Samsung Galaxy A73 5G Review: एक दमदार एक्सपीरियंस वाला स्मार्टफोन ?
Samsung Galaxy A73 5G लॉन्च किया है क्या इस फोन के फीचर्स भी ऐसे ही हैं जो यूजर्स को इतनी कीमत में भी फोन खरीदने के लिए आकर्षित कर पाएंगे। तो आप ये जानना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं Samsung Galaxy A73 5G का हमारा रिव्यू।
Samsung Galaxy A73 5G Review: भारतीय मार्केट में Samsung के बहुत अधिक स्मार्टफोन हे और कम्पनी अपनी धाक जमाने के लिए और अपने यूजर्स को कुछ बेहतर देने के लिए कई नए स्मार्टफोन्स को पेश कर रहा है। इसी बीच कंपनी ने Samsung Galaxy A73 5G लॉन्च किया है क्या इस फोन के फीचर्स भी ऐसे ही हैं जो यूजर्स को इतनी कीमत में भी फोन खरीदने के लिए आकर्षित कर पाएंगे। तो आप ये जानना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं Samsung Galaxy A73 5G का हमारा रिव्यू। जीसे हमने कुछ दिन इस्तेमाल कर इसका एक्सपीरियंस कैसा रहा यह ओर साथ ही बजट के हिसाब से फोन केसा रहेगा ये भी जानते हे।
RAM | 8GB RAM and 128GB storage |
Processor | Qualcomm Snapdragon 778G |
Camera | 108MP+12MP+5MP+5MP rear camera 32MP Front Camera |
Display | 6.7 inch super AMOLED plus |
Battery | 5000mAh |
Samsung Galaxy A73 5G Review : डिजाइन और डिस्प्ले
सैमसंग अपने फोन की डिजाइन मे अच्छा प्रदर्शन करता हे जेसे इस के डिजाइन की बात करें तो ये बहुत पसंद आया हे। हमारे पास इसका एवसम मिंट कलर वेरिएंट आया है। देखने में ये फोन काफी क्लासी और डिसेंटसा लगता है। फोन थोड़ा बड़ा हे तो एक हाथ से इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन ठीक है, जब डिजाइन अच्छा मिल रहा है तो इतना तो चल ही जाता है। इसमे पावर और वॉल्यूम बटन्स राइट साइड दिए गए हैं। फोन का रियर कैमरा प्लेसमेंट बेहद शानदार लगा हुआ हे। फोन का बैक पैनल मैट है तो इससे ऊपर फिंगरप्रिंट छपने की कोई परेशानी भी नहीं होती है। प्लास्टिक बैक पैनल होने के बाद भी फोन की बिल्ड क्वालिटी काफी मजबूत है। कुल मिलाकर फोन का डिजाइन काफी अच्छा मीलता है।
बात करें डिस्प्ले की तो फोन में 6.7 इंच का Full HD + super AMOLED plus डिस्प्ले दिया गया है। इससे फोन के डिस्प्ले पर कंपनी ने काम तो किया है। फोन का डिस्प्ले एक्सपीरियंस काफी पसंद आता हे और अच्छा रहा। फोन पर वीडियो बेस्ट देखने मिलता है। साथ ही इसमे क्रिस्टल क्लियर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा कलर्स भी एकदम सटीक रहे। चाहे कोई भी प्लेटफॉर्म हो वीडियो देखने का अनुभव एकदम बढ़िया रहा। वयुईंग मे किसी भी तरह की कोई दिक्कत नजर नहीं आई। अगर आप धूप मे जाते हो तो आप डिस्प्ले को ठीक देखना चाहते हैं तो ब्राइटनेस फुल कर लें। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट मील गया है जो फोन के वीडियो एक्सपीरियंस को और भी बढ़ा देता है। कुल मिलाकर कहा तो डिस्प्ले काफी अच्छी रही। इस मामले मे बहुत खास हे। Vivo T1 44W Review: क्या यह स्मार्टफोन हे व्लॉग के लिए बढीया है ?
