Motorola g72 Review : बेहतरीन डिस्प्ले, डिजाइन के साथ 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रीअर कैमरा

Published by atharv on

MOTOROLA g72 : बेहतरीन डिस्प्ले, डिजाइन के अलावा क्या है सबसे बड़ी खासियत? अगर आप कोई बेहतर स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे ही स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं और वो भी कम बजट के अंदर ।

MOTOROLA ने हाल ही मे अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया हे जो अपने फीचर्स की वजह से लंबे समय से चर्चा में है। मोटो g72 कंपनी ने फोन के कैमरा, डिस्प्ले, डिजाइन और प्रोसेसर को लेकर कई दावे किए हैं। हमने इस फोन को कुछ दिन इस्तेमाल कर इसका एक्सपीरियंस कैसा रहा यह आज हम आपको अपने MOTOROLA g72 Review मे बताएंगे कि आपको ये फोन खरीदना चाहिए या नहीं

Motorola g72 Review Design

MOTOROLA g72 के डिजाइन और डिस्प्ले के बारे में बात करते हैं तो हमारे पास G72 का Polar Blue कलर आया है। इस फोन का बैक पैनल सबसे आकर्षित है। कंपनी ने इसे काफी अच्छे से डिजाइन किया है। फोन के नीचे की तरफ आपको Type-C सपोर्ट मिलता है और उसके  साथ ही स्पीकर मिल जाते है। कंपनी ने फोन की डिजाइन के हिसाब से फोन एक हाथ से यूज कर सकोगे।

Motorola g72 Review

Motorola g72 Review Display

इस फोन में 6.6 का pOLED display मिलता है जीसका  refresh rate 120Hz है। अगर कहें तो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमे दी गई डिस्प्ले ही है तो यह गलत नहीं होगा। फोन की डिस्प्ले को लेकर काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है। इसका वीडियोज व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ गेमिंग मे कलर्स एकदम सटीक नजर आते है। अगर आप फोन मे ऐसी कोई मूवीज या विडिओ देखते हो जिसमें काफी डार्क कलर्स हैं तो इसके डिस्प्ले से आपको शानदार अनुभव देने वाली है। इस फोन में 576 Hz टच सैंपलिंग रेट मिलता है। जीससे स्मार्टफोन से हम मल्टी टास्किंग या गेमिंग करते हैं तो इसमे  Touch Sampling Rate अच्छा  है। जो मल्टीटास्किंग के दौरान शानदार प्रदर्शन करता है।

Motorola g72 Review Performance

Motorola g72  के प्रोसेसर की बात करे तो Mediatek io G99 Processor मिलता है। ओर फोन में 6GB RAM भी दी गई है। जीसके साथ फोन में 128GB Storage Option मिलता है। अगर कुल मिलाकर फोन की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसकी कीमत के लिहाज से ये काफी बेहतर है।

आपको फोन से बहुत ज्यादा उम्मीद तो नहीं करनी चाहिए। लेकिन ये काफी बेहतर है। लेकीन फोनमे High Graphics Game खेलते हैं तो आपको कभी कभी Hanging का सामना करना पड़ेगा। गेमिंग के अलावा वेब ब्राउंजिंग और मल्टी टास्किंग में तो इस फोन का कोई जवाब नहीं है।हमने इस फोन में गेमिंग मे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई। लेकिन जब Call of Duty जैसी गैम प्ले करे तो कई जगह पर फोन की स्पीड स्लो हो गई और हैंगिंग ईशू देखने को मिला। कुल मिलाकर कहा जाए तो गेमिंग के अलावा फोन का एक्सपीरियंस बहुत शानदार रहा।

Motorola g72 Review Camera

इस MOTOROLA g72 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, 108MP का प्राइमरी लेंस है सेकेंडरी 8MP और थर्ड कैमरा 2MP का है। वहीं, इस फोन में सेल्फीज के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इसके कैमरे को लेकर भी कोई शिकायत नहीं होने वाली है। कैमरे के लिहाज से भी काफी बेहतर साबित होगा। हालांकि इसके Night Mode मे थोडी फोटोजठीक-ठाक रही।

बात करे फोन के फ्रंट कैमरा की। सोशल मीडिया पोस्ट के लिए इसकी सेल्फीज काफी शानदार आती है। तो फ्रंट कैमरा को लेकर हमारा एक्सपीरियंस काफी पॉजिटिव रहा है। इससे आप शॉर्ट वीडियो शूट करते हैं या ज्यादा सेल्फी लेते हैं तो ये फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित होने वाला है।

Motorola g72 Review Battery

मोटो g72 में 5000 mAh की Lithium Battery मिलती है जो 33 W Charger के TurboPower  के साथ आती है। जीससे फोन की बैटरी को लेकर आपको कोई शिकायत नहीं होने वाली है। इसमे डैइली यूजेस के साथ ये फोन 1 से 2 दीन आराम से चल जाती है। फोन TurboPower Charger के साथ आता है तो ये आसानी से 35 से 45 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। बैटरी बैकअप के लिहाज से ये लिए बेस्ट विकल्प साबित हो सकता है।

कीमत MOTOROLA g72 की कीमत 21,999 रुपए है और फोनको आप ऑनलाइन मे ओफॅस के साथ खरीद सकते है। अगर आप 20 हजार रुपए के अंदर कोई 4G स्मार्टफोन सर्च कर रहे हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।