आ रहे हे सेमसंग के दो धाकड फोन Galaxy A34 5G, Galaxy A54 कीमत आइ सामने

Published by atharv on

सैमसंग अपनी गैलेक्सी ए सीरीज के दो नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा हें, जिसमें Samsung Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G शामिल हैं। जीसे कुछ दिन पहले ही एक सर्टिफिकेशन साइट पर Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को देखा गया था और अब यह भी खबर है कि Samsung Galaxy A34 और Galaxy A54 को मार्च मै लॉन्च किया जाएगा।

Galaxy A34 5G, Galaxy A54

एक टिप्स्टर के मुताबिक Galaxy A34 5G और Galaxy A54 को 15 मार्च को लॉन्च होंगे। इनमें से Galaxy A34 को मीडियाटेक Dimensity 1080 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा और इसमें 6 जीबी रैम मिलेगी।

वहीं Galaxy A54 को लेकर खबर है कि इसे Samsung के Exynos 1380 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ पेश कीया जा सकता है। जबकी फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित One UI 5.0 होगा। वहीं एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक सेमसंग Galaxy A34 और Galaxy A54 5G दोनो को एक ही कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़े 10000 रुपये से कम कीमत वाला दमदार फोन! मीलता हे शानदार कैमरा देखे Infinix Note 12i Review मे

इतनी होगी सैमसंग के इन स्मार्टफोन्स की कीमत

सैमसंग के Galaxy A34 और Samsung Galaxy A54 की प्राइस को लेकर भी रिपोर्ट सामने आई है। जीसमे सेमसंग Galaxy A34 की शुरुआती मॉडल की कीमत 410 यूरो यानी करीबन 36,200 रुपये हो सकती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 470 यूरो यानी करीबन 43,300 रुपये की हो सकती है। जबकी Galaxy A54 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की शुरुआती कीमत 530 यूरो यानी लगभग 46,800 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़े Samsung Galaxy S23 Ultra आज तक का सबसे पावरफुल फोन

Samsung Galaxy S22 Deal गजब की ऑफर, 40000 सस्ता मील रहा फोन

Vivo V27 Pro : 50MP का फ्रंट कैमरा, डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।