Redmi K50i Review: 64MP Camera के साथ 5000mAh Battery का दमदार फोन?

Published by atharv on

Redmi K50i क्या यह स्मार्टफोन बजट रेंज मे एक शानदार कैमरा वाला फोन साबित होता है हमने इस फोन को कुछ दिन इस्तेमाल किया और हम आपको हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा इस फोन को लेकर इसका रिव्यू

कई कम्पनी मार्केट में अपना 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी हैं। इसी बीच में  Xiaomi ने Redmi K50i को लॉन्च किया है। इस फोन को हमने कुछ दिन इस्तेमाल किया और इस दौरान इसका एक्सपीरियंस इस फोन की बैटरी, डिस्प्ले, डिजाइन और परफॉर्मेंस के साथ कैसा रहा, ये  आपको यहां बताने वाले हे। तो चलिए जानते हैं Redmi K50i Review

Redmi K50i
RAM8GB RAM and 256GB storage
ProcessorMediaTek Dimensity 8100
Camera64MP +8MP +2MP Triple Rear camera
16MP Front Camera
Display6.6 inch FHD +
Battery5080mAh

Redmi K50i Review डिजाइन और डिस्प्ले:  डिजाइन की बात करे तो फोन का फैंटम ब्लू कलर हमारे पास आया है। इसका बैक पैनल मैट और ग्लॉसी टाइप है। फोन का बैक पैनल शिमरी लुक में दिया है और ड्यूल टोन कलर के साथ मीलता है। फोन को मूव करने हे तो इस पर जो गोल्डन कलर नजर आता है वो आंखों में चुभ रहा है। फोन काफी स्लिपरी है तो इससे फोन को बिना कवर के इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है। फोन काफी बल्कि लगा। फोन के राइट साइड में ही पावर बटन और वॉल्यूम बटन मील जाता है। वहीं, नीचे की तरफ सिम ट्रे और यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन का डिजाइन कुल मिलाकर कहा तो ठीक-ठाक लग रहा है। इसमें ऊपर की तरफ हेडफोन जैक दिया गया है जो आपको पसंद आ सकता है।  इसमें 6.6 इंच का FHD+liquid FFS डिस्प्ले दिया गया है। जीसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज तक है और इसका टच सैंपलिंग रेट 270 हर्ट्ज हे वीडियोज देखने मे व्यूइंग एक्सपीरियंस ठीक-ठाक रहा कहा जाए तो  AMOLED की कमी थोड़ी खल रही है। । इस फोन की डिस्प्ले क्वालिटी बेहतर की जा सकती थी। वहीं, धूप में  ले जाने पर फोन की ब्राइटनेस फुल करनी पड़ती है। कुल मिलाकर फोन की वीडियो क्वालिटी उतनी पसंद नहीं जितनी फोन से उम्मीद की थी। Redmi note 10 pro max review: एक बेहद शानदार 108MP वाला स्मार्टफोन

कैसी है Redmi K50i की परफॉर्मेंस:  इस फोन के प्रोसेसर की बात करे तो फ्लैगशिप मीडियाटेक डायमेंसिटी 8100 प्रोसेसर दिया गया है जो इस फोन को काफी जबरदस्त फास्ट बनाता है।  इस फोन में हमने काफी मल्टीटास्किंग की। प्रोसेसर दमदार होने की वजह से फोन एकदम फास्ट रहा। इससे एक ऐप से दूसरी ऐप पर जाने या जंप करना बेहद ही आसानी से जा सकते हे।  थोड़ी बहुत गेमिंग हो या मल्टीटास्किंग या फिर वेब बब्राउजिंग यह फोन बेहद दमदारफील कराता हे इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है जो फोन की कीमत के हिसाब से काफी सही कही जा सकती है। आप  इसकी रैम को 3 जीबी तक बढ़ाया जा सकते है।

गेमिंग की बात करें तो यह फोन शानदार प्रदर्शन करता हे इसमें  Call Of Duty और Asphalt 9 जैसा खेला। साथ ही फोन का ग्राफिक्स काफी अच्छे रहे। आपको गेमिंग में मजा आएगा। इस दौरान फोन की गेमिंग परफॉर्मेंस में तो कोई कमी नहीं खली। गेमिंग करते समय फोन थोडा हीट हुआ। VIVO X80 Review: एक बेहतरीन केमेरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन

Redmi K50i Review कैमरा :  रेडमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रीअर मे इसका पहला सेंसर 64MP का है। दूसरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया है और तीसरा 2MP का मैक्रो कैमरा मीलता है। फोन की फोटोग्राफी की बात करे तो इसका एक्सपीरियंस भी ठीक रहा। दिन की रोशनी में फोटोज काफी अच्छी आती हैं। प्राइमरी कैमरा से फोटोज काफी डिटेलिंग में आती हैं। कलर्स एकदम सटीक रहेंगे हे और एक क्लियर इमेज मिलेगी।

वहीं, जब बात करें अल्ट्रा वाइड कैमरा की तो इससे भी फोटोज एकदम ठीक आती हैं लेकिन डिटेलिंग की थोड़ी कमी लगेगी। अगर बात करें अगर मैक्रो कैमरा की तो इससे बहुत खास ज्यादा उम्मीद नही की जासकती इससे बहुत खास क्लियर मैक्रो शॉट्स नहीं लिए जा सकते हैं।

जब इसके नाइट मोड पर आए तो रात की रोशनी में ली गई फोटोज बहुत अच्छे रिजल्ट नहीं देती हैं। अगर रात में लाइटनिंग अच्छी हो तो आपको फोटोज क्लियर मिल जाएंगी लेकिन साथ ही फोटो पिक्सलेट भी हो सकती है। वहीं, अगर अंधेरे मे फोटोज कैप्चर करे तो काफी डार्क आती हे।

फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन से सेल्फीज दीन के समय मे अच्छी ली जा सकती हैं। रात के समय आपको अच्छी सेल्फी लेनी हो तो आपको लाइटनिंग भी अच्छी चाहिए होगी। कुल मिलाकर  कहा जाए तो फोन का कैमरा ठीक-ठाक फोटोज लेता है। Vivo v23 5G एक बेहद ही लाजवाब कलर चेंजिंग फीचर वाला स्मार्टफोन सीफॅ 29,990

बैटरी : आप को इस फोन में 5080mAh की बैटरी दी गई है जो 67W टर्बो चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन की बैटरी हे जिसने सबसे ज्यादा खुश किया है।  फोन 1 दिन तक आराम से साथ निभा सकता  है। इस दौरान आप इसमे वीडियो देखना, गेमिंग करना और दिन भर के जरूरी काम कर सकते हैं।  फोन को फुल चार्ज होने में करीब 50 से 55 मिनट तक का समय लगता है। फोन की बैटरी चार्ज होने का समय मुझे थोड़ा ज्यादा हे  लेकिन ड्यूरेबिलिटी के मामले में ये फोन काफी बढ़िया रहा।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।