class="post-template-default single single-post postid-4768 single-format-standard custom-background blog-post header-layout-classic-blog elementor-default elementor-kit-41">

IQOO neo 7 Review: गेमिंग और कैमरा का दमदार फोन?

Published by atharv on

iQoo Neo 7 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है फोन iQoo Neo 6 का अपग्रेडेड वर्जन है। iQoo Neo 7 5G में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है फोन में मीडियाटेक Dimensity 8200 प्रोसेसर है फोन मे तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। 

IQOO NEO 7 5G REVIEW IN INDIA

iQoo Neo 7 Review कीमत 

Neo 7 5G के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। 

iQOO Neo 7 5G Review : डिजाइन

डिजाइन के मामले में, iQOO 7 काफी हद तक iQOO Neo 6 जैसा दिखता है, लेकिन यह अलग-अलग कलर ऑप्शन में आता है। इसे आप ब्लू ओर ब्लैक कलर मे खरीद सकते हैं, इसका ब्लू वाला वेरिएंट दीखने मे काफी शानदार लगता है  फोन बॉक्सी डिजाइन के साथ आता है, हालांकी इसके किनारे गोल हे जो आंखों को भाते हैं। फोन मे मे रियर कैमरे स्क्वेयर डिजाइन  मॉड्यूल दीया गया हैं,

फोन के बेक पैनल पर चमकीली डिजाइन काफी शानदार और प्रीमियम लगती है फोन प्लास्टिक मैटेरियल से बनाया गया है। प्लास्किट फ्रेम होने के बावजूद भी फोन का रियर काफी प्रीमियम फील एंड टच का एहसास कराता है। इसका वजन 193 ग्राम है। जीससे iQOO Neo 7 काफी हल्का लगता है साथ ही फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करने मे कोई दिक्कत नही आती फोन की पकड मजबूत हे फोन के साथमें एक ट्रांसपेरेंट सिलिकॉन केस शामिल है। फ्रंट मे पंच होल डिजाइन के साथ सेल्फी कैमरा दीया गया हे 

यह भी पढ़े Poco X5 Pro Review : मीड रेंज का बेहतर गेमिंग फोन

iQOO Neo 7 5G Review : डिस्पले  

आइकु के इस फोन मे 6.78 इंच का डिस्प्ले फुल-एचडी+ डिस्प्ले मीलता हे जो (2400 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। स्मार्टफोन पर गेमिग करते समय सटीक टच इनपुट के लिए 300Hz सैंपलिंग रेट  है।

साथ ही यह फोन एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। मतलब की अगर आप गेमिंग करते हैं, तो आप रिफ्रेश रेट को 120Hz पर सेट कर सकते हैं। फोन मे ऑलवेज ऑन डिस्प्ले मीलती हे और फोन में 1300 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है, जिससे तेज धूप में भी फोन इस्तेमाल करने के दौरान कोई दिक्कत देखने को नहीं होती है। इसकी स्क्रीन एचडीआर10+ को सपोर्ट करती है और इसमे वाइडवाइन एल1 सपोर्ट भी मिलता हैiQOO Neo 7 एक अच्छा व्यूइंग एक्सपीरियंस  प्रदान करता है,

फोन के आगे मे लाउड डुअल स्पीकर द्वारा है। इस पर नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर कंटेंट देखने मे भी फोन अच्छा प्रदर्शन करता है फोन का व्यूइंग एक्सपीरियंस बहुत शानदार रहा फोन मे कलसॅ भी सटीक दिखाई दीया कूल मिलाकर कहा जाए तो फोन डिस्पले के हिसाब से काफी शानदार हे

iQOO Neo 7 5G Review : कैमरा

Iqoo neo 7 5g review hindi

कैमरे की बात करें तो इसमे एक 64-मेगापिक्सल का प्राथमिक सैमसंग ISOCELL GW3 सेंसर मिलता है और 2MP टेलीफोटो और 2MP मैक्रो लेंस के साथ एक नया आप इसके रीअर कैमरे से आसानी से अच्छी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं, इससे ली गई फोटोज मे कलर प्रोफाइल ट्रू-टू-लाइफ से ज्यादा सैचुरेटेड है। हालांकी स्मार्टफोन कम रोशनी मे कैप्चर कि गई फोटोज मे रंगों और हाइलाइट्स को उड़ा देता है, दीनकी रोशनी मे ली गई फोटोज शानदार ओर सटीक आती हे फोटोज मे कलसॅ भी अच्छे नजर आए लेकिन लो लाइट मे ली गई फोटोज मे उतनी बेहतर डीटेलिंग नही आई.

