Best earphones under 200 rupees in India

Published by atharv on

अगर आप भी 200 रुपए के अंदर मे मिलने वाले इयरफोन ढूंढ रहे हे आपको भी लेना है कम कीमत में इयरफोन तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं 200 रुपये से भी कम कीमत में मिलने वाले कुछ अच्छे ओर सस्ते इयरफोन। हम आपको यह भी बतायेंगे कि आप इनको कहा से खरीद सकते हो।

Best earphones under 200: यहा हम 200 से कम कीमत पर मिलने वाले कुछ बेहतरीन ईयरफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जो इस 200 रुपए की रेंज में अच्छी क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसमे इयरफोनकी साउंड क्वालिटी, बिल्ड क्वालिटी, माइक्रोफोन जेसे फीचर्स है। 200 की रैजमे वायर्ड प्रकार के ईयरफोन मिलते हैं ।आजकल भले ही मार्केट मे इयरबड्स और नैकबैंड का जमाना है लेकिन इयरफोन का महत्त्व आज भी बरक़रार है। इन इयरबड्स और नैकबैंड बैटरी पर चलते हैं इसलिए इनकी बैटरी ख़त्म होने पर उन्हें फिर से चार्ज करना पड़ता है लेकिन आप इयरफोन को बिना चार्ज किये जितना मर्जी चाहें उतना यूज कर गाना सुन सकते हैं। तो हम आपके लिए लाए हे कुछ शानदार इयरफोन जो Best earphones under 200 रुपए की कीमत के अंदर उपलब्ध है। 

Zebronics Zeb-Bro earphone

Zebronics earphone 200

इस इयरफोन की बात करे तो इसमें 3.5 mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसमें 10 mm के ड्राइवर्स मोजुथ हैं। फोन पर बात करने के लिए इसमें माइक भी मील जाता है। इसे मोबाइल और टैबलेट दोनों के साथ लगाया जा सकता है। इसकी MRP 399 रुपये की है लेकिन अमेज़न पर यह 149 रुपये की कीमत में मिल रहा है। यह काले, नीले, हरे, लाल और सफ़ेद रंगों में उपलब्ध हैं।

कोल फंक्शन

इनबिल्ट माइक्रोफोन

PTron Pride Lite HBE

PTron के इयरफोन 200 मे
Best earphones under 200

PTron के इस इयरफोन की बात करे तो यह मेटलीक डिजाइन के साथ आते है। इसमे 10mm का ड्राइवर दीया हे जो अच्छे साउंड एक्सपीरियंस के साथ आता हे इसमे नोइस केसलेशन के साथ इनबिल्ट माइक दीया गया है जीससे कॉलिंग के दौरान भी कोई दिक्कत नही आती इसमे 3.5 mm का यूनिवर्सल ऑडियो जैक दीया है। यह 1.2 मीटर की टैंगल फ्री केबल दी गई हे इयरफोन देखने मे भी शानदार हे।

इनबिल्ट माइक

साउंड आइसोलेशन

यह भी देखे Zebronics Zeb Yoga N3 Review : कम कीमत पर शानदार नैकबैंड

Ambrane Stringz 38 

सस्ते इयरफोन

3.5mm के ऑडियो जैक के साथ इसमे हाई बेज के साथ आने वाले इस इयरफोन मे शानदार साउंड क्वॉलिटी मीलती है लाइट वेट के साथ इस इयरफोन की डिजाइन भी यूनिक लुक देती है। इसमे एक यूनिवर्सल बटन मील जाता है जीससे आने वाले कोल को आसानी से रीसीव कर सकते ओर वॉल्यूम बटन मील जाता है साथ ही यह इनबिल्ट माइक के साथ आते है ओर कान मे भी अच्छे से फीट हो जाते है।

वन बटन कंट्रोल

इनबिल्ट माइक्रोफोन

PHILIPS Audio TAE1136

200 मे इयरफोन

इस इयरफोन की बात करे तो इसमे 10mm का ड्राइवर दीया गया हे इयरफोन अच्छी साउंड एक्सपीरियंस के साथ पैसीव नोइस आइसोलेशन मीलता है इसमे इनबिल्ट माइक के साथ डायरेक्ट कोल रीसीव कर सकते हे क्लीयर साउंड क्वालिटी के साथ small, medium,ओर large तीन इयरटीप मीलती हे जीससे आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हो।

लाइट वेट डिज़ाइन

इनबिल्ट माइक्रोफोन

यह भी देखे Best phone under 15000 india

Kratos Thump earphone

दो सो रुपए मे इयरफोन

इस इयरफोन में 3.5 mm का ऑडियो जैक दिया गया है साथ ही इसमें 10 mm के ड्राइवर्स लगे हुए हैं। बात करने के लिए इसमें माइक भी मौजूद है।  कंपनी के अनुसार इसमें पॉवरफुल बास और पैसिव नॉइज़ आईसोलेटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह इयरफोन मे इनलाइन कंट्रोल मील जाता है।

परफेक्ट फीट

इनबिल्ट माइक्रोफोन

Ubon In-Ear Earphone Rapper Series

Best earphones under 200 rs

इस इयरफोन में 3.5 mm का ऑडियो जैक दिया गया है। साथ ही इसमें 10 mm के ड्राइवर्स लगे हुए हैं। इस इयरफोन में म्यूजिक प्ले पॉज बटन भी मौजूद है। इसके साथ ही इसमें माइक भी मौजूद है इससे कोल रीसीव कर सकते हे इसमें केबल 1.2 मीटर लंबी है। यह मोबाइल और टैबलेट ओर लेपटोप के साथ लगाया जा सकता है। अच्छी डिजाइन के साथ यह गेमिंग के लिए शानदार हे।

म्यूजिक प्ले पॉज बटन

इनबिल्ट माइक्रोफोन

यह भी देखे Smart watches Under 2000 in India 2023


atharv

ATHARV एक प्रख्यात टेक गैजेट्स ब्लॉगर हैं, जिनके पास 6 साल का अनुभव है। वह नवीनतम तकनीकी उपकरणों की समीक्षाओं और उनके विश्लेषण में माहिर हैं। उनके पास विभिन्न गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, स्मार्टवॉच और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स का विस्तृत ज्ञान है। वह टेक अपडेट्स और टेक न्यूज की समीक्षा में विशेषज्ञता रखते हैं। उनके पास नवीनतम तकनीकी ट्रेंड्स और टेक न्युज का गहरा ज्ञान है, जिससे वे अपने पाठकों को सही और सटीक जानकारी प्रदान करते हैं। जीससे उन्हें सही तकनीकी उत्पाद चुनने में मदद करना। टेक्नोलॉजी के प्रति उनका जुनून और अनुभव उनके लेखन में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।