Moto G24 5G कम कीमत में धूम मचायेगा मोटो का यह फोन
स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोला एक के बाद एक लगातार अपने स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। Moto ने पिछले कुछ महिनों में अपनी जी सीरीज के तहत Moto G84 5G, Moto G54 5G, Moto G14 को लॉन्च किए है। अब इसी बीच मोटोरोला Moto G24 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

Motorola ने पिछले कुछ महिनों में अपनी जी सीरीज के तहत की शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च कीया है। इसी बीच कंपनी अपनी जी सीरीज मे Moto G24 5G को शामिल करने की तैयारी कर रहा है। यह नया फोन गीचबेंच डेटाबेस पर नजर आया है।
Moto G24 5G, को Moto G23 के सक्सेजर के तौर पर पेश कीया जाएगा, उम्मीद है की इसे मिड-रेंज सेगमेंट मे लॉन्च कीया जाएगा। गीचबेंच लिस्टिंग पर पहली बार Moto G24 5G को मीडियाटेक हिलियो SOc के साथ नजर आया है।
Moto G24 5G के फीचर्स (संभावित)
गीचबेंच लिस्टिंग से पता चलता है की यह Moto G24 स्मार्टफोन में Soc माली G52 जीपीयू शामिल है। इसका मतलब यह है की जी सीरीज का अपकमिंग Moto G24 मीडियाटेक हिलियो G80 या G85 के साथ आ सका है। साथ ही यह फोन 8जीबी रैम के साथ आ सकता है।
Moto G23 के फीचर्स
मोटो जी23 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज ओर दुसरा 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। फोन मीडियाटेक हेलियो एसओसी के साथ आता है। फोन तीन रियर कैमरे के साथ आता है जीसमे 50MP का मेन सेंसर 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस शामिल है।
यह भी पढ़े Samsung Galaxy A15 5G कम कीमत में धमाल मचाने आ रहा है
Vivo Y200: 64MP कैमरा के साथ भारत में जल्द होगा लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशंस