कम कीमत पर ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ Noisefit Twist Smartwatch हुई लॉन्च जाने
हालही मै लोकप्रिय वियरेबल ब्रांड Noise ने भारत में अपनी एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है इसमें Noisefit Twist Smartwatch को जोड़ा गया है। यह स्मार्टवॉच न केवल ब्लूटूथ कॉलिंग सुविधा के साथ आती हे इसके साथ इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी मील जाते है। जो सभी यूजर्स की जरूरतों को भी पूरा करने की कोशिश करती है।
Noisefit Twist Smartwatch: आज के समय में बहुत सारी स्मार्टवॉच माकेर्ट मे उपलब्ध हे और इस समयमे स्मार्टवॉच जीवन का बड़ा और अहम हिस्सा है बन गया है इसलिए आए दिन ब दिन कोई न कोई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च होती रहती है
Noisefit Twist Smartwatch के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
बात करे Noisefit Twist स्मार्टवॉच की तो यह 1.38 इंच TFT राउंड डिस्प्ले दी हे जो 240 * 240 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है जच देखने मे शानदार है। इसके साथ ही यह स्मार्टवॉच की डिस्प्ले 550 निट्स ब्राइटनेस से लैस है, वोच मे इन-बिल्ट स्पीकर और माइक्रोफ़ोन मीलता हे जीससे कम बैटरी के साथ, लैग-फ्री कॉल का आनंद ले सकते हैं। इसमे कोल करने के लिए डायल-पैड और रीसेंट कॉल लॉग देख सकते है।
Noisefit Twist Smartwatch वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 की रेटिंग के साथ आता है। इसमें इनबिल्ट नॉइज़ हेल्थ सूट दीया है, जो SPO2, हार्ट रेट, स्लीप मॉनिटर और सांस लेने के पैटर्न और अन्य एक्टिविटी लेवल्स जैसे सभी चीजों को ट्रैक करने के लिए सक्षम है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 100 से भी अधिक के स्मार्टवॉच फेस आता है और इसमे नॉइज़ बज़ के माध्यम से आप 10 कॉन्टेक्ट्स को भी से कर सकते है।
यह भी पढ़े Fire Boltt Phoenix Bluetooth Calling स्मार्टवॉच पर मिल रहा 8000 का फ्लैट डिस्काउंट
Noisefit Twist Smartwatch कीमत
Noisefit Twist समाटॅवोच को 1999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। स्मार्टवॉच ब्लैक, वाइन, सिल्वर, मिडनाइट ब्लू, गोल्ड और पिंक कलर्स में आती है। इसे आप अमेज़न और नॉइज़ की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा सकतै हो।
यह भी पढ़े Samsung Galaxy M04 8GB रैम,13 मेगापिक्सल कैमरा के साथ सिफॅ 8,499 रुपए मे