Samsung Galaxy A53 5G Review परफॉर्मेंस ओर कैमरा का दमदार मिडरेंज स्मार्टफोन
Samsung Galaxy A53 5G Review: इस फोन के फीचर्स अच्छे हैं, फोन की परफॉर्मेंस कैसी हे साथ ही इसका कैमरा केसा हे यह सब की हम आपको अपने रिव्यू मे बताएंगे तो चलिए जानते हैं कि Samsung Galaxy A53 5G की परफॉर्मेंस ओर इसकी एक्सपेरियंस आपके साथ शेयर करते हे।
कुछ समय पहले ही मार्केट में Samsung ने अपना Galaxy A53 5G फोनको लॉन्च किया गया है। वैसे तो A सीरीज के फोन फीचर्स अच्छे हैं तो क्या इसकी भी परफॉर्मेंस बढ़िया है और क्या कैमरा जबरदस्त है, कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद हम आपको Samsung Galaxy A53 5G Review इस का रिव्यु लेकर आए हे
Samsung Galaxy A53 5G डिजाइन
फोन के डिजाइन की बात करें तो यह मुजे काफी पसंद आया है। फोन का बैक पैनल मैट फिनिश के साथ आता है। यह फोन स्लिपरी नहीं है लेकिन थोड़ा-सा बल्कि जरूर लगा पर इसको एक हाथ से इस्तेमाल करना मुश्किल नहीं हे इसके एक ही साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स मील जाते हैं। लेकिन सिम ट्रे, चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल नीचे की तरफ दिए गए हैं। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट तो नहीं छपते हैं कुल मिलाकर कहे तो फोन का लुक प्रीमियम और एलीगेंट के साथ शानदार अनुभव हुआ
Samsung Galaxy A53 5G डिस्प्ले
बात करे डिस्प्ले की तो इसमें 6.5 इंच का Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। जो FHD+ Super AMOLED पैनल के साथ आता है। तो यह काफी जबरदस्त रही। फोन में मैंने विडिओ व्यूइंग एक्सपीरियंस काफी शानदार रहा हर एक प्लेटफॉर्म पर वीडियो की क्वालिटी ए-वन लगी। । फोन मे लगी Super AMOLED पैनल को जो इसकी व्यूइंग क्वालिटी को और भी बेहतर बना देता है। इसके अलावा फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जो गेमिंग के लिए भी बेस्ट साबित होता है । जहा इस फोन को धूप में ले जाने पर बब्राइटनेस को ज्यादा करने पर डिस्प्ले देखने में कोई परेशानी नहीं आती है
Samsung Galaxy A53 5G कैमरा
अगर कैमरे की बात करे तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जीसका पहला सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और चौथा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर लहै। फोन का कैमरा भी काफी इम्प्रैसिव रहा अगर आप दिन की रोशनी में फोटो क्लिक करते हैं तो आपको फोटो काफी डिटेलिंग के साथ आती हे । लेकिन फोन का मैक्रो सेंसर मुझे काफी पसंद आया जो काफी डिटेलिंग के साथ ये फोटोज कैप्चर करता है। इसके पोट्रेट सेंसर से भी काफी अच्छे पोट्रेट शॉट्स लिए जा सकते हैं जो काफी क्रिस्प आते हैं।
रात की रोशनी में ली गई फोटोज ठीक-ठाक आती हैं। अगर आप नाइट मोड से फोटोज कैप्चर करते हो तो अच्छे रिजल्ट आते हे।
सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इससे आप अच्छी सेल्फीज ले सकते हो लेकिन इससे ली गई सेल्फीज कुछ खास नही हे फंट फंट केमरा उतना प्रीमियम नही हे।
यह भी पढ़े Oppo A16 5000mAh के साथ 4 केमैरे वाला स्मार्टफोन 13000 के अंदर
Samsung Galaxy A53 5G परफॉर्मेंस
जब भी हम कोई नया फोन को खरीदते हे उस समय फोन मे मल्टीटास्किंग बेहद जरूरी होती है। इसके पोसेसर की बात करे तो फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है उसे 8 जीबी रैम के साथ पेयर किया गया है। फोनमै कई ऐप्स को एक साथ चलाने में और डेली यूजेस के काम करने मे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। इस पर कई ऐप्स को एक साथ चलाने पर फोन हैंग या फिर लैग होने की कोई दिक्कत नहीं दिखाई दी। एक ऐप से दूसरी ऐप में जम्प करना भी ईजी रहा। स्टोरेज की बात करें तो फोन में 128 जीबी की स्टोरेज मील जाती है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ा सकते है। Vivo Y32t launched in India 8GB RAM और 5000mAh बैटरी के साथ
गेमिंग मे इसमें Call of Duty गेम खेला। रिफ्रेश रेट के चलते गेम के ग्राफिक्स बेहद ही शानदार रहे जीससे गेमिंग में भी मुझे काफी मजा आया । हाई गेमिंग के दौरान फोन थोड़ा हैंग जरूर हुआ। गेमिंग समय फोन मे हीटिंग की दिक्कत नहीं आई जीतनी भी देर तक खेली और साथ ही साथ फोन की परफॉर्मेंस भी ड्रॉप नहीं हुई।
लेकिन अगर ओवरऑल कहा जाए तो फोन गेमिंग एक्सपीरियंस ठीक-ठाक रहा लो ग्राफिक्स गेमिंग इससे की जा सकती हे।फोन में एंड्रॉइड 12 दिया गया है जो One UI 4.1 पर आधारित os है। फोन में आपको सभी लेटेस्ट फीचर्स मिल जाएंगे। आप अपने हिसाब से प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स को अनइंस्टॉल कर सकते हो।
Samsung Galaxy A53 5G बैटरी
इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 25W चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। नॉर्मल यूज मे इसकी बैटरी दो दिन तक चल सकती है। लेकिन हैवी यूजेस और गेमिंग मे इसकी बैटरी 1 दिन तक साथ निभाती है। बैटरी के मामले में Samsung का इस फोन ने बिल्कुल भी निराश नही करता हे। यह भी पढ़े Oppo F21s pro series 8GB RAM के साथ 64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Amazon पर उपलब्ध
कीमत की बात करें तो Samsung Galaxy A53 5G के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,499 रुपये से शुरू होती है। वहीं, इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 35,999 रुपये है। फ्रंट केमेरा को न देखे तो Samsung alaxy A53 5G आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है जो इस कीमत पर अन्य स्मार्टफोन्स मौजूद बेस्ट हे। जीसे आप AMAZON से खरीद सकते हो