Realme 10 Pro plus 5G Review फोन के 3 खास फीचर्स

Published by atharv on

Realme 10 Pro plus 5G Review: फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। 30 हजार रुपये से कम कीमत का फोन ढूंढ रहे हैं आप तो आज हम आपको इस फोन को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद अपना एक्सपीरियंस केसा रहा वह बता रहे हैं इसके रिव्यु मै।

Realme 10 Pro plus 5G Review

Realme 10 Pro plus 5G Review: मार्केट में एक के बाद एक 5G स्मार्टफोन्स तेजी से अपनी जगह बना रहे हैं और इसी बीच Realme ने Realme 10 Pro + 5G को 30 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च किया गया है। अगर आप भी इस रेंज में कोई अच्छा-सा नया फोन तलाश रहे हैं तो आज हम आपको Realme 10 Pro + 5G का हमारा एक्सपीरियंस बता रहे हैं। जीससे आप यह समझ पाएंगे कि क्या ये फोन आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प है या नहीं।

Realme 10 Pro+ 5G डिजाइन और डिस्प्ले: 

डिजाइन की बात करे तो जीस प्राइस रेंज में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है उस हिसाब से देखे तो फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम है। फोन में कर्व्ड डिजाइन मील जाता है जो फोन को काफी आकर्षक लुक देता है। फोन थोड़ा बड़ा जरूर लगता है लेकिन काफी हैंडी है इसै आप आसानी से एक हाथ से इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन मे दीया कैमरा बंप काफी अलग लुक दे रहा है। फोन का बैक पैनल मैट फिनिश के साथ है लेकिन फिंगरप्रिंट नहीं छपते हैं। कुल मिलाकर कहे तो इसका डिजाइन काफी शानदार है।

डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। जीससे फोन मे वीडियो एक्सपीरियंस काफी जबरदस्त रहा। फोन में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है उस वजह से एक्सपीरियंस बहुत शानदार रहा। फोन में वीडियो व्यूइंग और गेमिंग काफी अच्छा रहा।  AMOLED डिस्प्ले होने के वजह से फोन में वीडियो के कलर्स काफी ब्राइट दिखती हे और डिटेलिंग भी एकदम सटीक रहेगी। कुल मिलाकर कहे तो इसका डिस्प्ले काफी अच्छा है।

Realme 10 Pro plus 5G Review

यह भी पढ़े Vivo Y35 5G 15 हजार से कम कीमत पर 5000mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Realme 10 Pro+ 5G कैमरा: 

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमे पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मीलता है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। बात करें फोन के प्राइमरी सेंसर की तो दिन की रोशनी में यह काफी अच्छी फोटोज कैप्चर कर सकता है। क्लीक की गई फोटोज की डिटेलिंग और कलर्स एकदम सटीक रहेंगे।

हालांकि, अल्ट्रा-वाइड सेंसर की फोटोज अच्छी तो आई पर थोड़ी-सी हेजी हो जाती हे और डिटेलिंग प्रॉपर नहीं दिखाई देगी। फोनके मैक्रो सेंसर ने अच्छा काम किया। ओर फोन से काफी अच्छे मैक्रो शॉट्स लिए गए हैं।नाइट फोटोग्राफी की बात करें तो अगर लाइटिंग अच्छी है तो आपको इससे रात में अच्छे शॉट्स मिल सकते हैं। डिटेलिंग उतनी अच्छी नही लेकिन फोटो आपको अच्छी लगेगी। अल्ट्रा-वाइड या जूम शॉट  नाइट मे उतने अच्छे नहीं आए।

यह भी पढ़े Vivo V25 Pro 5G Review: कलर चेंजिंग डिजाइन के साथ कैमरा परफॉर्मेंस हे शानदार

बात करें सेल्फी कैमरा की  तो इसमें 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इससे आप ब्यूटी मोड के साथ भी पिक्चर क्लिक कर सकते हैं। वहीं, नैचुरल मोड के साथ फोटो भी फोटो क्लिक करते हो फोटोज एकदम क्लियर आती है। कुल मिलाकर कहे तो इसका सेल्फी कैमरा से काफी अच्छी सेल्फी खींची जा सकती हैं।

Realme 10 Pro+ 5G परफॉर्मेंस: 

फोन में 8 जीबी तक की रैम दी गई है लेकिन आप फोन की रैम को 8 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। यानी फोन 16 जीबी का बन सकता है। मल्टीटास्किंग परफॉर्मेंस  की बात करें तो फोन में MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर दिया है। जीससे फोन मल्टीटास्किंग के मामले काफी दमदार है। इसमे हैवी ऐप्स का भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप कई ऐप्स को एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमे मिलने वाला प्रोसेसर काफी दमदार है और यह फोन को स्मूदली काम कराने में मदद करता है। फोनसे एक ऐप से दूसरी ऐप पर जंप करे ओर  फोन को लगातार इस्तेमाल करने मे फोन न तो हीटिंग इश्यू आया और न ही फोन हैंग हुआ।

गेमिंग मे भी यह स्मार्टफोन का परफॉर्मेंस  शानदार रहा इसमें मैंने Asphalt 9 जैसी गेम्स खेला। गेम्स के ग्राफिक्स काफी अच्छे नजर आए और डिटेलिंग मे भी कहीं कोई कमी नहीं दिखाई दी। साथ ही गेम खेलते समय फोन की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही। फोन हीट भी नहीं हुआ। स्मूद गेमिंग मे फोन बेहतर एक्सपीरियंस देता है 

फोन में Android 13  दिया गया है इससे आपको ए-वन एंड्रॉइड एक्सपीरियंस मिलने वाला है।  फोन में कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स दी गई हैं। जिसे डिलीट कर सकते है। फोनमे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट है। यह काफी फास्ट रहा। फींगर से फोन तुरंत अनलॉक हो गया। वहीं, इसके फेस अनलॉक ने भी काफी अच्छा काम किया। दोनों ही फीचर्स काफी फास्ट काम करते हैं।

Realme 10 Pro+ 5G बैटरी: 

फोन में 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है चार्जिंग की बात करे तो फोन फो एक बार 0 से फुल चार्ज होने में 50 मिनट का समय लगता है।  ऐसे में इस फोन की चार्जिंग क्षमता बहुत खास नही रही लेकिन इसे थोड़ी  बेहतर की जा सकती थी। वहीं, अगर ड्यूरेबिलिटी की बात करे तो एक बार चार्ज करने के बाद फोन मॉडरेट यूज करने में इसकी बैटरी डेढ़ दिन तक चल सकती है। वहीं, हैवी यूसेज में इसकी बैटरी एक दिन तक चल सकती है।

Realme 10 Pro+ 5G की कीमत: 

Realme 10 Pro+ 5G तीन अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन मे आता हे इसके 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये की है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है।

कीमत के हिसाब इसकी परफॉर्मेंस अच्छी रही हैं इसके फीचर्स भी कीमत को पूरी तरह से जस्टिई करते हैं। अगर आप इस बजट रेंज मे अपने लिए ऐसा ही कोई फोन ढूंढ रहे हैं तो आप इसे अपनी टॉप 3 बकट लिस्ट में रख सकते हैं। यह भी पढ़े Bluetooth Earphone under 1000


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।