Tecno camon 17 5000mAh बैटरी, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज 64MP 13,999 की कीमत पर
Techno camon 17 अमेजन से 13,999 की कीमत पर खरीद सकते हो। आप को यह स्मार्टफोन No Cost EMI पर भी आप इस फोन को ले सकते हो।
Tecno ने अपने दो नए स्मार्टफोन Camon 17 Pro और Camon 17 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इन स्मार्टफोन में शानदार क्वालिटी वाला कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स भी मिलते है। इसके अलावा यह फोन पंच होल डिस्प्ले फीचर के साथ आते हैं और इसमें पावरफुल प्रोसेसर क्षमता दी गई है। तो आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से
5000mAh बैटरी, 6GB RAM, 128GB स्टोरेज 64MP कैमरा वाले फोन सिर्फ 13,999 की कीमत पर
Tecno Camon 17 Display
कंपनी ने इस फोन में 6.8 inches और 1080 x 2460 Pixels डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। Full HD+ IPS LCD फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। ओर 90hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशीयो 90.5 है। यह फोन अनलॉक होने मे 0.45 seconds लेता है। Poco F4 5G Review: मीड रेंज का शानदार डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन
Tecno camon 17 की specification
फोन में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसे microSD कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। जो 2GHz की स्पीड देता है। यह Android 11 पर चलता है। साथ मे 4G VoLTE Nano SIM mode भी दीया गया है। इस फोन मे आपको माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। साथ ही मे फेश अनलॉक ऑप्शन भी है।
Tecno camon 17 camera
इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 64MP का मेन कैमरा और 2MP-2MP के दो कैमरे लगे हैं। सेल्फी के लिए फोन में ड्यूल फ्लैशलाइट के साथ 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। केमेरे से अल्ट्रा-वाइड-एंगल से फोटो निकाल सकोगे। यह फोन ऐंटी सेक वीडियो स्पेसिफिकेशन पर काम करता है।
Tecno camon 17 Battery
यह स्मार्टफोन में 5000mAh की Lithium Polymer बैटरी दी गई है, जो 18W type C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन तीन कलर frost silver, magnet Black और spruce green ऑप्शन में आता है।
Tecno camon 17 कीमत
इस फोन को आप AMAZON से 13,999 की कीमत पर खरीद सकते हो। आप को यह स्मार्टफोन No Cost EMI पर भी आप इस फोन को ले सकते हो। हालांकि आप camon 17 Pro 16,999 की कीमत पर AMAZON से ले खरीद पाओगे।