pTron Bassbuds Zen: 1,000 रुपये से भी कम मे लॉन्च जाने फीचर्स
भारतीय कंपनी pTronने अपने नए ईयरबड्स pTron Bassbuds Zen को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस pTron Bassbuds Zen के साथ 4 क्वॉड माइक्रोफोन का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा इसमें एचडी कॉलिंग के लिए TruTalkTM टेक्नोलॉजी दी गई है। जिसे लेकर 30dB तक का दावा है। इसमे इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन भी है
pTron Bassbuds Zen में 10mm का ग्रेफीन कोटेड ड्राइवर दीया है। इयरबड्स मे गेमिंग के लिए लो लैटेंसी मोड भी दिया गया है। पीट्रोन Bassbuds Zen को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग भी मिली है। पीट्रोन के यह बड्स टच कंट्रोल के साथ आते है।
pTron Bassbuds Zen स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
इस इयरबड्स के साथ कंपनी ने एचडी कॉलिंग का दावा किया है। इसमे TruTalkTM ENC को लेकर कंपनी ने कहा है कि यह कॉल के दौरान आने वाले बाहरी शोर को काफी हद तक ब्लॉक कर देगा। कनेक्टिविटी के लिए Bassbuds Zen में ब्लूटूथ 5.3 मीलता है इसके साथ SBC और AAC ऑडियो कोडेक का भी सपोर्ट है बैटरी की बात करे तो Bassbuds Zen की बैटरी को लेकर कंपनी ने कुल 50 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसको एक बार की चार्जिंग के बाद बैटरी 10 घंटे चलेगी। चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट है।
यह भी पढ़े Best earphones under 200 rupees in India
pTron Bassbuds Zen की कीमत
कंपनी ने इयरबड्स को एक साल की वारंटी के साथ 1,199 रुपये में पेश किया गया है हालांकी इसे 16 फरवरी की रात 12 बजे यानी 17 फरवरी को इसे 999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा। Bassbuds Zen को Napoli ब्लैक और कोबाल्ट ब्लू कलर में पेश किया गया है।
यह भी पढ़े Motorola g72 Review : बेहतरीन डिस्प्ले, डिजाइन के साथ 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रीअर कैमरा
यह भी पढ़े Samsung Galaxy S23 Ultra आज तक का सबसे पावरफुल फोन