Vivo V25 Pro 5G Review: कलर चेंजिंग डिजाइन के साथ कैमरा परफॉर्मेंस हे शानदार
Vivo V25 Pro 5G Review: वीवो ने स्मार्टफोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। वीवो के इस फोन की कीमत 35,999 रुपये है। फोन में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4830mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन को 8 जीबी रैम सपोर्ट दिया गया है।परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन मै 64 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप मील जाता है। वीवो V25 pro 5G स्मार्टफोन डेइली इस्तेमाल में कैसा है? फोन की डिस्प्ले और डिजाइन के साथ परफॉर्मेंस कैसा है। इसके बारे मे आज के रिव्यू में जानेगे।
डिजाइन
अगर डिजाइन की बात करें, तो Vivo V25 Pro 5G में आपको थोडी Vivo X70 की झलक दिखाई देती हे । हां पर Vivo X70 कलर चेंजिंग पैटर्न के साथ नहीं आता था। लेकिन इस Vivo V25 Pro 5G में प्लोराइट AG ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इस पर UV लाइट पड़ने पर स्मार्टफोन अलग-अलग कलर में नजर आता है, जो स्मार्टफोन डिजाइन में खास नयापन लाने का काम करती हैं।फोन के लुक की बात करे तो यह काफी शानदार और प्रीमियम है। फ्रंट में मैट फिनिश का यूज किया गया है। जिससे फोन के रियर पर उंगलियों के निशान नही छपते हैं। फोनमें कर्व्ड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जिससे फोन का लुक काफी प्रीमियम फील कराता है इसके बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और फ्लैश लाइट सपोर्ट मिल जाता है।
डिस्प्ले
Vivo V25 Pro 5G की डिस्प्ले की बात करे तो फोनमें 6.5 इंच की P-OLEd डिस्प्ले दी गई है, जो बेहद शानदार कलर रिप्रोडक्शन के साथ आती है। फोन मे 3D कर्व्ड डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है। । इसमें 120Hz का एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया जीससे फोन में सटीक नैचुरल कलर्स मिलते हैं साथही गेमिंग और मल्टीटास्किंग के दौरान फोन में लैगींग की समस्या नहीं आती है। फोन में 1300 nits का पीक ब्राइटनेस से फोन ना सिर्फ इनडोर ही नही बल्कि आउटडोर में अच्छे से परफॉर्म करता है। ओर तेज धूप में भी फोन की डिस्प्ले बिल्कुल ब्राइट रहती है। अगर बात करे ओवरऑल डिस्प्ले क्वॉलिटी की तो यह काफी शानदार है। गेमिंग हो या फिर वेब ब्राउंजिंग हो या फिर वीडियो देखना हो इसकी डिस्प्ले शानदार रिजल्ट देती है।Vivo V25 Pro को होल्ड करने पर फोनके बैक पर उंगलियों के निशान नहीं नजर आते हैं। हालांकि फोल काफी स्लिपरी है। इसलिए फोन को कवर के साथ इस्तेमाल करना बेहतर होगा।
यह भी पढ़े how to see deleted WhatsApp messages
कैमरे की बात करे तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 64MP का है जो फोन का हाइलाइट प्वाइंट है। फोन से दिन की रोशनी मे शानदार फोटोन खींची जा सकती है। साथ ही साथ इससे रात में भी उतनी ही शानदार फोटो खींची जा सकती हैं। फोन मे नाइट मोड ऑब्जेक्ट फोकस सपोर्ट के साथ आता है। जीससे आपके बैक में काफी लाइटिंग हैं, तो आपके फेस को हाइलाइट किया जा सकेगा। साथ ही साथ बैकग्राउंट को भी फोकस में रखा जा सकेगा। इसके नाइट मोड में भी काफी ब्राइट फोटो और अचछी वीडियो को कैप्चर किया जा सकेगा। फोन का सुपर माइक्रो कैमरा काफी अच्छे से काम करता है। इसकी मदद से कई शानदार फोटो क्लिक की जा सकती है। फोन से कमाल की फोटो क्लिक की जा सकते हे। इस दौरान फोटो के टेक्स्चर, कलर और एज काफी स्मूथ और एक्यूरेट रहते हैं। फोन से ली गई फोटो ओवर एक्सपोज नहीं होती है। फोन में 10x तक जूमीग दिया गया है, फोन में कई सारे प्रीसेट मोड मिलते हे जैसे की नाइट, फोटो, पोर्टेट, लाइव फोट, स्लो मोशन, ओर Vlog-Lapse दिए गए हैं। बात की जाए वीडियो रेकोडीग की तो इससे 60pfs पर 4k वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। सुपर नाइट मोड में भी अधिकतम 30fps पर 1080P वीडियो कैप्चर कर पाएंगे। साथ ही फोन HDR वीडियो स्टैबिलाइेजशन मोड भी मील जाता है।
यह भी पढ़े Realme 9i 5G Review : आकर्षक डिजाइन वाला 50MP Camera And 5000mAh Battery वाला स्मार्टफोन
Vivo V25 Pro 5G परफॉर्मेंस
प्रोसेसर की बात करे तो फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1300 का इस्तेमाल किया गया है। फोनमे 12 जीबी रैम के वेरिएंट से यूजर्स को किसी तरह की समस्या नहीं होती है। इस दौरान इसमे वर्चुअल रैम सपोर्ट की जरूरत महसूस नही हुई। मल्टी-टास्किंग के दौरान ओर गेमिंग के दौरान भी इस स्मार्टफोन का एक्सपीरिएंस अच्छा रहा। गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग ओर लैगींग का इश्यू बीलकुल भी देखने को नही मिला। कुल मिलाकर कहे तो डेइली परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन काफी अच्छा रहा।हालांकि फोन में ड्यूल स्पीकर नहीं दिया जीसकी कमी खलती है। Vivo को इस 40,000 रुपये वाले प्राइस रेज वाले स्मार्टफोन में ड्यूल स्पीकर का सपोर्ट देना चाहिए था। ड्यूल स्पीकर ना होने की वजह से फोन का स्पीकर लाउड नहीं है ऐसा कुछ नही हे । कॉलिंग के दौरान फोन में किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट दिया गया है। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर काफी फास्ट है। फोन को लॉक और अनलॉक करने मे लैग देखने को नहीं मिलता है। फोनमे एंड्रॉइड 12 बेस्ड FunTouch OS सपोर्ट है। हालांकि फोन में कई सारे प्री-इंस्टॉल ऐप्स मिलेंगे, जिसे जरूरत न होने पर अनइंस्टॉल करके हटाया जा सकेगा।
यह भी पढ़े How to get verify Facebook blue tick
Vivo V25 Pro 5G Review बैटरी
फोनमें 4,830mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। जो 66W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। सिंगल चार्ज में फोन को 24 घंटे तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन की बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब एक घंटे का वक्त लगता है। फोन की बैटरी लाइफ आपके फोन इस्तेमाल पर भी निर्भर करती है। अगर इसमे आपने ज्यादा गेमिंग या फिर मल्टीटास्किंग करते हो तो हो सकता है कि फोन की बैटरी जल्द ही कम हो जाए।
Vivo V25 pro जो कलर चेंजिंग डिजाइन में आने वाला एक शानदार कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है स्मार्टफोन डिजाइन के मामले में एकरूपता को समाप्त करने का काम करता है। फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ परफॉर्मेंस के मामले में भी फोन बेहद शानदार है। कुल मिलाकर कहा जाए तो यह एक ऑल राउंडर स्मार्टफोन है, जो इसकी कीमत के लिहाज से अच्छा एक्सपीरियंस देता हे।