अभी तक नही कीया Pan-Aadhaar link एक SMS से हो जाएगा ऐसे लिंक ऐसे करे

Published by atharv on

आपने अभी तक नही कीया अपने पैन को आधार से लिंक तो आज ही फटाफट कर लें ये काम। आपको 31 मार्च 2023 तक आपके पैन को आधार से लिंक करना हो गया है बहुत जरुरी,  इसको लिंक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी बेहद आसानी से यह काम कर सकते हैं।

Pan-Aadhaar link with SMS through

Pan-Aadhaar link: अगर आपका पैन कार्ड और आधार काडॅ आपस में लिंक नहीं है तो उसे 31 मार्च 2023 से पहले जरूर लिंक करा लें। अगर आपने इसे लिंक नहीं कराया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। क्योंकि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर रखा है अगर आप इस समय के दौरान पैन को आधार से लिंक नही करते तो 1 अप्रैल 2023 से आपको बहुत सी दिक्कत आ सकती है.

इनकम टैक्स अधिनियम के अनुसार जो छूट की श्रेणी मे नही आते हे उन सभी पैन कार्ड धारक के लिए ये अनिवार्य है की वह अपना PAN नंबर अपने  Aadhaar Card से लिंक करा दे नही तो  1 अप्रैल 2023 से यह निष्क्रिय हो जाएगा और आपको बहुत सी परेशान का सामना करना पड सकता है। साथ ही आपको पैन को आधार से जोड़ने के लिए 1,000 रुपये भी देने होंगे.

सीफॅ एक SMS से करे Pan-Aadhaar link

जी हां आप बस एक SMS के जरिए भी कर सकते हो अपने PAN नंबर को Aadhaar Card से लिंक बस करना होगा यह काम 

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर एक SMS को भेजना होगा. 

इसके लिए आपको UIDPAN ( स्पेस) 12 अंक का आधार कार्ड नंबर ( स्पेस ) 10 digit PAN नंबर टाईपकरे ,

फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दें. 

अगर आपका यानी की टैक्सपेयर का नाम और जन्मतिथि दोनो पैन और आधार दोनों में डिटेल मैच होती है तो दोनों कार्ड लिंक होने का मैसेज आ जाएगा।

यह भी पढ़े अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो इस तरह करलो Update Aadhaar Card

इस तरह घर बैठे ऑनलाइन पैन को आधार से करें लिंक ( Pan-Aadhaar link)

सबसे पहले आप इनकम टैक्स की ऑफिशल वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं

होमपेज मे आपको बाएं तरफ Quick Links का ऑप्शन दिखाई देगा इस लिंक के नीचे दूसरे नंबर पर Link Aadhaar पर क्लिक करें

फिर आपको सबसे ऊपर लाल रंग में Click here लिखा मिलेगा,

अगर आपने पहले से ही अपना पैन और आधार काडॅ को लिंक किया है, तो इस पर क्लिक करके  इसका स्टेटस देख सकते हैं

अगर पैन को आधार से लिंक नहीं किया है तो आप नीचे दिए बॉक्स में अपना पैन नंबर, आधार नंबर, अपना नाम डालकर दिया हुआ कैप्चा टाइप करें

कैप्चा टाइप करके अब Link Aadhar पर क्लिक करें क्लिक करते ही पैन कार्ड और आधार कार्ड लिंक हो जाएगा,

अगर कोई परेशानी आती है तो वहीं पता चल जाएगा।  अगर आपके आधार काडॅ के नाम या जन्मतिथि से संबंधित कोई परेशानी है तो आप को UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाकर सुधार करवा लें। अगर आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी में कोई अंतर होगा तो आपका पैन आधार से लिंक नहीं हो पाएगा।  

यह भी पढ़े Aadhaar Card Photo Update kaise kare क्या आप भी बदलना चाहते हो अपनी फोटो


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।