Zebronics Zeb Yoga N3 Review : कम कीमत पर शानदार नैकबैंड

Published by atharv on

अगर आप 1,000 रुपये से कम में एक बेहतरीन साउंड वाला नैकबैंड खरीदना चाहते हैं तो हम पिछले कुछ समय से इस्तेमाल कर रहे Zeb Yoga N3 की साउंड क्वालिटी कैसी है और यह कीमत के हिसाब से क्या यह एक बेहतर विकल्प रहेगा, ये हम आपको आज हम आपके लिए Zebronics Zeb Yoga N3 Review मे बताएंगे।

Zebronics Zeb Yoga N3 Review in hindi

Zebronics Zeb Yoga N3 Review: डिजाइन

जेब योगा N3 के डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन काफी हद तक पीछले Zeb Yoga N2 की तरह ही है। कंपनी ने इसमे बहुत ज्यादा बदलाव तो नहीं किया है। हां, इसमे प्लास्टिक क्वालिटी को बेहतर किया गया है। साइड मे Zebronics की ब्रांडिग मील जाती है। साथ ही तीन बटन्स दिए गए हैं जिसमें पावर बटन और वॉल्यूम अप-डाउन बटन दीऐ गऐ हैं। इसमे मैग्नेटिक और मैटेलिक ईयरपीस हैं।

Zebronics Zeb Yoga N3: कंफर्टेबल कितने हैं

बहुत से लोग ईयरफोन्स का इस्तेमाल ज्यादातर एक्सरसारज करते समय, रनिंग करते या जिम में करते हैं। ऐसे में इस के लिए कंफर्टेबल ईयरफोन की बहुत ही ज्यादा जरूरत होती है। इस मामले में यह काफी अच्छे लगे। इन्हे कान में लगाने के बाद ये फिक्स हो जाते हैं और इधर-उधर नहीं जाते हैं। तो आसानी से कान मे से नहीं निकलेंगे।

Zebronics Zeb Yoga N3: कनेक्टिविटी कैसी है

कनेक्टीवी के मामले में मुझे ये ईयरफोन्स काफी पसंद आए। इसमें ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। ओर एक बार इस ईयरफोन्स को फोन से कनेक्ट करने के बाद आपको दोबारा इसे कनेक्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह अपने आप ही कनेक्ट हो जाते हैं। लेकीन जब ज्यादा देर तक ईयरफोन का इस्तेमाल न किया जाए तो इसे आपको एक बार इसकी पावर ऑन करनी पड़ती है और इसके बाद ये कनेक्ट हो जाते हैं।

यह भी पढ़े Bluetooth Earphone under 1000

Zebronics Zeb Yoga N3: साउंड क्वालिटी कैसी है

साउंड क्वालिटी की बात करें तो अगर आप स्लो गानें सुनते हैं तो आपको इसकी साउंड ठीक सुनाई देगी। लेकीन जब गाना फुल वॉल्यूम पर चल रहा हो तो इसकी साउंड बाहर आती है जीससे दूसरा व्यक्ति ये बता सकता है कि आप कौन-सा गाना सुन रहे हैं। इस पर हाई वॉल्यूम मे गाना सुनने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा नहीं रहा है। बहुत अच्छी क्लैरिटी नहीं आती है। ओर कान में आवाज चुभती है जिससे गाने का अनुभव खराब हो सकता है। साउंड के मामले में भी ये ठीक लगे।

Zebronics Zeb Yoga N3: बैटरी लाइफ कैसी है

अगर ईयरफोन्स की बैटरी अच्छी हो तो क्या ही कहने। इसका बैटरी बैकअप कमाल का है।  इसे पाच से छे दीन से भी ज्यादा एवरेज स्तर पर इस्तेमाल किया है और मुझे इसको एक बार भी इसकी बैटरी चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ी। हालांकि, अगर पूरे दिन इसका इस्तेमाल करते तो शायद इस दौरान इसे एक बार इसे चार्ज करने की जरूरत पड़ सकती थी।

अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें प्लस और माइनस का बटन दिया गया है जीससे आप कॉल को रिजेक्ट और आंसर भी कर सकते हैं।  साथ ही इसमें वॉयस अस्सिटेंट सपोर्ट भी मिल जाता है। यह नेकबैंड स्पलैश प्रूफ है तो जिम या एक्सरसाइज करते समय पसीने से यह खराब नहीं होंगे। साथ ही यह हल्के-फुल्के पानी से भी यह खराब नहीं होगा। 

यह भी पढ़े Vivo Y16 साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन 12000 की कीमत पर

कीमत के हिसाब से कहे तो इसकी परफॉर्मेंस ठीक-ठाक है। इसकी कीमत 899 रुपये है। अगर आप 1000 के अंदर की कीमत में नैकबैंड सर्च कर रहे हैं तो आप इसे अपनी बकट लिस्ट में रख सकते हैं। साथ ही कई अन्य विकल्प भी आपको इसी रेंज में मिल जाएंगे तो आप उस को भी चेक कर सकते हो


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।