Realme narzo 50 5G Review एक 5जी बजट स्मार्टफोन ?

Published by atharv on

Realme narzo 50 5G Review एक बेहद ही लाजवाब डिजाइन और पोसेसर के साथ आने वाला स्मार्टफोन हे जिसकी कीमत 15000 से शुरू होती हे। इस फोन के वेरिएंट्स की बात करे तो 4जीबी और 64जीबी स्टोरेज एक 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज ओर तीसरा 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मे मौजूद हे।

अगर आप एक नया फ्यूचर रेडी फोन खरीदना चाहते हैं जो 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता हो और आपके लिए 15 से लेके 20 हजार तक के बजट में भी फिट हो सके ? तो हाल ही मार्केट में लॉन्च हुआ उस Realme का Narzo 50 5G Review फोन का हम आपके लिए आज बहुत ही डीटेल मे रिव्यू लेकर आए हैं, हमने इस रस्मी के 5जी फोन को कई दिनों तक इस्तेमाल किया हे  और डेली यूज में ये फोन कैसा रहा, यानी इसकी खूबियां और कमियां क्या रही इस के लिए हम इसका रिव्यू लेकर आए हे।

RAM6GB RAM and 128GB storage
processorMediaTek Dimensity 810 octa-core
camera48MP +2MP rear camera
8MP Front Camera
Display6.6 inches full-HD+LCD
Battery5000mAh
Charger33W Fast Charging
Realme narzo 50 5G

Realme Narzo 50 5G Design
जब भी हम कोई स्मार्टफोन खरीदते हे तो सबसे पहले उस की डिजाइन हमे आकर्षित करती हे।इस मिड-रेंज स्मार्टफोन के डिजाइन की बात करें तो फोन का बैक पैनल काफी इम्प्रेसीव ओर  स्टाइलिश नजर आ रहा है। इस के फ्रंट पैनल पर किनारों पर तो पतले बैजेल्स हैं लेकिन फोन का चिन और पुराने जमाने का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच जिसमें सेल्फी कैमरा को जगह मिली है वो हमे निराश करता हे।

साथ ही इस फोन के फ्रंट में होल-पंच डिजाइन मिलता और फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो थोड़ा और कम रखते हुए फोन का चिन थोड़ा पतला रखा जा सकता था । हाथों में यह फोन की ग्रिप काफी अच्छी रहती है और फोन का बैक पैनल काफी बढ़िया या कह लीजिए काफी अट्रैक्टीव लग  रहा है, फोन के बैक पैनल पर पकड ने पर उंगलियों के निशान नजर आते हैं।

फोन का कैमरा मॉड्यूल थोड़ा बहुत उभरा हुआ है, ऐसे में हम आपको फोन के साथ मिलने वाले कवर को लगाकर रखने की सलाह देंगे। ऐसे मे फोन गिरने पर कैमरा मॉड्यूल टूट नहीं सकता है लेकिन टूटने का खतरा जरूर कम हो जाता है। कुल मिलाकर इस  फोन का डिजाइन का काफी पसंद  आने वाला हे। Motorola g72 Review : बेहतरीन डिस्प्ले, डिजाइन के साथ 108 मेगापिक्सल का ट्रिपल रीअर कैमरा

Realme Narzo 50 5G Display Narzo 50 5G फोन में 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जो 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है, लेकिन अगर आप चाहते हैं  की फोन की  बैटरी खपत कम हो तो फोन के सेटिंग्स में जाकर 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट या फिर आप  ऑटो सिलेक्ट ऑप्शन चुन सकते हैं। ऑटो सिलेक्ट ऑप्शन तो आप लोगों की हम जानकारी के लिए बता दें कि ये ऑप्शन खुद-ब-खुद आपके लिए बेस्ट रिफ्रेश रेट को चुनता है। अगर स्मूद ऑपरेशन चाहिए तो आप 90 हर्ट् रिफ्रेश रेट वाले ऑप्शन को ही चुने।

यह फोन 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है जिस वजह से रिव्यू के लिए गेमिंग खेलते वक्त हमें टच सेंसटेविटी को लेकर कोई इशू नहीं हुआ। इसके अलावा ये फोन आपको 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगा, अगर बात करें आउटोडोर लैजेबिलिटी की तो 50 प्रतिशत ब्राइटनेस पर सूरज की रोशनी में फोन की स्क्रीन पर कंटेंट पढ़ने में मुश्किल जरूर हुई लेकिन ब्राइटनेस लेवल को बढ़ाने पर ये दिक्कत दूर की जा सकती है। फोन की स्क्रीन पर कलर्स अच्छे से नजर आते हैं और जहां तक बात रही फोन के व्यूइंग एक्सपीरियंस की तो हमने रिव्यू के दौरान हमने Amazon Prime Video पर वेब-सीरीज और मूवीज देखी और हमारा फोन के साथ का व्यूइंग एक्सपीरियंस बेहद अच्छा रहा। कुल मिलाकर फोन की स्क्रीन या कह लीजिए डिस्प्ले निराश  करने वाली नही हे ।