Samsung Galaxy A73 5G: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करे तो इसमे ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया हे साथ ही 8 जीबी तक की रैम दी गई है। ऐसा था कि फोन में 12 जीबी तक रैम दी जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फोन की कीमत के हिसाब से देखा जाए तो अगर इतनी रैम दी जाती तो बेहतर रहता। लेकिन फोन में रैम प्लस का फीचर दिया गया है जिसके साथ आप फोन की रैम को 16 जीबी तक बढ़ा जा सकता है। साथ ही फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है जो यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन हे।
फोन में मैंने काफी देर कई ऐप्स का एक साथ इस्तेमाल किया और इस दौरान फोन में किसी भी तरह का कोई हैंग या लैग इश्यू देखने को नहीं मिला। मल्टीटास्किंग के दौरान फोन हीट भी नहीं हुआ। वेसे फोन की परफॉर्मेंस सिर्फ कई ऐप्स का एक साथ इस्तेमाल करने पर ही पता नहीं चलती है लेकिन फोन पर कई घंटों तक बिना किसी परेशानी के काम करने से ही पता चलती है। वेसे आपको ये भी बता दूं कि इस मामले में भी फोन ने काफी अच्छा परफॉर्म दिया। ये फोन हर मॉडरेट इस्तेमाल करने के लिए एक परफेक्ट विकल्प है। इसमें, सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना, ब्राउज करना, वीडियो देखना और गेमिंग भी शामिल है।
अगर गेमिंग की बात करें तो हैवी गेमिंग में ये फोन थोड़ा ठीक-ठाक लगा। मैंने इसमें Star Wars और Battleground India जेसी गेम खेला। फोन की 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ ग्राफिक्स क्वालिटी तो काफी बहुत शानदार थी। OS की बात करें तो इसमें फोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम मील जाता है। इसमें सिस्टम-वाइड डार्क मोड, कस्टमाइजेशन, ऐप लॉक, के साथ डुअल मैसेंजर और एक सिक्योर मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Realme 10 Pro Plus 108MP कैमरा के साथ कर्व्ड डिस्प्ले फोन कम कीमत पर सेल
Samsung Galaxy A73 5G Review :कैमरा
फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का मीलता है। दूसरा लैस 12 मेगापिक्सल, तीसरा 5 मेगापिक्सल और चौथा 5 मेगापिक्सल का है। अगर आप एक फोटोग्राफी लवर हैं तो आपको यह फोन बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाला है। फोन से क्लिक की गई फोटोज काफी डिटेल्ड आती हैं। नॉर्मल मोड से फोटो क्लिक करने में आपको काफी शानदार फोटो मिलती हे। चाहें आप रात में फोटो क्लिक करें या फिर डेलाइट में फोटो मे अच्छी डीटेलीग आती हे।इसके मैक्रो सेंसर की बात करें तो यह काफी इम्प्रेस करता हे। फोन से लिए गए मैक्रो शॉट्स काफी बेहतर आते हैं और जीसके कलर्स काफी अच्छे नजर आएंगे। प्रो मोड में भी फोटो काफी अच्छी आती है। देखा जाए तो दोनों से प्रो मोड और नॉर्मल मोड से ही फोटो क्लिक करने पर आपको एकदम डिटेल्ड फोटोज मिलेंगी। रात के समय मे नाइट फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रिजल्ट्स भी काफी अच्छे आए। लेकिन, थोड़ी नॉयस फोटोज में जरूर दिखाई दी लेकिन उतना तो चलता ही है।इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। जो आप सेल्फी लवर्स हैं तो आपको ये फोन काफी पसंद आएगा। चाहे रात हो या दिन, फोटोज एकदम क्लासिक आएंगी फोन से सेल्फी लेने पर आपको ट्रू कलर्स मिलते है। वहीं, इस फोन की वीडियोग्राफी का एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा रहा। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस स्मार्टफोन का कैमरा एक्सपीरियंस बेहद शानदार रहा
Samsung Galaxy A73 5G: बैटरी
फोन की बैटरी की बात करे तो 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन फास्ट चार्ज होता है। 25W फास्ट चार्जिंग के साथ लेकिन आपको इसके साथ चार्जिंग नही मीलता फोन में फास्ट चार्जिंग उपलब्ध कराई गई है। फोन फास्ट चार्जिंग के बाद भी फोन 1 घंटे से ज्यादा समय में फुल चार्ज होता है।अगर आप फोन का मॉडरेट यूज करते हैं तो फोन की बैटरी दो दिन तक साथ चल सकती है। , हैवी यूजर्स के लिए यह एक दिन से थोड़ी ज्यादा चल सकती है। फोन के वेरिएंट की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट है। फोन की बात करें तो इसके कलर्स काफी रिच हैं। साथ ही बैटरी की ड्यूरेबिलिटी, परफॉर्मेंस, गेमिंग, डिस्प्ले, डिजाइन सबमें यह फोन काफी दमदार है।