Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection: पांचवे दिन धमाकेदार कमाई
होली के मौके पे रीलीज हुई श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार’ के कलेक्शन मे आया जबरदस्त उछाल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहल ही बंपर ओपनिंग करके भारत में 15.73 करोड़ की कमाई की थी चलिए जानते है फिल्म का पांचवे दीन का बोकस ऑफिस कलेक्शन

Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की साथमे पहली रोम कोम फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ होली 2023 वीकेंड पर रिलीज़ हुई थी. प्यार का पंचनामा फैम लव रंजन निर्देशित फिल्म ने पहले ही दिन 15.73 की बंपर ओपनिंग की थी. हालांकि दूसरे ओर तीसरे दिन को कलेक्शन में गिरावट भी आई लेकिन वीकेंड की छुटी को शनिवार और रविवार को फिल्म को देखने सिनेमाघरों में देखने कोफी भीड देखने को मीली इसी के साथ फिल्म की कमाई में भी बढीया उछाल आया. आइए जानते हैं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के पांच वे दीन का बोकस ऑफिस कलेक्शन के आंकडे।
यह भी पढ़े March release movies : अजय देवगन, रणबीर कपूर, मे से बॉक्स ऑफिस पर किसका दिखेगा जलवा
Tu Jhoothi Main Makkaar Review : जाने कैसी है रणबीर और श्रद्धा की रोम-कॉम
इतना रहा ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के पांचवें दिन का बोकस ऑफिस कलेक्शन
Tu Jhoothi Main Makkaar Box Office Collection Day 5 :‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा की केमिस्ट्री दर्शकों का भरपुर मनोरंजन कर रही है. जीससे इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पांस मिल रहा है, फिल्म के बोकस ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 2023 की दुसरी बडी ओपनिंग वाली है इसने रिलीज के पहले ही दिन 15.73 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की है. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 10.34 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया. वहीं रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ने शुक्रवार यानी तीसरे दिन 10.51 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. वहीं ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के शनिवार के कलेक्शन मे जबरदस्त उछाल लेते हुए 16.57 करोड़ रुपए का कलेक्शन कीया.
पांचवें दिन रविवार को जबरदस्त उछाल के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने 17.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. इसी के साथ 5 दीनमे फिल्म का कुल कलेक्शन 70.66 करोड़ रुपये हो गया है. ओर यह जल्द ही 100 करोड़ रुपए कमा सकती है।