Oppo Reno 8 5G Review: शानदार डिजाइन के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस?

Published by atharv on

Oppo Reno 8 5G Review 30000 की रेंज मे मिलने वाला बेहद दमदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन इस स्मार्टफोन मे 32MP का सेल्फ कैमरा मीलता हे। साथ ही इसका डिजाइन भी बेस्ट हे।

Oppo Reno 8 5G Review: इन दिनो भारतीय मार्केट में कई ऐसे स्मार्टफोन्स मौजूद हैं जो यूजर्स को बेहतर परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा के साथ बढ़िया डिस्प्ले उपलब्ध कराते हैं। इन स्मार्टफोन्स बांड को कड़ी टक्कर देने के लिए Oppo ने भी अपना Reno 8 को लॉन्च किया गया है।  oppo के इस फोन को कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद हम इस फोनका हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा आइए जानते हैं Oppo Reno 8 का कैमरा कैसा है, डिस्प्ले एक्सपीरियंस कैसा है, प्रोसेसर कैसा है और बैटरी कैसी है। यह फोन आपके लिए बेस्ट चॉयस रहने वाला हे की नही।

Oppo Reno 8 5G Review
RAM8GB RAM and 128GB storage
ProcessorMediaTek Dimensity 1300
Camera50MP +8MP +2MP Rear camera
332MP Front Camera
Display6.4 inch full-HD AMOLED
Battery4500mAh

डिजाइन: हमारे पास जो रिव्यू के लिए फोन आया उसका कलर शिमरी गोल्डन है। देखने में यह काफी अच्छा लग रहा है। फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना थोडा आसान है। फोन के राइट  साइडमे पावर बटन और दूसरी तरफ वॉल्यूम बटन्स दिए हैं। फोन स्लिपरी है  तो इस पर कवर लगाना सही रहेगा। फोन का कवर साथ ही मील जाता है जो कि सिलिकॉन मैटेरियल का बना है। फोन के बैक पैनल पर दिए गए कैमरा प्लेसमेंट काफी अच्छा लग रहा है। कुल मिलाकर फोन का डिजाइन काफी शानदार पसंद आने वाला है।

डिस्प्ले: फोन की डिस्प्ले की बात करे तो इसमे 6.4 इंच का FHD AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें मैक्सिमम 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। जो थोडा कम लग रहा हे बस यही कमी इसके डिस्प्ले में लगी। इसके व्यूइंग एक्सपीरियंस के वारे बात करे तो फोन पर मैंने कई वीडियोज देखीं। इस फोन की वीडियो क्वालिटी काफी अचछी ओर पसंद आने वाली हे । हम ये तो नही कह सकते की इसकी व्यूइंग एक्सपीरियंस ठीक-ठाक रहा। VIVO X80 Review: एक बेहतरीन केमेरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन

परफॉर्मेंस: फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1300 प्रोसेसर मीलता  है ओर साथ ही फोनमे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन का प्रोसेसर भी दमदार है  इस फोन पर हमने काफी मल्टीटास्किंग की ओर  एक ऐप से दूसरी ऐप पर जंप करने के लिए इसमे किसी तरह की कोई दिक्कत देखी नही । फोन पर कई काम किए  जैसे ब्राउजिंग करना, सोशल मीडिया स्क्रॉल करना, गेमिंग करना। इस दौरान फोन में कभी भी किसी भी तरह का हैंग इश्यू देखने को नहीं मिला। अगर आप अपने फोन पर हैवी काम करना पसंद करते हैं तो ये फोन आपको बेहद पसंद आ सकता है। वहीं,फोन मे दिए गए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक एकदम फटाफट से काम करते हैं। एक और बात की इस फोन की रैम को 5 जीबी तक वर्चुअल बढ़ाया जा सकता है।
अगर बात करते हैं इसमे गेमिंग की तो इस मामले में फोन मे थोड़ी कमी लगी। फोन में 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट है तो इसकी वजहसे कलर्स बहुत ज्यादा एक्यूरेट नहीं लगे। ग्राफिक्स थोड़े डल लग रहे थे लेकिन थोड़ी बहुत कमी तो हर फोन में होती है तो इसे भी नजरअंदाज किया जा सकता है। मैंने इस फोन में Jurassic World Primal Ops जैसी गेम्स खाली गेमिंग के दौरान यह फोन न तो हैंग हुआ और न ही गर्म। परफॉर्मेंस के लिहाज से देखा जाए तो यह फोन शानदार प्रदर्शन करता हे। इस फोन मे आपको एकदम लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे जो आपको बेस्ट एंड्रॉइड एक्सपीरियंस देंगे।

कैमरा:  इस फोन के कैमरे की बात करे तो फोनमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का मीलता है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फोन की फोटोग्राफी बात करे तो फोन मे दिन की रोशनी में ली गई फोटोज भी बढ़िया आईं। इस फोन से काफी अच्छी फोटोग्राफी की जी सकती है। फोन से ली गई फोटोज काफी डिटेल्स और एक्यूरेट कलर्स के साथ आती हैं। अगर वाइड एंगल कैमरा की बात करें तो इसमें फोटोज की क्वालिटी थोड़ी कम हो जाती है। लेकिन प्राइमरी कैमरा और वाइड एंगल कैमरा की फोटोज में बहुत ज्यादा फर्क नहीं दिखाई देता है। Redmi note 11 Pro plus 5G एक 108MP Camera ओर 8GB RAM वाला बेहतरीन स्मार्टफोन
अगर इसकै क्लोजअप शॉट्स की करें तो फोन से इस तरह के शॉट्स अच्छे लिए जा सकते हैं।सेल्फी की बात करे तो इसका लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। दिन की रोशनी मे  हो या फिर रात में, आपको सेल्फीज काफी डिटेल्स मिलेंगी। लो लाइट के दौरान फोन अपने आप ही फ्लैश ऑन कर देता है। जीससे रातके अंधेरे मे भी सेल्फी अच्छी आती हे।

बैटरी:  oppo के इस फोन  में 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है ओर इसे 80W का SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 50 फीसद तक चार्ज करने पर इसकी बैटरी आधे से ज्यादा दिन चल सकती है।  आप फोन का मॉडरेट यूज करेंगे तब भी यह होगा। एक बार फुल चार्ज करने पर फोन को करीब 2 दिन तक आराम से चलाया जा सकता है। कहा जाए तो Oppo Reno 8 बैटरी के मामले में अच्छा कहा जा है।

Wi-Fi CALLING क्या हे और इसे स्मार्टफोन मे कैसे यूज करे जाने स्टेप बाय स्टेप

इस फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के वेरिएंट् मे मीलता है। Oppo Reno 8 5G को एक खुबसूरत और बढ़िया तरह से डिजाइन किया गया है। को फोन मे दमदार प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा भी इस फोन में बढ़िया मील जाता है। इस कीमत के हिसाब से देखा जाए तो यह फोन एक बढ़िया विकल्प रहेगा।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।