Xiaomi 13 Pro हुआ लॉन्च, कीमत उडा देगी होंश, मीलते हे 50MP के तीन कैमरा
MWC 2023 में शाओमी ने अपने 3 नए फोन लॉन्च कर दिए हैं. साथ ही यह फोन जल्द ही भारतीय बाजार में एंट्री करेंगे. Xiaomi 13 Pro की कीमत होश उड़ा देने वाली है जो इसका सबसे महंगे वैरिएंट ह यहां जाने की क्या फीचर्स दिए गए हे इस फोन मे ओर कीमत के बारे मे
Xiaomi ने बार्सिलोना में हुऐ मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro को लॉन्च कर दिया है। Xiaomi के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ शानदार 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले मीलता है । फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है इस स्मार्टफोन मे Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर काम करता है। यह फोन दो कलर में आता है जीसमे सिरेमिक ब्लैक एंड व्हाइट शामिल हे।
यह भी पढ़े ओप्पो के इस फोन पर मील रहा 10 हजार रुपए का डिस्काउंट, मीलती है 13 जीबी रैम और 48MP का कैमरा
Xiaomi 13 Pro की कीमत है इतनी
कीमत की बातकर तो Xiaomi 13 Pro की कीमत EUR 1,299 यानी करीब 1.13 लाख रुपये है। यह कीमत फोन के बेस वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की है।
वहीं चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने Xiaomi 13 Pro के अलावा ने ग्लोबल मार्केट में दो और नए फोन को पेश कीया है जीसमे Xiaomi 13 और Xiaomi 13 Lite है। इसमे Xiaomi 13 की कीमत EUR 999 ( करीबन 87,585 रुपये) और Xiaomi 13 Lite की कीमत EUR 499 (करीबन 43,748 रुपये) कि रखी गई है।
Xiaomi 13 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6.73 इंच की E6 AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। स्क्रीन 1,900 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। 210 ग्राम वजन कै इस शाओमी 13 pro के डाइमेंशन 162.9 mm* 74.6mm*8.3 mm है।
फोन में Dolby Vision और HDR 10 का सपोर्ट भी है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 जेन 2 चिपसेट पर काम करता है। फोन लेटेस्ट MIUI 14 पर चलेगा। इस फोन में 12GB तक की रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। फोनके बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है, वहीं दूसरे वेरिएंट में 256GB स्टोरेज है और इसके तीसरे वेरिएंट में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के दी गई है।
यह भी पढ़े Vivo Y100 Review : कलर चेंजिंग फीचर के साथ प्रीमियम डिजाइन वाला वीवो का नया स्मार्टफोन
बात करें कैमरा सेटअप की तो इस फोन में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 3x ऑप्टिकल जूम के साथ दुसरा 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और तीसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है। Xiaomi 13 Pro में सेलफी और वीडियोकोल के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरा दीया है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग और 4820mAh की बैटरी दी गई है।