OnePlus 10T 5G Review: क्या यह हे दमदार गेमिंग स्मार्टफोन ?

Published by atharv on

OnePlus 10T 5G Review: oneplus  नेइस फोन को बेहद ही दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। इस फोन को कुछ समय तक इस्तेमाल करनेकेबाद। OnePlus 10T 5G काएक्सपीरियंस कैसा रहायह आपको अपने रिव्यू में जानेंगे।

OnePlus कंपनी अपने यूजर्स के लिए  एक से बढ़कर एक नया फोन लाती ही रहती है। ओर हर फोन में कुछ नया और कुछ दमदार देने की कोशिश भी कंपनी करती रहती है। इसी लाइन मे OnePlus 10T 5G को लॉन्च किया गया है। कमपनी ने इस फोन को बेहद ही दमदार फीचर्स के साथ पेश किया है। कुछ समय इस्तेमाल करने के बाद हमारा एक्सपीरियंस कैसा रहा इसके लिए OnePlus 10T 5G Review लेकर आए हे।

OnePlus 10T 5G Review
RAM12GB RAM and 256GB storage
ProcessorSnapdragon 8+ Gen 1
Camera50MP+8MP+2MP Rear camera
16MP Front Front
Display6.7 inch Fluid AMOLED
Battery4800mAh with 150W SUPERVOOC charger

OnePlus 10T 5G Review डिजाइन और डिस्प्ले:

OnePlus का यह स्मार्टफोन आकर्षक कलर वेरिएंट मे आता हे अगर आप ब्लैक, ब्लू और व्हाइट से बोर हो चुके हैं तो ये फोन आपको बेहद ही पसंद आएगा। हमारे पास इस फोन का जेड ग्रीन कलर आया है जो देखने में बेहद ही क्लासी और  डिसेंट है। लेकिन हां, यह फोन काफी स्लिपरी है तो सलाह तो यही है कि फोन को हमेशा कवर के साथ रखने की जरूरत महसूस होगी । अच्छी बात यह है कि फोन के साथ जो कवर मीलता है वो भी लगभग इसी कलर का है तो इससे फोन का एलीगेंट लुक भी बिल्कुल खराब नहीं होगा। एक और कमी है इसमें। इस फोनही एक बात के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट छप जाते हैं जिसे हटाना इरीटेटिंग हो जाता हे ।

 बात करे इसके डिस्प्ले की तो इसमे 6.7 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जीसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही पिक्सल रेजोल्यूशन 2412 x 1080 है। इसका टच रिस्पॉन्स रेट 360Hz है। इसकी डिस्प्ले क्वालिटी एकदम जबरदस्त मीलती है। आपको वीडियो व्यूइंग क्वालिटी ए-वन मिलेगी। फोन से किसी भी प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखना किसी शानदार अनुभव से कम नहीं हे। कलर्स एकदम सटीक और डिटेलिंग भी बढ़िया रही  । इसका सारा श्रेय फोन के Fluid AMOLED पैनल और 120Hz रिफ्रेश रेट को जाता है। डिस्प्ले के मामले में इस फोन से किसी भी तरह की शिकायत दिखने को नही मीलती।

यह भी पढ़े Moto X40 price in India 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा वाला स्मार्टफोन

OnePlus 10T 5G Review परफॉर्मेंस: 

सबसे पहले अगर बात करते हैं प्रोसेसर की। तो इसमें Qualcomm Snapdragon® 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह एक लेटेस्ट और दमदार प्रोसेसर है। इइसके साथ फोनमे 16 जीबी तक की रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। हमारे पास जो वेरिएंट है वो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। वैसे कहे तो 12 जीबी रैम भी काफी है फिर भी  इसमें 7 जीबी तक की रैम बढ़ाई जा सकती है। जीससे इस फोन की रैम को  19 जीबी तक किया जा सकता है। जब बात मल्टीटास्किंग की करें तो फोन में चाहें कितना भी हैवी और मल्टीटास्किंग के काम क्यों न किया जाए, फोन किसी भी प्वाइंट पर आकर हैंग का इश्यू नहीं होता फोन मे बहुत गेमिंग और मल्टीटास्किंग की इस दौरान फोन की परफॉर्मेंस एकदम दमदार रही।
फोन के सॉफ्टवेयर की करें तो यह OxygenOS पर आधारित Android 12 पर काम करता है। फोन में आपको कई लेटेस्ट फीचर्स मिल जाते हे ।


