240W फास्ट चार्जिंग के साथ सीफॅ 10 मीनीट मे 100 % चार्ज होने वाला Realme GT 3 होगा लॉन्च

Published by atharv on

Realme 28 फरवरी को Mobile World Congress (2023) में अपना सबसे पावरफुल स्मार्टफोन पेश करने वाला है, इसके टीजर में फोन के डिजाइन को भी दिखाया गया है. Realme GT 3  के ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी अपने 240W वायर्ड चार्जिंग स्पीड को टेस्ट कर रहा है. फोन दिखने में बिल्कुल ही GT Neo 5 जैसा दिख रहा है, जिसको हालही मे चीन में लॉन्च किया गया था. 

Realme GT 3 240W Fast charging launch

रीअलमी का नये स्मार्टफोन Realme GT 3 की ग्लोबली लॉन्च का ऐलान हो गया है। इस फोन को 28 फरवरी की मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया जाएगा। Realme का यह स्मार्टफोन 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 10 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकेगा। फोन 0 से 20 पर्सेंट तक चार्ज होने मे सीफॅ 80 सेकेंड में हो जाता है। वहीं 50 पर्सेंट चार्ज होने में मात्र 4 मिनट लगता है। कीमत की बात करे तो रिपोर्ट के मुताबिक रीअलमी जी टी 3 स्मार्टफोन को 30 हजार रुपये के प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़े Vivo y100 price कलर चेंजिंग बैक पैनल के साथ धांसू फोन हुआ लॉन्च

वीडीयो मै रीअलमी GT 3 के डिजाइन को दिखाया गया है. उसमें एक ग्रे बॉडी, ट्रिपल रियर कैमरों के लिए पीछे की तरफ दो बड़े कटआउट और सेल्फी कैमरे के लिए  अलाइंड पंच होल के साथ डिस्प्ले दिख रहा है.

Realme GT 3 के स्पेसिफिकेशन्स ( संभावित)

रीअलमी GT 3 में 6.74 इंच AMOLED डिस्पले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट एमोलेड सपोर्ट दिया गया है। फोन 16GB रैम ओर Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 512GB स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 आउट ऑफ द बॉक्स के साथ आता है। Realme GT 3 स्मार्टफोन मे ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP है। इसके अलावा 8MP और 2MP कैमरा दिया गया है। फोन 4500mAh बैटरी और 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़े Fire-Boltt Dagger और Fire-Boltt Stardust IP68 रेटिंग और कॉलिंग फीचर के साथ भारत में लॉन्च


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।