कीमत की बात करे तो 4जीबी के 14 हजार 200 रुपये  6जीबी के 16 हजार 500 रुपये और 8 जीबी वाले की लगभग 17 हजार 700 रुपये है. 


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।