Oppo Pad 2 मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर और 9,510mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च

Published by atharv on

ओप्पो ने अपने नए पावरफुल फीचर्स से लैस टैबलेट Oppo Pad 2 को लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 12 जीबी तक रैम का सपोर्ट के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है। Oppo के Pad 2 में 9,510mAh बैटरी के साथ 67W सुपर फ्लैश चार्ज सपोर्ट भी दिया गया है। 

Oppo Pad 2 Price in India

स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने मार्केट में अपना नया टैबलेट Oppo Pad 2 पेश कर दिया है। कंपनी की इस लॉन्च इवेंट में Oppo Pad 2 के साथ अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स सीरीज Find X6 और Find X6 Pro को भी उतारा है। आइए जानते इस Oppo Pad 2 की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में..

Oppo Pad 2 Price और उपलब्धता

बात की जाए इस पैड कीमत की तो ओप्पो ने इसके 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी Yuan ( करीब 36,097 रुपये) रखी है। वहीं इसके 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 चीनी Yuan (करीब 40,912 रुपये) है। और 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट 3,999 चीनी Yuan (कलीब 48,124 रुपये) में लॉन्च किया गया है। उपलब्धता की बात करे तो इसे अभी ग्लोबल मार्केट मे कब उपलब्ध होगा इसकी कोई जानकारी नहीं है। ओप्पो का यह पैड Light Feather Gold और Nebula Grey कलर ऑप्शन  में आएगा.

यह भी पढ़े OPPO Find X6 Pro डिजाइन हे बेहद खुबसूरत

Oppo Find N2 Flip: खुबसूरत डिजाइन और Hasselblad कैमरा के साथ इस कीमत मे हुआ लॉन्च

ओप्पो पैड 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो Oppo Pad 2 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11.61 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2800 x 2000 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है, डॉल्बी विजन वाली डिस्प्ले 500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, के साथ 10-बिट कलर्स को सपोर्ट करती है.

टैबलेट 12GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट से लैस है। वहीं यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS पर काम करता है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस ओप्पो पैड 2 रियर में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करे तो फ्रंट में 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।  Oppo के इस टैबलेट में 9,510mAh की बैटरी दी गई है जो 67W SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.3, GPS और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दीया है।

यह भी पढ़े IQOO Z7 5G की सेल हुई शुरु, 5G स्मार्टफोन पर मील रहा है 1500 रुपए का डिस्काउंट


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।