Samsung Galaxy buds 2 Pro Review : डिजाइन ओर साउंड हे दमदार
Samsung Galaxy Buds 2 Pro Review: सैमसंग के फ्लैगशिप बड्स Galaxy Buds 2 Pro की भारत में कूछ दीन पहले लॉन्च हुए Galaxy Buds 2 Pro सैमसंग का एक प्रीमियम ईयरबड्स है। Galaxy Buds 2 Pro में 360 डिग्री ऑडियो दिया गया है। और इस बड्स के साथही सैमसंग के इकोसिस्टम का भी सपोर्ट है इससे सैमसंग की किसी भी डिवाइस से इसे आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
यह गैलेक्सी बड्स बडी 24bit hi-fi साउंड क्वॉलिटी के साथ आता है। इस ईयरबड्स के साथ में इंटेलिजेंट ऑडियो न्वाइज कैंसिलेशन भी मिलता इस Samsung Galaxy Buds 2 Pro की कीमत 17,999 है। Galaxy Buds 2 Pro को हमने करीब 25 दिनों तक इस्तेमाल किया है। इसके बाद हम आपके लिए इसके रिव्यू मे जानते हैं कि क्या इस ईयरबड्स इसकी कीमत के हिसाब से ठीक हे कि नही
Galaxy Buds 2 Pro सिनमेटमिक व्यू डायरेक्ट मल्टी चैनल [5.1, 7.1, Dolby Atmos] के साथ है। सैमसंग का यह बड्स हेंड ट्रैकिंग रीस्पॉन्स के साथ भी आता है। इसमें कॉलिंग के लिए बेस्ट तीन माइक्रोफोन मील जाते हैं। Galaxy Buds 2 Pro इसमें ऑटो स्विचिंग का भी स्पेशल ऑप्शन है यानी आप इस Galaxy Buds 2 Pro का टीवी के साथ इस्तेमाल कर रहे हैं और आपके फोन पर कॉल आती है तो आप फोन पर कॉलिंग के लिए स्विच कर सकते हैं और कॉल डिस्कनेक्ट होने के बाद आप फिर से ही टीवी पर स्विच हो सकते हैं।
Galaxy Buds 2 Pro Design
Samsung galaxy buds 2 pro की डिजाइन की बात करे तो इसमे पहले के मुकाबले थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है Galaxy Buds 2 Pro काफी छोटे इयरबड्स है जिसे देखकर लगता है कि यह तो कान से गिर ही जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हे इसकी फिटिंग शानदार है और यह कान से गिरता नहीं है। और आप लंबे समय तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं और आपके कान में दर्द भी नहीं होगा।
इस बड्स का वजन सीफॅ 5.5 ग्राम है Galaxy Buds 2 Pro को आप ग्रेफाइट, व्हाइट और बोरा पर्पल कलर में खरीद सकते है। इन बड्सकी फिटिंग और फिनिशिंग इतनी शानदार है बड्स के ऊपर एक एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग है जीससे इस पर फिंगरप्रिंट नही छपते । केस पर सिलिकॉन कोटिंग दी है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX7 की रेटिंग मिली है।
बड्स को चार्जिंग के लिए टाईप-सी पोर्ट मिलता है साथही इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है। अगर आपके पास कोई वायरलेस पावर चार्जिंग शेयर फोन है तो आप इसे चार्ज कर सकते हैं। चार्जिंग के लिए इसमें इंडिकेटर दिया गया है। ओवरऑल कहा जाए तो Galaxy Buds 2 Pro की डिजाइन काफी शानदार है।
यह भी पढ़े Realme Watch 3 Pro Review : 1.78″ AMOLED Display ब्लूटूथ कॉलिंग और GPS Tracking
Galaxy Buds 2 Pro मे हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो कोडेक का सपोर्ट है। इसके अलावा भी HiFi 24-bit SSC (Samsung Seamless Codec) का भी सपोर्ट दीया है। Galaxy Buds 2 Pro को इस्तेमाल करते ही आपको अलग ही अहसास होगा जेसे आप किसी अलग ही दुनिया में हैं। Noise कैंसिलेशन होने पर इसमे कोई भी बाहरी आवाज सुनाई नहीं देती है। बेस्ट ऑडियो एक्सेपरियंस के लिए इसमें स्पेशल वूफर और ट्वीटर दीया है। Galaxy Buds 2 Pro की आवाज क्रिस्टल क्लियर है और इसमे बास तो शानदार अनुभव देते हे।आप सैमसंग वियरेबल एप मे बास को ऑन या ऑफ करने का फीचर मीलता हे। इसके अलावा एप की मदद से आप एक्विलाइजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Galaxy Buds 2 Pro की आवाज हाइ है लेकिन यह कान से बाहर नहीं आती है। कनेक्टिविटी को लेकर इसमे कोई समस्या नहीं होने वाली है। इस गेलेकसी बड्स को समय-समय पर अपडेट भी मिलता रहता है। Galaxy Buds 2 Pro के साथ आपको बेस्ट ANC एक्सपेरियंस मिलेगा।
Galaxy Buds 2 Pro की ट्यूनिंग भी जबरदस्त है। माइक्रोफोन का एक्सपेरियंस बढ़िया रहा और इसकी टच को लेकर भी कोई दिक्कत नहीं है। बड्स टच रेस्पॉन्स बेस्ट है। बड्स के साथ एक्सेलीरोमीटर, जायरो सेंसर, हॉल सेंसर, प्रोक्सीमिटी सेंसर और वॉयस विकअप यूनिट जैसे सेंसर मिलता है। ब्लूटूथ कोडेक के तौर पर A2DP,AVRCP,HFP मिलते हैं।Galaxy Buds 2 Pro में हैंड्सफ्री Bixby असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलता है। इसकी एप के साथ फाइंड माय बड्स भी मिलता है। साथ एप के जरिए ही आप बड्स की फिटिंग चेक कर सकेंगे।
बड्स के साथ मिलने वाला डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट ऑडियो क्वॉलिटी में जैसे चार चांद लगाता है। बड्स के फास्ट पेयरिंग कमाल का है। केस से निकालते ही बड्स कनेक्ट हो जाता है।
यह भी पढ़े Best phone under 15000 india
Samsung Galaxy Buds 2 Pro Review Battery
की बैटरी की बात करें तो सैमसंग 5 घंटे का ANC के साथ बैटरी लाइफ को लेकर दावा किया है जो कि काफी हद तक सही है। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग भी। Galaxy Buds 2 Pro को चार्जिंग केस बड्स को 2-3 बार फुल चार्ज करने के लिए सक्षम है।
कुल मिलाकर कहें तो इस Galaxy Buds 2 Pro की प्रीमियम कीमत है 17,999 रुपये है फीरभी परफॉरमेंस और ऑडियो क्वॉलिटी के लिहाज से यह कीमत आपको अधिक नहीं लगेगी। अगर 20 हजार रुपये की रेंज में देखा जाए तो Galaxy Buds 2 Pro को बेस्ट ANC ईयरबड्स कहा जा सकता है।