वनप्लस ने अपने मच-अवेटेड डिवाइस OnePlus 11 Concept Mobile से पर्दा उठा लिया इन खुबी के साथ हुआ पेश
वनप्लस ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस मे अपने मच-अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 11 Concept कीया है पेश । कंपनी ने नए स्मार्टफोन को Mobile World Congress 2023 इवेंट के दोरान दीखाया है। वनप्लस के इस फोन को बहुत सी खास खूबियों के साथ लाया गया है।
स्मार्टफोन ब्रांड वनपल्स के नए स्मार्टफोन OnePlus 11 Concept का ग्राहक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इस फोन का टीजर भी जारी किया था वहीं कंपनी ने अपने मच-अवेटेड स्मार्टफोन OnePlus 11 Concept से MWC मे पर्दा उठा दिया है।
Mobile World Congress 2023 इवेंट के पहले दिन दीन इस फोन को पेश किया गया है। तो चलिए जानते हैं की मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के मंच में पेश हुए इस स्मार्टफोन में क्या-क्या खूबियां लाई गई हैं
OnePlus 11 concept पेश हुआ एक्टिव लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ
वनप्लस कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन 11 Concept को एक्टिव लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया है। ALC के इस फीचर की खासियत है कि यह डिवाइस के टेम्प्रेचर को 2.1 डिग्री सेल्सियस तक कम करने में मदद करता है। इसे स्मार्टफोन के रियर पैनल पर बिल्ट किया गया है।
यह भी पढ़े Xiaomi 13 Pro हुआ लॉन्च, कीमत उडा देगी होंश, मीलते हे 50MP के तीन कैमरा
साथ ही साथ खास कर इसको चार्ज करने में भी यह नया फीचर मददगार साबित होगा। कंपनी का दावा है कि इस नए फीचर की मदद से स्मार्टफोन को पहले के मुताबिक कुछ कम समय मे हो जाएगा चार्ज
इसके अलावा, इस OnePlus 11 Concept फोन को ग्लास यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। वहीं माना जा रहा है कि OnePlus 11 Concept स्मार्टफोन को Qualcomm के लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8 Gen 2 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी ने हाल ही अपने OnePlus 11 5G फोन को भी इसी प्रोसेसर के साथ पेश किया है। हालांकि, कंपनी के इस OnePlus 11 Concept के हार्डवेयर को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नही आई है।
Mobile World Congress 2023 इवेंट में वनप्लस ग्राहकों के लिए लाएगी खास तोहफा
ब्रासोलेनिया मे हो रहे Mobile World Congress 2023 इवेंट में OnePlus Buds Pro 2 TWS earbuds, OnePlus Pad और OnePlus 45W liquid cooler accessory को पेश कीया है। साथ ही वनप्लस अपने हालही मे लॉन्च हुए फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 5G को भी पेश करेगी इसे AR सपोर्ट और ray tracing खूबियों के साथ पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े Vivo Y100 Review : कलर चेंजिंग फीचर के साथ प्रीमियम डिजाइन वाला वीवो का नया स्मार्टफोन