16GB रैम,50MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ OnePlus 11 5G फोन हुआ लॉन्च जाने कीमत

Published by atharv on

OnePlus ने अपने नए फ्लैगशिप सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल के साथ OnePlus 11 5G को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है जो कि इस वक्त मार्केट में एंड्रॉयड फोन्स के लिए सबसे पावरफुल प्रोसेसर है।  

OnePlus 11 5G 16GB रैम फोन

OnePlus 11 5G की कीमत

स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट मे पेश कीया गया हे इसके बेस वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है, जिसकी कीमत करीब 48,000 रुपये रखी गई है। फोन 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल में भी आता है, जिसकी कीमत करीब 53,000 रुपये है। इसके साथ 16GB रैम + 512GB ऑप्शन भी दीया हे जीसकी कीमत लगभग 59,000 रुपये की है। स्मार्टफोन को एंडलेस ब्लैक और इंस्टेंट ब्लू कलर ऑप्शन में पेश कीया है

OnePlus 11 5G को ऑफिशियल तौर पर लॉन्च कर दिया गया है।  OnePlus 11 5G  मे क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर सपोर्ट दीया गया है मार्केट में एंड्रॉयड के लिए इस वक्त सबसे पावरफुल प्रोसेसर है।

OnePlus 11 5G की स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले का पैनल AMOLED LTPO 3.0 है। फोन में 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज ऑप्शन मीलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर है।  OnePlus  के इस स्मार्टफोन के साथ स्टेनलेस स्टील कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जो की पहली बार वनप्लस के किसी फोन में इस तरह का कैमरा सेटअप दीया है, हालांकि इसकी डिजाइन की बात करे तो यह काफी हद तक Vivo X80 Pro से मिलती है।

OnePlus 11 5G का कैमरा 

OnePlus 11 5जी में त्रीपल रियर कैमरा सेटअप हैं जिनमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस Sony IMX890 सेंसर है। दूसरा लेंस 32 मेगापिक्सल का Sony  IMX709 टेलीफोटो पोट्रेट लेंस और 48 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल है। फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ ColorOS 13 मिलेगा। फोन के साथ Hasselblad की ब्रांडिंग की गई है।  

यह भी पढ़े OnePlus 10T 5G Review: क्या यह हे दमदार गेमिंग स्मार्टफोन ?

OnePlus 11 5G की बैटरी 

OnePlus 11 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ फोन में 5000mAh की बैटरी है स्मार्टफोन मे वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP68 की रेटिंग मिली है।

Oneplus ने OnePlus 11 के साथ OnePlus Buds Pro 2 को भी लॉन्च किया है।

OnePlus Buds 2 Pro की स्पेसिफिकेशन 

OnePlus Buds 2 Pro की बात करें तो बड्स को Dynaudio और MelodyBost की साझेदारी में डिजाइन किया गया है। इसमें डुअल ड्राइवर मीला है। बड्स के साथ स्टीरियो ग्रेड का ऑडियो मिलेगी। OnePlus Buds 2 Pro में 11mm और 6mm के दो ड्राइवर दीए गऐ हैं। इसमें क्रिस्टल पॉलिमर डायफ्रॉम है। इसके अलावा इस OnePlus Buds 2 Pro में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन भी है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 LE क सपोर्ट है। OnePlus Buds 2 Pro की बैटरी को लेकर कंपनी का 39 घंटे के बैकअप का दावा है।   

Infinix Zero 20 60 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ 15,999 के अंदर

Smart watches Under 2000 in India 2023


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।