class="post-template-default single single-post postid-1992 single-format-standard custom-background blog-post header-layout-classic-blog elementor-default elementor-kit-41">

Realme 9i 5G Review : आकर्षक डिजाइन वाला 50MP Camera And 5000mAh Battery वाला स्मार्टफोन

Published by atharv on

Realme 9i 5G इस स्टाइलिश फ़ोन में ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 90Hz FHD+ डिस्प्ले, 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी है। 

Realme ने हालही मे अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। जीसको 9i 5G का नाम दिया है। इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी कई दावे भी कर रही है। तो हमें इस फोन को एक्सपीरियंस करने का मौका मिला है। और आज हम अपने रिव्यू में आपको फोन की हर वो चीज के बारे में बताएंगे जो इस फोन को कुछ बेहतर ओर अलग बनाता हे साथ ही कंपनी के दावों को भी देखेंगे कि आखिर इस फोन की परफॉर्मेंस, डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और बेटरी केसी हे उसके बारे मे बताने के लिए इसका Realme 9i 5G Review लेकर आए हे।

Realme 9i 5G

Realme 9i 5G Review डिजाइन और डिस्प्ले

फोन के डिजाइन की बात करे तो इस पर सबसे ज्यादा काम किया है। इस फोन में लेजर लाइट डिजाइन दिया गया है जिसकी वजह से उसका बैक पैनल और भी ज्यादा अट्रैक्टिव ओर शानदार हो जाता है। Realme 9i 5G में 6.6 Inch Full HD+ Display दिया गया है। फोन का डिजाइन थोडा कुछ बल्की लगता हे जिसकी वजह से कभी आपको इसे कैरी करने में दिक्कत महसूस हो सकती है।

इसका बैक पैनल का लुक काफी डिजाइनर है। डिस्प्ले को कहा जाए तो इसका डिस्प्ले बेहतर है, लेकिन इसमे कोई बहुत स्पेशल नहीं है। जब विवीडियो व्यूइंग एक्सपीरियंस की बात करे तो कुछ खास नही लगा कई डार्क कलर्स को इसका डिस्प्ले जैसे डाउन कर दे रहा था। इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट और 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है। इससे इसका टच काफी स्मूद है।

यह भी पढ़े Moto G53 5G 50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ सस्ता स्मार्टफोन

Realme 9i 5G

Realme 9i 5G Review परफॉर्मेंस

परफॉर्मेंस के लिहाज से बताए तो Realme 9i में Mediatek Dimensity 810 5G Processor दिया गया है और ये फोन 4GB और 6GB रैम ऑप्शन के साथ आता है। मल्टी टास्किंग, गेमिंग, ब्राउंजिंग मे फोन बेहतर रहा है। मल्टी टास्किंग में फिलहाल आपको इस फोन मे कोई परेशानी नहीं होने वाली है। पर हाई-ग्राफिक्स गेमिंग में जरूर आपको परेशानी हो सकती है। गेमिंग के हिसाब से फोन उतना अच्छा नही हे

Realme 9i 5G कैमरा

केमैरे की बात करे तो Realme 9i में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मीलता है। इसका प्राइमरी कैमरा लेन्स 50MP का हे साथ मे 2MP का सेकेंडरी और थर्ड कैमरा है। और फोन में कंपनी ने सेल्फी से लिए इसमे 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। हालांकि देखे तो कैमरे को लेकर फोन का कहे तो एक्पीरियंस थोडा एवरेज रहा है। इस फोन के रियर कैमरा की बात करे तो यह काफी अच्छा है। साथ ही  इसके फ्रंट कैमरा पर भी कंपनी ने पूरा ध्यान दिया है। दिन के रोशनी मे इसका कैमरा बहुत अच्छे  शॉट्स लेता हे अच्छे तरीके से काम करता है। बजट के लिहाज से देखे तो फोन का कैमरा काफी अच्छा है। Vivo T1 5G : 15,000 की कीमत पर 5G स्मार्टफोन ?

बैटरी-

Realme 9i 5G में  5000 mAh  की बैटरी मिलती है। इसमें आपको 18W Fast Charging Support दिया गया है। बैटरी के लिहाज से कहे तो ये फोन अच्छा है। अगर आप इस फोन को  लगातार इस्तेमाल करते हैं तो ये फोन मे आपको आसानी से 1-डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप मिलता है। चाहते हैं तो आपको 1 घंटे से ज्यादा का समय देना होगा इस फोनको चार्ज करने मे जो इसका थोडा लीक पोर्ट लगा। अगर कमपनी चार्जिंग टाइम पर भी थोड़ा ध्यान देती तो ये एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Realme 9i 5G मे दो स्टोरेज ऑप्शन मे मीलता हे हैं। पहला  64GB स्टोरेज  और दूसरा ऑप्शन 128GB सटोरेज मिलता है। अगर आप 4GB RAM और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को खरीदते हैं तो इसकी कीमत 14,999 रुपए तक हे । जबकि 6GB RAM और 128GB स्टोरेज को लेने के लिए आपको 16,999 रुपए देने होंगे। कम कीमत बेहतर फीचर वाले फोन की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए ये बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।