हालांकी स्मार्टफोन के वीडियो के मामले में शिकायतें नहीं हैं, फोन मे 60fps पर 4K रेजोल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है। इसका OIS फुल-एचडी वीडियो के साथ अच्छे से काम करता है, अगर आप इंस्टाग्राम के लिए रिकॉर्डिंग कर रहे हैं तो फोन में रील्स और vLOG बनाने वालों के लिए इसणे कई सारे प्रीसेट मोड दिए गए हैं, जिसकी मदद से आप शानदार vLOG और Reels को सकते हो फोन मे दो और 2-मेगापिक्सेल कैमरे हैं, हालांकी उसका इस्तेमाल उतना अच्छा नही है.

सेल्फी और वीडियोकोल के लिए फोन मे 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मीलता हे इसके सेल्फी कैमरे से शानदार फोटोज कैप्चर कर सकते है। फोटो’ और ‘पोर्ट्रेट’ मोड में, फ्रंट कैमरा अच्छी डिटेल और डायनामिक रेंज प्रदान करता है रोशनी मे कैप्चर की  गऐ सेल्फी सोटॅस शानदार रहता है, और कम रोशनी में भी तस्वीरें ठीक-ठाक आती हैं, लेकिन तस्वीरों में फिर से कोमलता आ जाती है।फोन का सेल्फी कैमरा 30fps पर फुल-एचडी रेजोल्यूशन में वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। 

यह भी पढ़े Oppo Reno 8T 5G Review: शानदार डिजाइन के साथ अच्छे कैमरा फीचर्स

iQOO Neo 7 5G Review : परफॉर्मेंस

iQoo Neo 7 5G में 4nm MediaTek Dimensity 8200 SoC प्रोसेसर है, फोन मे SoC की अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.1GHz है और यह Mali G610 GPU के साथ आता है। फक 8 5G बैंड के लिए सपोर्ट है। फोन के में 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज है इसमे  8 जीबी की वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता हे फोन मे इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

फोन एंड्रॉइड 13-आधारित फनटच ओएस 13 पर काम करता है। फोमे कुछ प्री इंस्टॉल्ड ऐप मीलते है जैसे कि बायजू, स्नैपचैट, जैसे अगर आप चाहें तो इन्हें अनइंस्टॉल कर सकते हैं। फोन में ड्यूल स्पीकर सपोर्ट दिया गया है। फोन को एक ऐप्स से दूसरी ऐप मै  स्विचिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान भी कोई दिक्कत नजर नही आती हे फोन मे आसानी से एक ऐप से दूसरी ऐप मे जम्प कर सक्त हे.

अगर गेमिंग फीचर की बात करें, तो iQOO Neo 7 स्मार्टफोन फुल कवरेज 3D कूलिंग सिस्टम दिया गया है। साथ ही इसमे मोशन कंट्रोल और एक्स एक्सिस लीनियर मोटर दिया गया है। स्मार्टफोन मे कोल ऑफ ड्यूटी, एस्फाल्ट 9, एंग्री बर्ड्स 2 जैसी गेम्स आसानी से खेल सकते हे फोन मे BGMI  और COD जैसी गेम्स खेलते समय फोन मे नाही तो कोई हीटिंग इश्यू दिखाई नही दीया ओर नाही फोन मे कीसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नजर आई.

गेमिंग के लिहाज से स्मार्टफोन का एक्सपीरिएंस और परफॉर्मेंस शानदार रहा गेमिंग करते समय फोनकी बैटरी मे भी कोई गिरावट ना हुइ गेमिंग के लिए iQOO Neo 7 फोन मे एक गेमिंग मोड प्रॉम्प्ट (गेमिंग के दौरान स्क्रीन के बाईं ओर उपलब्ध) प्रदान करता है जीससे यूजर्स को फोन के प्रदर्शन को ट्वीक करने की अनुमति मिल सके। गेमिंग करते समय इसके कलसॅ भी सटीक रहे जीससे गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत शानदार हो जाता है 

iQOO neo 7 बैटरी

iQOO Neo 7 में 120W Flash Charge सपोर्ट के साथ 5,000mAh  की बैटरी दि गई है। फ्लैश चार्जिंग से 50 फीसद बैटरी को 10 से 12 मिनट में चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि फोनको फुल चार्ज होने में करीब 35 मिनट से 40 मिनट का टाइम लगता है।iQOO Neo 7 के बैटरी के मामले बड़ा अपग्रेड मिला है।

फोनकी बैटरी लाइफ भी दमदार है। 5G बैकग्राउंड के साथ गेमिंग मे फोन आसानी से एक दिन तक चला। फोन बैटरी बैकअप के मामले में निराश नहीं करेगा। बैटरी परफॉर्मेंस के हिसाब से iQOO Neo 7 एक शानदार स्मार्टफोन है

iQoo Neo 7 5G  एक पावर-पैकड गेमिंग स्मार्टफोन हे. फोन 120W अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है फोन गेमिंग और विडिओ स्ट्रीमिंग के मामले मे शानदार प्रदर्शन प्रदान करता है अगर आप गेमिंग और विडिओ के लिए एक फोन खरीदना चाहते हो 30000 के बजट मे यह एक शानदार स्मार्टफोन है सकता है।  


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।