Realme Narzo 50 5G Performance फोन मे स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए  मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, वैसे तो इस फोन के तीन वेरिएंट्स हैं, 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज, दूसरा 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और तीसरा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाला। हमारे पास फोन का 6 जीबी रैम वेरिएंट वाला फोन हे  और एक बात जो मुझे यहां पसंद आई वो यह है कि इस फोन में 5 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है।

आपके फोन की खाली पड़ी स्टोरेज का इस्तेमाल करके आपको फोन की रैम बढ़ाने में मदद करता है, हमारे पास मौजूद वेरिएंट मे 5 जीबी तक रैम को बढ़ा सकता है, यानी आप 6 जीबी रैम को 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट की मदद से 11 जीबी तक ले जाया सकता है।

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आने वाला ये फोन दिनभर के सभी टास्क अच्छे से हैंडल कर लेता है, फिर चाहे गेमिंग बात हो या फिर हैवी मल्टीटास्किंग की। फोन का रिव्यू करते वक्त बैकग्राउंड में हमने एक-साथ कइ ऐप्स को ओपन करके देखा और एक से दूसरे ऐप के बीच मल्टीटास्किंग करने का ट्र्राई किया और यहां हम आपको बता दें कि फोन मे कभी भी हैंग नही हुआ Realme 10 Pro plus 5G Review रीअलमी का ऑलराउंडर ?

Realme Narzo 50 5G Battery
यह फोन मे 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है, बैटरी लाइफ को चेकिंग करने के लिए हमने फोन में कॉलिंग, नेविगेशन, गेमिंग, सोशल मीडिया ऐप्स, कैमरा, ओटीटी ऐप्स पर वेब-सीरीज देखने के साथ-साथ और भी बहुत कुछ किया तो हमने पाया कि सिंगल चार्ज के बाद फोन की बैटरी बिल्कुल भी निराश नहीं करती और अच्छी  चलती है।

जहां स्मार्टफोन 33 वॉट का फास्ट चार्ज सपोर्ट बैटरी को 1.30 घंटे में फुल चार्ज कर देता है, ओर ये काफी अच्छा था। 5000 एमएएच की बड़ी क्षमता वाली बैटरी फास्ट चार्ज सपोर्ट की मदद से सिर्फ 1.30 घंटे में ही चार्ज हो गई। कुल मिलाकर फोन की बैटरी और फास्ट चार्ज सपोर्ट दोनों ने ही बढ़िया काम किया और हमने  निराश नहीं करता Vivo v23 5G एक बेहद ही लाजवाब कलर चेंजिंग फीचर वाला स्मार्टफोन सीफॅ 29,990

Realme Narzo 50 5G Review Camera

15,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारे गए इस फोन में हमे एक कमी ये खली कि कीमत अच्छी खासी और फिर भी फोन के बैक पैनलमे डुअल रियर कैमरा सेटअप। फोन के केमरा के रिवयू दौरान दिन के समय में कैप्चर किए गए  शॉट्स में कलर्स और डायनामिक रेंज अच्छे से कैप्चर हुई और साथ ही हमें दिन के समय कैप्चर हुअ शॉट्स में डीटेल की कमी नहीं खली।

जब हमने रात के समय शूट करना शुरू किया तो जहां लाइट पर्याप्त मात्रा में थी वहां तो फोन ठीक-ठाक फोटोज कैप्चर कर लेता है लेकिन जहां लाइट कम थी वहां हमने फोन के कैमरा मे  दिए गए नाइट मोड का इस्तेमाल किया। इस मोड का इस्तेमाल करने पर फोटो में ब्राइटनेस तो जरूर बढ़ी लेकिन डीटेल और कलर्स सही से कैप्चर नहीं हो पाए और साथ ही रात के समय फोन को फोकस लॉक करने में थोड़ी मुश्किल पड़ी।
दिन के समय फोन के फ्रंट में दिए गए फंट केमरा सेल्फी लवर्स के लिए दिया 8 मेगापिक्सल का सेंसर अच्छी फोटोज कैप्चर करता है जिसमें कलर्स, स्किन टोन और डीटेल्स सही से कैप्चर होते हैं लेकिन वहीं रात के समय में फोटो क्वालिटी थोड़ी बेहतर हो सकती थी। कुल मिलाकर फोन के काफी हद तक अच्छा रहा।


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।