गेमर्स के लिए फोन बहुत खास रहने वाला हे अगर आपको गेम खेलने का शौक है तो यह फोन आपको बेहद पसंद आ सकता है। फोन में रिफ्रेश रेट 120Hz का है और टच रिस्पॉन्स रेट 360Hz है।  इस फोन में Call Of Duty जैसे गेम खेला। काफी देर तक इस फोन पर गेमिंग की लेकिन फोन में किसी भी तरह का हीट इश्यू या फिर हैंग इश्यू दिखाई नहीं दिया। गेम के ग्राफिक्स एकदम क्रिस्टल क्लियर थे। कलर्स एकदम सटीक थे। आपको साउंड भी ए-वन मिलेगी। गेमिंग में आपको यह फोन किसी तरह की कोई शिकायत नहीं देगा ।

OnePlus 10T 5G Review कैमरा: 

फोन के कैमरे की बात करे तो इसमे  ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी है। बात करे फोटोज की तो दिन की रोशनी में कैप्चर की फोटोज कमाल की आती हैं। हर फोटो का कलर और डिटेलिंग एकदम क्लियर है। आपको फोटो कहीं से भी सैच्यूरेटेड नहीं दिखेगी। इसमें प्रो मोड भी दिया गया है। हालांकि, इससे और प्राइमरी कैमरा से खींची गई फोटोज में बहुत अंतर दिखाई नहीं देता। अगर बात करें इसके अल्ट्रा-वाइड लेंस की तो इससे भी  कैप्चर  की गई फोटोज एकदम क्लियर मिलेंगे। इसमें भी कलर्स सटीक दिखेंगे और डिटेलिंग भी अच्छी रहेगी।

मैक्रो सेंसर की बात करें तो इसके मैक्रो सेंसर से भी अच्छी फोटोज ली जा सकती हैं रात की रोशनी की बात करे तो रात में भी आप अच्छी फोटोज ले सकते हैं लेकिन इन्हें भी जूम इन करने पर पिक्सल थोडे फट जाएंगे।
सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसका फ्रंट कैमरा काफी शानदार है। आप इस फोन से काफी अच्छी सेल्फी ले सकते हैं। अगर आपको सेल्फी लेने का और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने का शौक है तो आपको ये फोन इस मामले में यह बहुत पसंद आ सकता है।

यह भी पढ़े व्हाट्सऐप पर डिलीट हुए मैसेज कैसे पढ़े

OnePlus 10T 5G Review बैटरी :

 फोन की बैटरी की बात करें तो इसमे 4800 एमएएच की है। और कंपनी ने इसके साथ 150W SUPERVOOC चार्जिंग का सपोर्ट दिया है  फोन की चार्जिंग क्षमता की बात करें तो फोन को 0 से 100 फीसद तक करीब 20 मिनट में  ही चार्ज किया जा सकता है। फास्ट चार्जिंग हे तो चार्जिंग क्वालिटी तो बढ़िया रही। लेकिन फोनकी बैटरी भी काफी ड्यूरेबल है। एक बार चार्ज करने के बाद  करीब 1 से सवा दिन तक फोन इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन फोन जैसे ही 15 फीसद बैटरी पर आ जाता है तो उसके बाद बैटरी तेजी से ड्रेन होती है  वो थोड़ा माइनस प्वाइंट लगा

इसका फोन की कीमत की बात करे तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है और इसके 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है। जहाँ 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 55,999 रुपये है। फोन की कीमत थोड़ी ज्यादा लग रही है। फोन की कीमत के हिसाब से अगर आपका बजट इतना है तो यह फोन आपको बेहद पसंद आ सकता है। 


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।