Realme 9 4G Review: 108MP कैमरा फोन की खाशियत
Realme 9 4G Review : रियलमी ने भारतीय मार्केट में पिछले महीने में नऐ स्मार्टफोन लॉन्च किऐ हैं. जीससे फोन कंपनी की 9 फोन सीरीज का हिस्सा है. हालही मे दूसरा और लेटेस्ट 4G फोन Realme 9 4G को लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में कई आकर्षक फीचर दिए हैं,आइए जानते हैं Realme का यह फोन अपनी कीमत के हिसाब से कीस यूजर्स के लिए बना है और इसमें क्या खासियत है.
हम पिछले कुछ दिनों से इस फोन का युज कर रहे हे कंपनी ने Realme 9 4G के कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी पर काफी फोकस किया है. तो इस स्मार्टफोन के साथ हमारा एक्सपीरियंस केसा रहा वह हम आपको इस Realme 9 4G Review मे बताएंगे।
Realme 9 4G Review डिजाइन ओर डिस्प्ले
डीजाइन की बात करे तो फोन में आपको डिजाइन के मामले में कुछ भी नया देखने को नहीं मिलता है. फोनमे पूराने रियलमी 9 सीरीज का ही डिजाइन दिया गया है, फोन ज्यादा बल्की नही है इसे आसानी से एक हाथ से यूज कर सकते हैं, लेकिन ग्लॉसी बैक पैन होने से फोन काफी स्लिपरी हो जाता है। इस बजह से फोन को कवर के साथ यूज करना ज्यादा बेहतर होगा फोन कै रियर पैनल पर अंगुलियों के निशान छप जाते है स्मार्टफोन मे इन-बिल्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है फोनमें ट्रिपल कार्ड स्लॉट मिलता है, ड्यूल सीम कार्ड और एक मेमोरी कार्ड यूज कर सकते हैं.लेफ्ट में वैल्यूम बटन के साथ सिम कार्ड ट्रे दिया गया है. साथ ही राइट साइड मे पावर बटन ओर ऊपर की ओर माइक्रोफोन मौजूद है.फोन मे सिंगल स्पीकर कै साथ 3.5mm ऑडियो जैक, टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
Realme 9 4G डिस्प्ले
रियलमी 9 4जी मे 6.4-inch की AMOLED स्क्रीन दी है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इन-डोर लाइट हो या फिर आउटडोर की तेज धूप मे दोनों ही स्थिति में इसकी विजिबिलिटी काफी अच्छी है. फोन मे ऐमोलेड डिस्प्ले की वजह से फोनमें वीडियो व्यूइंग एक्सपीरियंस बहुत शानदार रहा वीडियोज देखने में इसमें किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं दीखी. फोनमें WideVine L1 सपोर्ट भी मिलता है. स्मार्टफोन में दीए गऐ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी काफी अच्छी तरह से काम करता है. फोन का डिस्प्ले बेहतरीन है और इस बजट में यह अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करता है.
यह भी पढ़े Best phone under 15000 india
Realme 9 4G Review परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करे तो रियलमी ने इसमें Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे थोडा बेहतर किया जा सकता है। कम बजट वाले कई फोन भी यह प्रोसेसर देखने को मिलता है. इसमें 8GB तक RAM मिलता है, 128 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोनमें एक्सटेंडेड रैम का फीचर आता है. डेली यूजेस के काम के लिए फोन का एक्सपीरियंस बहुत शानदार रहा गेमिंग की बात करे तो इस पर Free Fire Max जैसे गेम भी चल जाते हैं. फोन मे मल्टी टास्किंग के दौरान भी कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलती है. एक ऐप से दुसरे ऐप मे जम्प करने मे भी कोई दिक्कत नजर नही आई हालांकी फोनमे यूआई की वजह से स्क्रीन का रिस्पॉन्स कई बार स्लो जरूर हुआ।फोन एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI दिया गया है. फोनमे कई सारे ब्लोट वेयर मिलते हैं, जिनमें से आप जीसे यूज न करना चाहे उसे डिलीट कर सकते हैं. यूआई में कई कस्टमाइजेबल फीचर दिए गए हैं, जो कई यूजर्स के लिए काम के हो सकते हैं. जी वजह से यूआई एक्सपीरियंस पर्सनल चॉइस पर भी निर्भर करता है. फोन में इन-डिस्प्ले नोटिफिकेशन लाइट दी गई है, जिससे कैमरा का यूज करने पर आपको हरे रंग की लाइट नजर आती है. जो शानदार एक्सपीरियंस कराती है।
Realme 9 4G रिव्यु कैमरा
रीअलमी ने इस स्मार्टफोन को कैमरा फोकस के साथ ही लॉन्च कीया है और इस मामले में फोन बिलकुल भी निराश नहीं करता है. बात करे कैमरे की तो इसमें 108MP का प्राइमरी लेंस दिया गया है, इसके अलावा फोन मै 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है, अल्ट्रा-वाइड सेंसर से अच्छी फोटोज कैप्चर कर सकते है तीसरा 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है, जो अच्छे से काम करता है. सेल्फी ओर वीडियोकोल के लिए फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन का मेन कैमरा डे-लाइट और लो-लाइट दोनों ही स्थिति में बेहतरीन फोटोज क्लिक करता है. नाइट मोड में भी इससे अच्छी फोटो क्लिक की जा सकती हैं. फोनका सेल्फी कैमरा भी दीन की रोशनी में अच्छी परफॉर्मेंस देता है, लेकिन लो-लाइट में फोटोज उतनी बेहतर क्लिक नही होती हैं. कुल मिलाकर कहा जाए तो फोन कैमरा के मामले में शानदार प्रदर्शन करता है।
यह भी पढ़े Vivo Y16 साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन 12000 की कीमत पर
Realme 9 4G रिव्यु बैटरी
Realme 9 4G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन को सिंगल चार्ज में इसे पूरे दिन इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फोनमे फास्ट चार्जिंग मिलती है. जीससे फोन को चार्ज होने में लगभग एक घंटे का वक्त लगता है और सिंगल चार्ज में आप इसे सामान्य इस्तेमाल पर एक दिन तक यूज कर सकते हैं.
फोन में सिंगल स्पीकर दिया गया है, लेकिन इसमें ड्यूल स्पीकर होता तो ज्यादा बेहतर होता. हालांकि, सिंगल स्पीकर से भी इसकी आवाज अच्छी है।
Realme 9 4G कैमरा फोकस के लिए है, जिनका मुख्य फोकस कैमरा पर है। अगर आपको 20 हजार रुपये से कम मे 108MP कैमरे वाला फोन चाहिए, तो इस पर विचार कर सकते हैं. हालांकि, परफॉर्मेंस के मामले में कंपनी ने इसमें कटौती की है. वहीं, हैंडसेट में अच्छी स्क्रीन, बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी मिलती है, अगर आप एक 108MP कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं, तो यह फोन एकदम शानदार रहेगा।